प्यार का सैटेलाइट - Pyar Ka Satellite (Rochak Kohli, Amit Gupta, Satellite Shankar)
Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: रोचक कोहली, अमित गुप्ता
हैपी सोहणेया क्यूँ सैड होणेया
तेरी स्माइल देख के यारा, असि ग्लैड होणेया
लाइफ़ की गाड़ी का, मैं यार ड्राइवर वे
छोड़ूँगा डेस्टिनेशन पे, तू बैठ मुसाफ़िर वे
अपने हो या ग़ैर सभी को करता है इन्वाइट
मेरे प्यार का, सेटेलाइट
प्यार का सेटेलाइट
प्यार का सेटेलाइट
सब खेले कैरेक्टर, सब में है एक ऐक्टर
चाँद पे कुर्सी डाल के बैठा यार डायरेक्टर वे
उसके के ही इशारे, पे चलते हैं सारे
हिट प्लॉप करता है, अपनी लाइफ का चैप्टर वे
नियत हो सच्ची तो किस्मत से भी कर ले फाइट
मेरे प्यार का, सेटेलाइट...
कनेक्शन है जो दिल का, कहीं-कहीं पे मिलता
इक लम्हे में सौ पल की, दे जाए खुशियाँ वे
सबको ही पता है, कोई रोये तो क्या करना है
पर समझे ना इमोशन, ये सेल्फिश दुनिया वे
रॉञ्ग भले हो कोई कितना, हर पल रहता राइट
मेरे प्यार का, सेटेलाइट...
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: रोचक कोहली, अमित गुप्ता
हैपी सोहणेया क्यूँ सैड होणेया
तेरी स्माइल देख के यारा, असि ग्लैड होणेया
लाइफ़ की गाड़ी का, मैं यार ड्राइवर वे
छोड़ूँगा डेस्टिनेशन पे, तू बैठ मुसाफ़िर वे
अपने हो या ग़ैर सभी को करता है इन्वाइट
मेरे प्यार का, सेटेलाइट
प्यार का सेटेलाइट
प्यार का सेटेलाइट
सब खेले कैरेक्टर, सब में है एक ऐक्टर
चाँद पे कुर्सी डाल के बैठा यार डायरेक्टर वे
उसके के ही इशारे, पे चलते हैं सारे
हिट प्लॉप करता है, अपनी लाइफ का चैप्टर वे
नियत हो सच्ची तो किस्मत से भी कर ले फाइट
मेरे प्यार का, सेटेलाइट...
कनेक्शन है जो दिल का, कहीं-कहीं पे मिलता
इक लम्हे में सौ पल की, दे जाए खुशियाँ वे
सबको ही पता है, कोई रोये तो क्या करना है
पर समझे ना इमोशन, ये सेल्फिश दुनिया वे
रॉञ्ग भले हो कोई कितना, हर पल रहता राइट
मेरे प्यार का, सेटेलाइट...
Comments
Post a Comment