जय हे - Jai He (Salman Ali, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019)
Music By: संदीप शिरोडकर
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: सलमान अली

जय हे, जय हे, जय हे

जय हे जय हे जय
जय हे जय हे
जय हे जय हे जय
जय हे जय हे

झुकता है सिर्फ दो के आगे सर मेरा
पहला तो है तिरंगा, फौजी दूसरा
हर दुश्मन है तुझसे हारा
ये वादा है, अब तो यारा
सारा जहां कहेगा
जय हे, जय हे...

बुझे नहीं जो हवाओं में है वो नूर तू
सदा-सदा से वतन-वतन का गुरूर तू
तेरे ही दम से कायम है आज़ादियाँ
है बंदगी के काबिल, तेरी वर्दियाँ

तू जान से भी (तू जान से भी)
ज़्यादा प्यारा (ज़्यादा प्यारा)
ये वादा है अब तो यारा
सारा जहां कहेगा
जय हे, जय हे...

Comments

Popular posts from this blog

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)