Posts

Showing posts from May, 2020

धीरे चल ऐ भीगी हवा - Dheere Chal Ae Bheegi Hawa (Md.Rafi, Boy Friend)

Movie/Album: बॉय फ्रेंड (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी धीरे चल, धीरे चल, ऐ भीगी हवा के मेरे बुलबुल की है नींद जवाँ के कहीं लागे ना किसी की उसे बदनज़र के मीठे सपनों में खोई है वो बेख़बर के धीरे चल... चेहरा कहीं है, ज़ुल्फ़ें कहीं हैं होश कहाँ है भला इस बहार में, इस बहार में कलियों से कह दे, आज ना चिटके चंपाकली है सोयी इंतज़ार में, इंतज़ार में अरे हो, कितनी है दिलकशी छायी है बेख़ुदी हाय मेरी बेबसी के धीरे चल... प्यार का भँवरा कहता है तुझसे ऐसी फ़िज़ा में कोई रागनी न गा रागनी न गा नींद के सागर टूट न जाएँ मेरी क़सम तुझे शोर न मचा शोर न मचा अरे हो बादल बड़े बड़े पहरे पे हैं खड़े दिल भी तो क्या करे के धीरे चल... मौजें रुकी हैं, शाखें झुकी हैं कैसे सुनाए कोई दिल के साज़ को दिल के साज़ को जब वो जगेगी, किस्मत जगेगी फिर मैं कहूँगा मेरे दिल के राज़ को दिल के राज़ को अरे हो आकाश चूम लूँगा बिन पीये झूम लूँगा दिल उसे नज़र दूँगा के धीरे चल...

जुर्म-ए-उल्फ़त पे हमें - Jurm-e-Ulfat Pe Hamein (Lata Mangeshkar, Taj Mahal)

Movie/Album: ताज महल (1963 ) Music By: रोशन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: लता मंगेशकर जुर्म-ए-उल्फ़त पे हमें लोग सज़ा देते हैं कैसे नादान हैं, शोलों को हवा देते हैं कैसे नादान हैं हम से दीवाने कहीं तर्क-ए-वफ़ा करते हैं जान जाए कि रहे, बात निभा देते हैं जान जाए आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तोलें हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं हम मोहब्बत से तख़्त क्या चीज़ है और लाल-ओ-जवाहर क्या है इश्क़ वाले तो ख़ुदाई भी लुटा देते हैं इश्क़ वाले हमने दिल दे भी दिया, एहद-ए-वफ़ा ले भी लिया आप अब शौक़ से दे लें, जो सज़ा देते हैं जुर्म-ए-उल्फ़त पे हमें लोग सज़ा देते हैं

कैसे बनेगी सरकार - Kaise Banegi Sarkar (Vidhya, Pallavi, Deepa, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: भारत-हितार्थ Lyrics By: भारत मेनारिया Performed By: विद्या गोपाल, पल्लवी श्याम सुंदर, दीपा शिरोडकर नाक कटा के छोरा छोरी गठबंधन चला बैठे तोड़ के रे कार्ड रिजेक्शन के मोहल्ले में ही गुल खिला बैठे बात सारे मोहल्ले में चल जाए वर्जिनों की भी दुनिया बदल जाए इक करे तैयारियाँ लो आई आई कार इक करे अरमानों की ज़हरीली डकार कैसे बनेगी सरकार हो हाँ कैसे बनेगी सरकार हो ईगो वाला कद्दू ये निगल जाए जीजा फूफा की दालें भी गल जाए शगुन की थाली में छेद कहीं है ऐसी रुकावट पे खेद नहीं है कैसे बनेगी सरकार... छोटा सा कॉम्प्रो है जी मान लो यूँ ना फ्यूचरिया की जान लो छोटा सा कॉम्प्रो है जी मान लो (मान लो) यूँ ना फ्यूचरिया की जान लो (जान लो) क्या तुम हमारे नहीं हो भीगे छुहारे नहीं हो हाँ अब कँवारे नहीं हो बोलो हो (हाँ जी बोलो) खटिया में जैसे खटमल निकल जाए फेंटसियों की कुल्फी पिघल जाए तंग रास्तों से साँवरिया चले दूधे नहाए जी फूले फले ऐसे बनेगी सरकार हो हाँ ऐसे बनेगी सरकार हो लो अब मौसी से ज्ञान लो माउथ में बीटल की लाल-लाल लीप रखना दंगल खेलो तो होठों पे बीप रखना साल के दो ह...

क्रेज़ी लगदी - Crazy Lagdi (Swaroop Khan, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अमजद नदीम आमिर Lyrics By: कुमार Performed By: स्वरूप खान नॉर्मल लगदी है ये, जलती चिंगारी है हो नॉर्मल लगदी है ये, जलती चिंगारी है भूले से ना टच करियो, ऐटम बम से भारी है मैडनेस है ये पूरी, रॉन्ग वे में चलती क्रेज़ी लगदी, कुड़ी पागल लगदी ओए क्रेज़ी लगदी, कुड़ी पागल लगदी... हाय भोली भाली सूरत इसकी दिल से मैडम कूल है जो समझ ना पाए इसको वो तो ब्लडी फूल है... क्यूट क्यूट नखरे हैं, बातों में किक है थोड़ी सी झल्ली है, बाकी सब ठीक है लाउडनेस है वो दिल में, बेफिकर ये नचदी क्रेज़ी लगदी...

छोटी छोटी गल - Choti Choti Gal (Yasser, Arjuna, Jyotica, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अर्जुना हरजाई Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, अर्जुना हरजाई, ज्योतिका टांगरी मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे (हेरा फेरियाँ वे) मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे तेरे ही यकीण ते, मैं ता लग्गा/गी जीण वे दिल ना दुखाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर तू ना पहचाणे, रब मेरा जाणे यारियाँ मैं पाइयाँ सच्चियाँ जन्मा दे लयी, दिल जोड़ेया मैं डोरा न समझ कच्चियाँ मैनू लग्गे डर वे, मैं न जावाँ मर वे अँख न चुराया कर छोटी-छोटी गल दा... रूह उत्ते तेरा, नाम लिक्खेया मैं कागज़ न समझ कोई वे छड्ड के मैं सारी, दुनिया ओ माही इक्को बस तेरी होई वे तैनु दित्ता हक वे, मैनु कोळ रख वे हथ न छुड़ाया कर छोटी-छोटी गल दा...

आज जागे रहना - Aaj Jaage Rehna (Himani, Siddharth, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: सिद्धार्थ अमित भवसर Lyrics By: सिद्धार्थ अमित भवसर Performed By: हिमानी कपूर, सिद्धार्थ अमित भवसर आज जागे रहना, ये रात सोने को है आज जागे रहना, ये रात होने को है तेरी पलकों पे आँसू आए तो मेरा कांधा रोने को है ये रात सोने को है चुप-चुप क्यों बैठे हो, कह भी दो गुमसुम से रहते हो, कह भी दो तेरे लब जो मेरी, सरगम गाए तो फिर प्यार होने को है मेरा दिल भी खोने को है ख़्वाहिशों के सहारे बैठकर कब ख़ुद से हम किनारा कर गए जो आँखों में हज़ारों, ख़्वाब थे आँसू भर गए, हाँ आज जागे रहना...

बत्तियाँ बुझा दो - Battiyaan Bujhado (Jyotica, Ramji, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: रामजी गुलाटी Lyrics By: कुमार Performed By: ज्योतिका टंगरी, रामजी गुलाटी बत्तियाँ बुझा दो, थोड़ी सी पिला दो अंधेरे में जो होगा, सुबह उसको भुला दो बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो) थोड़ी सी पिला दो (थोड़ी सी पिला दो) अंधेरे में जो होगा (अंधेरे में जो होगा) सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो) आँखों से धीरे-धीरे, करें शुरुआत हम फिर इन लबों पे, जगा लें जज़्बात हम दूरियों से कह दो, कि पास ना आएँ एक दूसरे में, गुज़ारें सारी रात हम बत्तियाँ बुझा दो... जितना नशा भरा है, मेरी अंगड़ाई में आजा बरसाऊँ तुझपे, आज तन्हाई में बाहें कहती हैं, बाहों से लिपट के लम्हें बिता लूँ, खयालों की रजाई में बत्तियाँ बुझा दो...

साथ तेरे - Saath Tere (Abhijit Vaghani, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अभिजीत वघानी Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: अभिजीत वघानी मैं चलता रहूँ, साथ तेरे मैं थामे रहूँ, हाथ तेरे करीब तू आया है जब से भीगी है खुशियों से मेरी पलकें मैं जितने साल, दिन भी जीयूँ रहूँगा बस मैं तेरा बन के लुटा दूँ सब कुछ तेरे बदले जीयूँ मैं नज़रों में तुझे रख के मैं हर एक साँस में ये कहूँ रहूँगा बस मैं तेरा बन के मैं चलता रहूँ, साथ तेरे मैं थामे रहूँ, हाथ तेरे फ़ासलों पे बैठा था मैं, शाम-ओ-सहर से माँगता रहा मैं रब से, कोई हमसफ़र दे दुआओं ने देखो कैसा, असर है दिखाया खुदा तेरा चेहरा ले के, ज़िंदगी में आया मिली तकदीर तुझे मिल के बदल गए हाल मेरे दिल के जुदा ना ख्वाब मैं होने दूँ रहूँगा बस मैं तेरा बन के मैं चलता रहूँ, साथ तेरे मिला है जो तू, सवेरे लिए कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना तेरे संग तेरा साया, मैं तो बन के चलूँ तेरी उफ़्फ में हँसी, मैं अब जीयूँ मैं मरूँ तेरे रूख़ से जो गुज़री धूप कभी तुझे नज़रों से सबकी बचा के मैं रखूँ तेरे सं...

कोई समझेगा क्या - Koi Samjhega Kya (Jagjit Singh, Chitra Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: फ़ना निज़ामी Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन जब तक उलझे ना काँटों से दामन यक-ब-यक सामने आना जाना रुक न जाए कहीं दिल की धड़कन कोई समझेगा क्या... गुल तो गुल, ख़ार तक चुन लिए हैं फिर भी खाली है गुलचीं का दामन कोई समझेगा क्या... कितनी आराइश-ए-आशियाना टूट जाए ना शाख़-ए-नशेमन कोई समझेगा क्या... अज़मत-ए-आशियाना बढ़ा दी बर्क़ को दोस्त समझूँ के दुश्मन कोई समझेगा क्या...

ये मेरा दिल - Yeh Mera Dil (Sunidhi Chauhan, Shaan, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, शान ये ये ये ये मेरा दिल सुन सुन सुन तेरा हुआ होय होय होय हो इतना कहो कब क्यों कहा कैसे हुआ दोनों जवानी में खोये खोये जागे जागे से कुछ सोये सोये ऐसा कभी होता न था क्या क्या मुझे होने लगा ये ये ये ये मेरा दिल कर दिया तूने जो कातिलाना हमला लुट गया दिल मेरा, न संभाले संभला तड़पते रहने में, ज़रा तड़पाने दे दीवाना मेरा जाने ना मज़ा है लुट जाने में तेरी अदा में है कोई जादू दीवानी धड़कन भी है बेकाबू ओ तू जो मिला जान-ए-जहां जाने कहाँ खोने लगी ये ये ये ये मेरा दिल... तू अभी कमसिन है, तू अभी नादां है तू नहीं समझेगी, दिल में क्या अरमाँ है दिल के अरमानों को, मुझे भी बतला देना ये चाहत होती क्या, मुझे भी समझा देना जानेगी जानेगी जान-ए-जाना कैसे बन जाता है ये अफसाना ओ तुझको कसम मेरे सनम बेचैनियाँ यूँ न बढ़ा ये ये ये ये मेरा दिल...

बनी बनी - Bani Bani (K.S.Chithra, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा प्रेम मेरी आँखों में है प्रेम मेरी साँसों में है प्रेम मेरे होंठों पे है प्रेम मेरी बातों में है बनी बनी बनी रे बनी प्रेम दीवानी बनी अब क्या करे दिल दीवाना हाय अब क्या करे दिल दीवाना लगी लगी लगी रे लगी प्रेम की धुन ये लगी अब क्या करे दिल दीवाना हाय अब क्या करे दिल दीवाना प्रेम मेरी आँखों... औरों के चेहरे में देखूँ चेहरा जिसका जिसका जिसका औरों के संग जोड़ती हूँ मैं नाम उसका होंठों पे मैंने सजाया है हर गीत जिसका जिसका जिसका नस-नस में मेरी समाया है प्यार उसका प्रेम मेरे अपनों में है, प्रेम मेरे सपनों में है प्रेम मेरी पलकों में है, प्रेम मेरी अल्कों में है सजी सजी सजी रे सजी प्रेम के लिए सजी अब क्या करे दिल... कहना है कहना है कहना है आज तुझसे तुझसे तुझसे ले जाना ले जाना ले जाना मुझको मुझसे बैठी हुई हूँ मैं तेरे लिए ही कब से कब से कब से तुझसे कहा है तो कह दूँगी मैं जा के सबसे प्रेम मेरी धड़कन में है, प्रेम मेरी तड़पन में है प्रेम मेरे मन में है, प्रेम मेरे तन में है चली चली चली रे चल...

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. महबूबा, महबूबा तू है मेरे दिल का अजूबा तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया, ये क्या हुआ दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले नज़रें मिला के पलकें झुकाए अपना दीवाना मुझको बनाये ऐसी बातों से कुछ होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है इन बाहों में अब आने दे आने दे, आने दे जादू का जादू छाने दे छाने दे, छाने दे है कसम तुझे ऐसे ना मुझे तड़पा तेरे ख्वाब की आवारगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया... सोलह बरस तो मैंने संभाला इस दिल को तूने मुश्किल में डाला इस उमर में ही दिल धड़कता है मिलने-जुलने को ये तड़पता है अब तन्हाई तड़पाती है तड़पाती है, तड़पाती है बेचैनी बढ़ती जाती है बेचैनी बढ़ती जाती है ये दर्द है क्या, ये प्यास है क्या इतना तो मुझे समझा ये बेख़ुदी, ये आशिक़ी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया...

मेरी ज़िन्दगी किसी और की - Meri Zindagi Kisi Aur Ki (Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1996) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: मुज़फ्फर वारसी Performed By: जगजीत सिंह मेरी ज़िन्दगी किसी और की मेरे नाम का कोई और है मेरा अक्स है सर-ए-आईना पस-ए-आइना कोई और है मेरी धड़कनों में है चाप-सी ये जुदाई भी है मिलाप-सी मुझे क्या पता, मेरे दिल बता मेरे साथ क्या कोई और है मेरी ज़िन्दगी किसी और की... न गए दिनों को ख़बर मेरी न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी तेरे देस में, मेरे भेस में कोई और था कोई और है मेरी ज़िन्दगी किसी और की... वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे मेरी आँख में कई सूरतें मुझे चाहता कोई और है मेरी ज़िन्दगी किसी और की...

इतनी प्यारी नहीं - Itni Pyaari Nahi (Sadhana Sargam, Babul Supriyo, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: साधना सरगम, बाबुल सुप्रियो इतनी प्यारी नहीं लगी आज तक हाय रे देखूँ तुझे दिल मेरा धड़का जाये रे क्या है जादू तुझमें सनम कसम की कसम तेरे हुए हम मैं भी तेरा, दिल भी तेरा, जाँ भी तेरी हाय रे इतना प्यारा नहीं लगा आज तक हाय रे देखूँ तुझे दिल मेरा धड़का जाये रे क्या है जादू तुझमें सनम कसम की कसम तेरे हुए हम मैं भी तेरी, दिल भी तेरा, जान भी तेरी हाय रे काली काली आँखें तेरी, जुल्फें रेशमी सोना सोना चेहरा तेरा, लब हैं शबनमी दीवाना मैं बन गया, लगने लगा सब कुछ नया इतनी प्यारी नहीं लगी... सुन के प्यारी बातें तेरी, मैं तो खो गई ऐसा लगता है दीवानी, मैं भी हो गई जाने ना तू जाने ना, ख़ामोशी मेरी ज़ुबां इतना प्यारा नहीं लगा...

तुम ही आना - Tum Hi Aana (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली तेरे जाने का ग़म, और ना आने का ग़म फिर ज़माने का ग़म, क्या करें राह देखे नज़र, रात भर जाग कर पर तेरी तो खबर ना मिले बहुत आई गई यादें मगर इस बार तुम ही आना इरादे फिर से जाने के नहीं लाना तुम ही आना मेरी दहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं यहाँ क्या धूप क्या सावन हवाएँ भी बरसती हैं हमें पूछो क्या होता है बिना दिल के जिए जाना बहुत आई गई यादें... कोई तो राह वो होगी जो मेरे घर को आती है करो पीछा सदाओं का सुनो क्या कहना चाहती है तुम आओगे मुझे मिलने खबर ये भी तुम ही लाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ मरजा... Happy Version बेवजह था सफ़र, बिन तेरे हमसफ़र लग रहा है तुझे देख के ज़िंदगी की तरफ़, तू है पहला कदम है तुझी में मेरी मंज़िलें बहुत आई गई यादें... लिखा है क्या नसीबों में मोहब्बत के खुदा जाने जो दिल हद से गुज़र जाए किसी की वो कहाँ माने जहाँ जाना नहीं दिल को इसे है क्यूँ वहीं जाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ... मरजावाँ... Sad Version कह रही है वफ़ा, साँसें हैं बेवजह जो ना तुझपे लुटा हम सकें इसस...

एक तो कम ज़िंदगानी - Ek Toh Kam Zindagani (Neha Kakkar, Yash Narvekar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची, ए एम तुराज़ Performed By: नेहा कक्कड़, यश नार्वेकर एक तो कम ज़िंदगानी उससे भी कम है जवानी जब तक जोश में जवानी जब तक खून में रवानी मुझे होश में आने ना दो प्यार दो प्यार लो प्यार दो दो प्यार लो तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है ज़िंदगी से तो फिर, जो भी लम्हाँ मिले उसे प्यार पे वार दो प्यार दो दो, प्यार लो... ओ प्यार दो, ओ प्यार लो कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है

पीयूँ डट के - Peeyu Datt Ke (Yo Yo Honey Singh, Ritu Pathak, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: यो यो हनी सिंह Lyrics By: यो यो हनी सिंह, डोपबॉय लियो Performed By: यो यो हनी सिंह, ऋतु पाठक यो यो हणी सिंह चलती रहेगी आज सारी रात दारू तुम बोतलें तैयार कर लो पीने के लिए कोई वार नहीं होता तुम मेरा ऐतबार कर लो चलती रहेगी आज सारी रात... पूरी धरती हिला दूँ भूकंप से तुम झूम लो थोड़ा हट के तुम झूम लो थोड़ा हट के पीयूँ डट के रे मैं तो पीयू डट के पीयूँ डट के रे मैं तो पीयू डट के मुझे मदिरा की प्यास मैं तो पीयूँ डट के मारूँ झटके रे मैं तो मारूँ झटके मारूँ झटके रे मैं तो मारूँ झटके बणके माइकल जैक्सन बीच गांव में मारूँ झटके मारूँ झटके... यो यो हनी सिंह हो चल्ला चल्ला रे हो चल्ला चल्ला रे ड्राइवर गड्डी हौले हौले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले मेरे सैयां कड़वे पर अंदर से भोले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले मैखाने में आते ही रखी टेबल पे पिस्तौल वेटर को बोल दिया अबे सबसे महँगी बोतल खोल देख के छोरियाँ एक साथ मेरा दिल मचल रहा ए बोल कुछ नहीं पा रहा हूँ बस इशारा चल रहा ए पहले दौर की दारू खुशबू से लगती ताजी ए अंग्रेज़ी में रखा है क्या उ...

किन्ना सोना - Kinna Sona (Jubin, Dhvani, Meet Bros, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जुबीन नौटियाल, मीत ब्रोस, ध्वनि भानुशाली आँखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू तुझको देखूँ इबादत करता रहूँ तेरे सजदों में धड़के दिल ये मेरा मेरी साँसों में चलता है बस एक तू इश्क दा रंग तेरे मुखड़े ते छाया जदों दा मैं तक्केया ए चैण नि आया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जदों दा तेरे ते दिल आया हो जदों दा तेरे ते दिल आया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया मेरे होंठों की खामोशियों में जो बातें हैं वो आँखों से बता तू मेरे दिल की है यही ख्वाहिशें तेरी धड़कन में हर लम्हा मैं बिता दूँ तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया जदों दा मैं तक्केया... सोणी तेरी अँखियाँ ते सोणे तेरे ख्वाब वे तेरीया तारीफां ते लिखदा किताब वे लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने...

थोड़ी जगह - Thodi Jagah (Arijit Singh, Tulsi Kumar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं अपनी ख़ुशी दे के मैं तुझे तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे दिलाऊँ मैं यकीं तुझे रहूँ हो के तेरा/री सदा बस इतना चाहता/ती हूँ मैं थोड़ी जगह दे दे मुझे... हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं तू जो ना हो तो मैं भी नहीं देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं तुझपे है आता मुझको यकीं सबसे मैं जुदा हो के अभी तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे...

हैया हो - Haiya Ho (Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची Performed By: तुलसी कुमार, जुबीन नौटियाल चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया चाहे मेरी जान तू ले ले... मिल जाए दुनिया ये परवाह नहीं है एक बस मुझको है तेरी कमी हो के भी तू मेरे पास नहीं है जैसे फ़लक तू मैं तेरी ज़मीं मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया आई गॉट वन मोर तू मेरी बाहों में तू ही निगाहों में तुझसे जुड़ी है ये मेरी बंदगी तू इस तरह से हाँ ज़िंदा है मुझमें तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले... हेयर वी गो ओ हैया, ओ हैया...

हस्बी रब्बी - Hasbi Rabbi (Altamash, Kamaal, Mujtaba, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: आदित्य देव, संजय चौधरी Lyrics By: मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा, पारंपरिक Performed By: अल्तमश फरीदी, कमाल खान, मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा भगवान ने पैदा किया तो ख़ुदा ने पाला कोई उसे क्या मारे जिसका रब है रखवाला वो अपने मददगारों का मुहाफ़िज़ है अल्लाह सबका हाफ़िज़ है हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... तेरे सदक़े में आक़ा सारे जहां को दीन मिला बेदीनों ने कलमा पढ़ा ला इलाहा इल्लल्लाह तेरे सदक़े में आक़ा... सिम्त-ए-नबी अबू जहल गया आक़ा से उसने ये कहा अगर हो नबी बतलाओ ज़रा मेरी मुट्ठी में है क्या आक़ा का फ़रमान हुआ और फ़ज़्ल-ए-रहमान हुआ मुट्ठी से पत्थर बोला ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... वो जो बिलाले हब्शी है सरवर दीन का प्यारा है दुनिया के हर आशिक़ की आँखों का वो तारा है ज़ुल्म हुए कितने उस पर सीने पर रखा पत्थर लब पर फिर भी जारी था ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... नाट हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह मेरा मोहम्मद मेरा खुदा दिल में मेरे रहत...

रघुपति राघव राजा राम - Raghupati Raghav Raja Ram (Palak, Tanishk, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: पलक मुछाल, तनिष्क बागची कलयुग हाहाकार मचाये जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ हाँ कलयुग हाहाकार मचाये जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ घर-घर रावण राज रचाए इतने राम कहाँ से लाऊँ तार कस ले तू धनुष के आजा पुकारे ये जग तेरा नाम जय राम, जय राम, जय सिया राम रघुपति राघव राजा राम जय राम, जय राम, जय सिया राम रघुपति राघव राजा राम सर बुराई के दस हैं शस्त्र सारे बेबस हैं जिसपे ज़िम्मेदारी है तू ही वो अवतारी है ये घड़ी ये पल है तेरा तेरे सच में बल है तेरा ही रघुनन्दन तुझे प्रणाम तार कस ले तू धनुष के... वीर है तू वीरों का डर तुझे क्या तीरों का शूल बनके गड़ जा रे देर ना कर लड़ जा रे घोर अंधेरों ने है घेरा सूर्यवंशी कर सवेरा धर्म का ध्वज आ के तू थाम तार कस ले तू धनुष के...

बुझा दिए हैं - Bujha Diye Hain (Suman Kalyanpur, Shagoon)

Movie/Album: शगुन (1964) Music By: ख़य्याम Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: सुमन कल्याणपुर बुझा दिए हैं ख़ुद अपने हाथों मोहब्बतों के दीये जला के मेरी वफ़ा ने उजाड़ दी हैं उम्मीद की बस्तियाँ बसा के तुझे भुला देंगे अपने दिल से ये फ़ैसला तो किया है लेकिन न दिल को मालूम है न हम को जियेंगे कैसे तुझे भुला के बुझा दिए हैं ख़ुद अपने... कभी मिलेंगे जो रास्ते में तो मुँह फिरा कर पलट पड़ेंगे कहीं सुनेंगे जो नाम तेरा तो चुप रहेंगे नज़र झुका के न सोचने पर भी सोचती हूँ कि ज़िंदगानी में क्या रहेगा तेरी तमन्ना को दफ़्न कर के तेरे ख़यालों से दूर जा के बुझा दिए हैं ख़ुद अपने...

इश्क मैंने पाया - Ishq Maine Paaya (Sharib Sabri, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019) Music By: शारिब-तोशी Lyrics By: कलीम शेख Performed By: शारिब सबरी दिल पे, जो गुज़री है यहाँ करें कैसे बयाँ तू बता तुझको, तुझी से मांग कर तुझी से कह रहा, अलविदा रूह तक चल के, आने दे मुझको तेरे साए से, मेरी परछाईं मिलने दे इश्क मैंने पाया तेरे हाथों की लकीरों में बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में इश्क मैंने पाया तेरे हाथों की लकीरों में बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में क्यूँ, होंठ मेरे बातें तेरी हैं क्यूँ, जिस्म मेरा साँसें तेरी हैं दर्द में भी मैं तन्हा हूँ जाने क्यूँ खोया रहता हूँ दर्द में भी मैं तन्हा हूँ जाने क्यूँ खोया इश्क कर ले या, दे सज़ा मुझको अपनी नज़रों में, दे पनाह मुझको जान-ए-जाँ इश्क मैंने पाया...

तन्हा मेरा प्यार - Tanha Mera Pyaar (Mohit Chauhan, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019) Music By: रोहन-रोहन Lyrics By: रोहन गोखले Performed By: मोहित चौहान ख़ामोशी से भरी है ये हवा बातें कुछ हैं अधूरी सी यहाँ अब क्या, अब क्या दिल में थी जो तेरे लिए एक जगह लफ़्ज़ों में कभी कह ही ना सका अब क्या, अब क्या बातें वही हैं मुलाकातें वही हैं बस तू ही नहीं है मेरे पास तन्हा मेरा प्यार, करे इंतज़ार तू, तू है कहाँ तन्हा मेरा प्यार, करे इंतज़ार तू, तू है कहाँ तू है कहाँ बातें करता हूँ, तेरे संग मैं ये मान के तू अभी है यहाँ प्यार करता हूँ, अब भी तुझे ये जान के तू नहीं है यहाँ जान से ज़्यादा भी चाहा है तुझको अब जान भी जाये तो क्या पर ज़िंदा रहूँगा बस तेरे लिए ही करता रहूँगा इंतज़ार तन्हा मेरा प्यार... बेहोशी में भी साँसों को पता तेरे लिए ही ये दिल धड़क रहा इनका, करूँ मैं क्या दूर हो के भी ना होगी तू जुदा तू जुदा, तू जुदा दूर हो के भी ना होगी तू जुदा रिश्ता तुझसे है ऐसा जो जुड़ा तू जहाँ, मैं हूँ वहाँ खुशी वहीं है जहाँ तेरी हँसी है पर तू ही नहीं है मेरे पास तन्हा मेरा प्यार...

सो गया ये जहां - So Gaya Ye Jahan (Nitin, Jubin, Saloni, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019) Music By: राज आशू Lyrics By: शब्बीर अहमद, जावेद अख्तर Performed By: नितिन मुकेश, ज़ुबिन नौटियाल, सलोनी ठक्कर ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये ये खौफ़ है दिल में, के धीरे-धीरे तेरी ख़ामोशी, जान ले ना जाये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गयी हैं सारी मंज़िलें हो सारी मंज़िलें सो गया है रस्ता सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ ये दर्द हर लम्हा, सोने नहीं देता दूर हो के तुमसे, होने नहीं देता ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां...

शरमा के यूँ न देख - Sharma Ke Yun Na Dekh (Md.Rafi, Neel Kamal)

Movie/Album: नील कमल (1968) Music By: रवि Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मोहम्मद रफ़ी शरमा के यूँ न देख अदा के मक़ाम से अब बात बढ़ चुकी है हया के मक़ाम से तस्वीर खेंच ली है तेरे शोख़ हुस्न की मेरी नज़र ने आज ख़ता के मक़ाम से दुनिया को भूल कर मेरी बाँहों में झूल जा आवाज़ दे रहा हूँ वफ़ा के मक़ाम से दिल के मुआमले में नतीजे की फ़िक्र क्या आगे है इश्क़ जुर्म-ओ-सज़ा के मक़ाम से शरमा के यूँ न देख अदा के मक़ाम से

ये जो ज़िन्दगी की किताब - Ye Jo Zindagi Ki Kitaab (Jagjit Singh, Saher)

Movie/Album: सहर (2000) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: राजेश रेड्डी Performed By: जगजीत सिंह ये जो ज़िन्दगी की किताब है ये किताब भी क्या किताब है कहीं इक हसीन सा ख़्वाब है कहीं जान-लेवा अज़ाब है कहीं छाँव है, कहीं धूप है कहीं और ही कोई रूप है कई चेहरे इस में छुपे हुए इक अजीब-सी ये नक़ाब है कहीं इक हसीन सा... कहीं खो दिया, कहीं पा लिया कहीं रो लिया, कहीं गा लिया कहीं छीन लेती है हर ख़ुशी कहीं मेहरबाँ बेहिसाब है कहीं इक हसीन सा... कहीं आँसुओं की है दास्ताँ कहीं मुस्कुराहटों का बयाँ कहीं बरकतों की हैं बारिशें कहीं तिश्नगी बेहिसाब है कहीं इक हसीन सा...

आरी आरी - Aari Aari (Bombay Rockers, Romy, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: कुमार Performed By: बॉम्बे रॉकर्स, रोमी ओहो , हड़िप्पा चक दे ढोलिया पंगड़े दा साउंड वे (डुंग डुंग डुंग) अज्ज हिलदा ग्राउंड वे (डुंग डुंग डुंग) ढोली ढोल वजा दे (डुंग डुंग डुंग) अस्सी लाणे राउंड वे (डुंग डुंग डुंग) पंगड़े दा साउंड वे... कद जेब विचो फ़ोण कर कैमरा तू ओण फोटो खिचदा रवी रात सारी आरी आरी आरी (हड़िप्पा) आरी आरी आरी, सुबह तक नचणे दी आहा, कर लो जी तैयारी आरी आरी आरी, हड़िप्पा आरी आरी आरी, सुबह तक नचणे दी आहा, कर लो जी तैयारी हो सीज़न खुशियाँ दा वे, सीने विच दिल नचदा टिप-टॉप लगदे सारे, हर कोई है जचदा हो लाउड स्पीकर गाये हो लाउड स्पीकर वे अस्सी लाये पड़ोसी मनदा बुरा, ओहो पड़ोसी मनदा बुरा मन जाए हो शुभ दिन मितराँ दे हो शुभ दिन मितराँ दे घर आये असी पंगडे दे ढोल सानु रोके ऐथे कौण एहे नोट से कर जो जाली आरी आरी आरी... तैनू जे हंसदा वेखेया मेरे दिल विच वज्ज गए ढोल सारी दुनिया वेख लई तेरे हासे दा नहीं मोल तेरे मुखड़े ते अस्सी लूट गए नि जिंद जान तेरे ते वारी आरी आरी आरी...

जय हे - Jai He (Salman Ali, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: संदीप शिरोडकर Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: सलमान अली जय हे, जय हे, जय हे जय हे जय हे जय जय हे जय हे जय हे जय हे जय जय हे जय हे झुकता है सिर्फ दो के आगे सर मेरा पहला तो है तिरंगा, फौजी दूसरा हर दुश्मन है तुझसे हारा ये वादा है, अब तो यारा सारा जहां कहेगा जय हे, जय हे... बुझे नहीं जो हवाओं में है वो नूर तू सदा-सदा से वतन-वतन का गुरूर तू तेरे ही दम से कायम है आज़ादियाँ है बंदगी के काबिल, तेरी वर्दियाँ तू जान से भी (तू जान से भी) ज़्यादा प्यारा (ज़्यादा प्यारा) ये वादा है अब तो यारा सारा जहां कहेगा जय हे, जय हे...

प्यार का सैटेलाइट - Pyar Ka Satellite (Rochak Kohli, Amit Gupta, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: कुमार Performed By: रोचक कोहली, अमित गुप्ता हैपी सोहणेया क्यूँ सैड होणेया तेरी स्माइल देख के यारा, असि ग्लैड होणेया लाइफ़ की गाड़ी का, मैं यार ड्राइवर वे छोड़ूँगा डेस्टिनेशन पे, तू बैठ मुसाफ़िर वे अपने हो या ग़ैर सभी को करता है इन्वाइट मेरे प्यार का, सेटेलाइट प्यार का सेटेलाइट प्यार का सेटेलाइट सब खेले कैरेक्टर, सब में है एक ऐक्टर चाँद पे कुर्सी डाल के बैठा यार डायरेक्टर वे उसके के ही इशारे, पे चलते हैं सारे हिट प्लॉप करता है, अपनी लाइफ का चैप्टर वे नियत हो सच्ची तो किस्मत से भी कर ले फाइट मेरे प्यार का, सेटेलाइट... कनेक्शन है जो दिल का, कहीं-कहीं पे मिलता इक लम्हे में सौ पल की, दे जाए खुशियाँ वे सबको ही पता है, कोई रोये तो क्या करना है पर समझे ना इमोशन, ये सेल्फिश दुनिया वे रॉञ्ग भले हो कोई कितना, हर पल रहता राइट मेरे प्यार का, सेटेलाइट...