मेरी ज़िन्दगी किसी और की - Meri Zindagi Kisi Aur Ki (Jagjit Singh, Someone Somewhere)
Movie/Album: समवन समवेयर (1996)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मुज़फ्फर वारसी
Performed By: जगजीत सिंह
मेरी ज़िन्दगी किसी और की
मेरे नाम का कोई और है
मेरा अक्स है सर-ए-आईना
पस-ए-आइना कोई और है
मेरी धड़कनों में है चाप-सी
ये जुदाई भी है मिलाप-सी
मुझे क्या पता, मेरे दिल बता
मेरे साथ क्या कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की...
न गए दिनों को ख़बर मेरी
न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी
तेरे देस में, मेरे भेस में
कोई और था कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की...
वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे
मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे
मेरी आँख में कई सूरतें
मुझे चाहता कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की...
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मुज़फ्फर वारसी
Performed By: जगजीत सिंह
मेरी ज़िन्दगी किसी और की
मेरे नाम का कोई और है
मेरा अक्स है सर-ए-आईना
पस-ए-आइना कोई और है
मेरी धड़कनों में है चाप-सी
ये जुदाई भी है मिलाप-सी
मुझे क्या पता, मेरे दिल बता
मेरे साथ क्या कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की...
न गए दिनों को ख़बर मेरी
न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी
तेरे देस में, मेरे भेस में
कोई और था कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की...
वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे
मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे
मेरी आँख में कई सूरतें
मुझे चाहता कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की...
Comments
Post a Comment