Posts

Showing posts from August, 2021

लाल रंग की पेटी - Laal Rang Ki Peti (Vivek Hariharan, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: अमर मंगरुलकर Lyrics By: कपिल सावंत Performed By: विवेक हरिहरन कौन-कौन से रंग दिखाये लाल रंग की पेटी कौन-कौन से रंग दिखाये ये लाल रंग की पेटी बैठे-बैठे मेरे सामने ऐश की गुल्लक फूटी हो हँसने लगी है किस्मत साली जो थी अब तक रूठी-रूठी हो सच्ची लगने लगी है सारी बातें झूठी-झूठी सच तो लागे है रे कड़वा और झूठ टूटी फ्रूटी कौन कौन से... फ्यूचर था मेरा काला तूने किया उजाला रे भर दिया ख्वाहिशों से ये आसमाँ नीला रे बिन पिए मैं झुमूँ जैसे शराबी बेरंगी थी ज़िंदगी हो गई है अब वो गुलाबी गुलाबी गुलाबी हो जुड़ने लगी हैं उम्मीदें जो थीं अब तक टूटी-टूटी हो बसने लगी है मेरे दिल में यादें मीठी-मीठी सच तो लागे है रे कड़वा... ब्लैक एंड व्हाइट लाइफ थी मेरी तूने कलरफुल कर दी रे लाइफ की गाड़ी मेरी पटरी पे फिर से चल दी रे (चल दी रे, चल दी रे, चल दी रे) हो गई हवाई-हवाई बातें सारी किताबी शान मेरी ज़रा देखो हो गई है अब वो नवाबी नवाबी नवाबी खुशियों का एक समंदर जिसकी लहरें मुझे छूती (मुझे छूती) बेवजह दिल गाये गाने मन मारे सीटी सच तो लागे है रे कड़वा...

पवित्र पार्टी - Pavitra Party (Nakash Aziz, Keka Ghoshal, Arhaan Hussain, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: रोहन-विनायक Lyrics By: श्रेयस जैन Performed By: नकाश अज़ीज़, केका घोषाल, अरहान हुसैन बड्डे भाई का बड्डे है क्यूँ भूख का लड्डू बट्टे है बड्डे भाई का बड्डे है भूख का लड्डू बट्टे है अरे बिना लगाये पेग्स करे कैसे डांसिंग लेग्स बड्डे पे बोलो बाय ड्राइ डे इन दिस कॉम्प्लेक्स फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फा फा फा क ता फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फा फा फा क ता टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ अरे टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ सूखे गले से हैप्पी बड्डे सूखे गले से हैप्पी बड्डे बोलो कैसे गाएँ अरे बंद कर ये हंगामा तेरा रोज़ का है ड्रामा ओपन में ड्रिंक करेगा तब पकड़ेगा रे मामा फक्ता पवित्र पार्टी... ये ये वो वो आयूश इन दा हाउस हियर टू मी नाव वो कल का सुपरस्टार है मैं आज तेरी चौल में अच्छा बुरा जो भी सीखा सीखा इस माहौल में मैं जिसका लड़का है वो बड़ा कड़का है फिर भी किस को बोला नहीं मैं क्यूँ मामला घर का है मामा ...

मुफ्त का चंदन - Muft Ka Chandan (Shreyas Jain, Romy, Pinky Maidasani, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: रोहन-विनायक Lyrics By: श्रेयस जैन Performed By: श्रेयस जैन, रोमी, पिंकी मैदासनी लास्ट टाइम पूछ रहा हूँ किसका सूटकेस है? किसका सूटकेस है? तू, धोखे से घुस के झरोखे में दूजे की सेटिंग को पप्पी लिया क्यूँ, हवा में तीतर सा उड़ता तीर पकड़ के तू पंगे लिया चू, कितना बड़ा है तू यार यू, आर थकेला पिया थू, जा पहले रायता फैलाया है तूने जो उसको समेट के आ नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन बोल रे छोटे तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चन्दन, चंदन नंदन पैसे की यारी है तेज कटारी सब के नहीं बस की ये दुनियादारी ले के उधारी तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चंदन... तो क्या करता मैं कब तक भूखा मरता मैं भगवान का बात मत कर गरीब हूँ, नहीं डरता मैं क्रेज़ी पिया, तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया इक्विस एफ्रीकानस असिनस मतलब गधा गधे के जैसा मत गा क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में...

झिलमिल पिया - Jhilmil Piya (Benny Dayal, Monali Thakur, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: बेनी दयाल, मोनाली ठाकुर धीरे धीरे हौले से फिसल गया दिल मेरा हाथों से मेरे निकल गई मेरी जाँ हुस्न बिन तेरे ये क्या कर दिया है आज पिया आज की रात में तारों के साथ में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसात में बातों ही बात में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसत में चोरी चोरी आजा ना रुका है तेरा दीवाना रास्ते में कोई जो मिली तो ये बता देना तो दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले हाँ चोरी चोरी मिलना ज़माने से क्यूँ डरना हाँ बातें लिख दे आ अपना ये फ़साना के दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल पिया जी हाँ चोरी चोरी तू आ जाना पिया आज की रात में...

पास नहीं तो फेल नहीं - Pass Nahi To Fail Nahi (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: सुनिधि चौहान दो मुर्गी तेरी दो मुर्गी मेरी चार तेरे मामे की सात सुर में जो तीन ताल मिले धुन बने गाने की दुनिया है सारी नंबरों से बनी बक्से से बाहर निहार हम ना ज़रा भी कीड़े किताबी टेंशन मत ले यार बोलो बेटा एक दो तीन चार पास नहीं तो फेल नहीं पास नहीं तो फेल नहीं पास नहीं तो फेल नहीं तो डरना क्या मेरे यार बोलो बेटा पास नहीं तो फेल नहीं ये क्लास है कोई जेल नहीं तू पास नहीं तो फेल नहीं तू टेंशन मत ले यार तो डरना क्या मेरे यार बोलो बेटा तो डरना क्या मेरे यार हाँ इतनी तो कोई मुश्किल भी नहीं जितना हुए हो परेशां शटर गिरा के बंद कर डालो डर की जो खोली दुकान सर पे उठाया क्यूँ वेट किताबों का रख दो न नीचे ये भार इतनी तो हल्की है बॉडी तुम्हारी हो जाओ उड़ के फरार बोलो बेटा एक दो तीन चार...

रानी हिंदुस्तानी - Rani Hindustani (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: सुनिधि चौहान हाँ रंग चढ़ा के तितली का आ आ आ पश्चिम चली है पुरवाई हाँ रूप नए हैं रौशनी के रुत है जिस में नहायी ओ दिल पे लगा लूँ काला टिका आ आ आ इतनी जो खुशियाँ समायी ख्वाबों ने बोली अंग्रेज़ी ज़िंदगी ने ली अंगड़ाई ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले हाउ आर यू जेली गुड हाउ अबाउट यू आई एम अ बिट वर्ली ओह ब्लाइमी लेट मी गेट यू अ कप ऑफ टी आह दैट्स सो होपफुली काइंड ऑफ यू ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मन मन मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी...

पहेली - Paheli (Shreya Ghoshal, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: श्रेया घोषाल तुझे क़ैद कर लूँ मैं अपनी हँसी में आ फिर कहीं तू उड़ जाए ना मेरा खिलौना तू रख लूँ छुपा के मैं तुझे ढूँढ कोई पाये ना तेरी परछाई तुझसे ही तो आयी हूँ मैं मुझसे तू ज़्यादा चाहे क्या तू है कोई पहेली पहेली पहेली माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी तु है कोई पहेली पहेली पहेली माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी ता रा रि रा रा रु, रा रा रु रा रा रु, ता रा रा... कभी लागे मीठी तू कभी लागे तीखी तू आई ना मेरी समझ हो कभी लागे मेरी तू कभी तू पराई जाऊँ मैं ऐसी उलझ ओ ऐसा कोई पल हो दुनिया ये दूर हो चाहे दिल मेरा कि तू बैठे सिरहाने मेरे बालों को सहलाने जब तक ना नींद आए तू कहीं भी ना जाए ना छोड़ना अकेली अकेली अकेली माँ बन जाना तू मेरी...

दिल बेचारा - Dil Bechara (A.R.Rahman)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: ए.आर.रहमान दिल बेचारा फ्रेंडज़ोन का मारा दिल बेचारा फ्रेंडज़ोन का मारा फ्रेंडज़ोन का मारा कोई तो बता दे क्या करूँ कोई बता दे क्या करूँ दिल बेचारा... एल में जोड़ा ओ वी ई मैंने तो लव लव लव ही किया उसने जोड़ा आइ के ई मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया दिल बेचारा फ्रेंडज़ोन का मारा ओ बेबी याद है मुझे मेरे बर्थडे डे डे मेरे बर्थडे डे डे डे डे तू हर साल मेरा बर्थडे भूल भूल भूल जाए रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ तू एस एम एस भी ना करे तू मुझे मिस भी ना करे क्यूँ मुझे मिस भी ना करे क्यूँ दिल बेचारा...

खुल के जीने का - Khulke Jeena Ka (Arijit Singh, Shashaa Tirupati, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति खुल के जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं हँस के देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं उमर के साल कितने हैं गिन-गिन के क्या करना बीत जाये ना गिनती में ही वरना आओ फ़िल्मों के बेअदब गाने गाते हैं हीरोइन हीरो आज हम तुम बन जाते हैं खुल के जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं हँस के देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में इनकी बिजली की तरह क्यूँ बचत करें बताओ ना खरच कर डालेंगे सारी आज ही आओ ना है महँगे दर्द बड़े और मुस्कान पाई हमने मुफ्त में खुल के जीने का तरीका... दिल की है इतनी ही नादानी चुटकी में हो जाए रोमानी यारी और चाहत के जो बीच की महीन सरहद है पार उसको कर जाना दिल की बुरी आदत है आसानी से आ जाए दो अंजान अँखियों की गिरफ़्त में खुल के जीने का तरीका...

तारे गिन - Taare Ginn (Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: मोहित चौहान, श्रेया घोषाल जब से हुआ है अच्छा सा लगता है दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है इश्क़ रगों में जो बहता रहे जा के कानों में चुपके से कहता रहे तारे गिन, तारे गिन सोए बिन, सारे गिन इक हसीं मज़ा है ये मज़ा है या सज़ा है ये जब से हुआ है... रोको इसे जितना महसूस हो ये उतना दर्द ज़रा सा है थोड़ा दवा सा है इसमें है जो तैरा वो ही तो डूबा है धोखा ज़रा सा है थोड़ा वफ़ा सा है ये वादा है या इरादा है कभी ये ज़्यादा है कभी ये आधा है तारे गिन...

मसखरी - Maskhari (Sunidhi Chauhan, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: सुनिधि चौहान, हृदय गट्टानी कर बंद सभी घड़ियाँ और मूड बना बढ़िया मुखड़े पे जला ले तू मुस्कान की फुलझड़ियाँ कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी फोकट में बदनाम मसखरी दिल को दे आराम मसखरी पीड़ा हरी बाम मसखरी हल्की फुल्की सी मसखरी ठंडी क़ुल्फ़ी सी मसखरी हो मसखरी हो मसखरी हो मसखरी मसखरी जीने की वजह, मसखरी थोड़ी बेवजह, मसखरी कर के तो देख, मसखरी देती है मज़ा, मसखरी थोड़ी सी नरम, मसखरी थोड़ी सी गरम, मसखरी थोड़ी सी हया, मसखरी थोड़ी बेशरम, मसखरी दरिया से पकड़ मछली बादल से छुड़ा बिजली दिल में जो भरी तेरे हर आज मिटा खुजली कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी...

मैं तुम्हारा - Main Tumhara (Jonita Gandhi, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: जोनिता गाँधी, हृदय गट्टानी तुम न हुए मेरे तो क्या तुम न हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा मेरे चंदा मैं तुम्हारा सितारा रहा रिश्ता रहा बस रेत का ऐ समंदर मैं तुम्हारा किनारा रहा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा तुम ना हुए मेरे तो क्या तू ही पहली गुज़ारिश हसरत भी तू आख़री माही मेरे मसीहा मर्ज़ी बता क्या तेरी मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... मैं जाड़ों के महीने की तरह और तुम हो पश्मीने की तरह मैं दीवारों की तरह हूँ तुम जैसे हो दरीचा मैं बगीचा जो तुम ने सींचा तुम ना हुए मेरे तो क्या तुम ना हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... रिश्ता रहा बस रेत का...

फ्रेंडज़ोन - Friendzone (A.R.Rahman, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: ए.आर.रहमान एल में जोड़ा ओ वी ई मैंने तो लव लव लव ही किया उसने जोड़ा एल में आइ के ई मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया दिल बेचारा दिल बेचारा दिल बेचारा फ़्रेंडज़ोन का मारा दिल बेचारा फ़्रेंडज़ोन का मारा कोई तो बता दे क्या करूँ कोई बता दे क्या करूँ ओ बेबी याद है मुझे तेरा बर्थडे डे डे तेरा बर्थडे डे डे डे डे तू हर साल मेरा बर्थडे भूल भूल भूल जाए रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ तू एसएमएस भी ना करे तू मुझे मिस भी ना करे क्यूँ मुझे मिस भी ना करे क्यूँ दिल बेचारा...

अफरीदा - Afreeda (Sanaa Moussa, Raja Kumari, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, राजा कुमारी Performed By: सना मूसा, राजा कुमारी ला ला लायिला लायिला ला ला लायिला लायिला लायिला ला ला लायिला फ़िकर को नीलाम कर के चैन का लम्हा ख़रीदा फ़िकर को नीलाम कर के चैन का लम्हा ख़रीदा आई एम ऑन माय वे कैन आई डीफेड यू गॉट मी लिविंग फॉर टुडे अफ़रीदा अफ़रीदा अफ़रीदा आ अफ़रीदा अफ़रीदा अफ़रीदा हो मुहब्बत अफ़रीदा अफ़रीदा अफ़रीदा हो मुहब्बत अफ़रीदा यू नो आई गेट इट गेट इट गेट इट आई जास्त डोंट गेट टू वार्न नो नीद तो लिव इन फियर जास्त गो एंड गेट इट डन अफ़रीदा अफ़रीदा... ला ला लायिला लायिला... लिविंग माय बेस्ट लाइफ इफ इट इज लाइक समर टाइम यू मेक द वर्ल्ड डीफेड यू ब्रिंग मी बेक टू लाइफ आई लव यू टू द स्टार्स काइंड ऑफ मिलियन इन द नाईट आई वोंट गो बेक तो डार्क कज़ यू ब्रिंग मी तो द लाइफ अफ़रीदा अफ़रीदा हो मुहब्बत अफ़रीदा आई एम ऑन माय वे अफ़रीदा अफ़रीदा कैन आई डीफेड हो मुहब्बत अफ़रीदा प्यार की तारीफ़ में दिल पेश करता है क़सीदा प्यार की तारीफ़ में दिल पेश करता है क़सीदा डॉन वाना वेट कैन आई डीफेड यू गॉट मी लिविंग फॉर टुड...

मेरा नाम किज़ी - Mera Naam Kizie (Aditya Narayan, Poorvi Koutish, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: आदित्य नारायण, पूर्वी कौटिश मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी थोड़ी सी मुश्किल थोड़ी ईज़ी मेरा नाम मैनी मैनी मैनी राहत में लिप्टी सी बेचैनी मैं दिन हूँ तो तू रात है इस जोड़ी की क्या बात है टोटल अजूबा है मेरा नाम किज़्ज़ी... गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल है कॉम्प्लिकेटेड पर दिखने में सिम्पल गूगल पे ढूँढो या सारी दुनिया छानो अपने जैसा ना मिलेगा कोई सैम्पल गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल... मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी यस इट्स किज़ी थोड़ी सी मुश्क़िल थोड़ी ईज़ी...

क्या लेके आयो जग में - Kya Leke Aayo Jagme (Vinod Dubey, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: शान्तनु मोइत्रा Lyrics By: विनोद दुबे Performed By: विनोद दुबे क्या लेके आयो जग में क्या लेके जायेगा क्या लेके आयो जग में क्या लेके जायेगा ओ बंधू क्या लेके आयो जग में... क्षण भंगुर काया तू कहाँ से लाया गुरुवर समझाया पर समझ ना पाया ये साँस निगोड़ी चलती रुक थोड़ी चल चल रुक जावे क्या खोया पाया क्या लेके आयो जग में... ओ मन सुन जोगी बात यहाँ माया करती घात आतम भीतर समझात मूरख ना समझे बात है ईसर तेरे साथ काहे मनवा घबरात हो राम सुमिर दिन-रात कस्ट सबै कटि जात हो सब यहीं छोड़ जाएगा छोड़ जाएगा क्या लेके आयो जग में...

दो दिन का ये मेला - Do Din Ka Ye Mela (Rahul Ram, Tochi Raina, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: अनुज गर्ग Lyrics By: दिनेश पंत Performed By: राहुल राम, तोची रैना दो दिन का ये मेला है दो दिन का दो दिन का ये मेला है खेला फिर उठ जाना है अरे दो दिन का ये मेला है खेला फिर उठ जाना है आना है, जाना है जीवन चलते जाना है हो आना है, जाना है जीवन चलते जाना है मिटे ना छप के शहद सा टपके मिठे ना छप के शहद सा टपके मीठा बोल खज़ाना है आना है, जाना है जीवन चलते जाना है माटी का बर्तन है प्यारे माटी में मिल जाना है आना है जाना है... हवाओं में बहती कहानियाँ हैं हो, हवाओं में बहती कहानियाँ हैं भोली मासूम नादानियाँ है भोर और साँझ के पक्के रंग पूजा अज़ान दुआओं के संग घर-घर की छत पे रहता पंछियों का अब दाना है आना है जाना है...

कंजूस - Kanjoos (Mika Singh, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: शान्तनु मोइत्रा Lyrics By: पुनीत शर्मा Performed By: मीका सिंह जेब में ना हाथ डाले दूसरों का माल खा ले खर्चे सुन के खाँसने लग जाये रे चाय में मक्खी जो गिरे मक्खी चूस के निकाले चाहे किसी और की हो चाय रे आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए अकल कितनी, हो अकल कितनी अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय हो रोटी पानी घर के लिए जेल चला जाएगा मुफ्त में जाने को मिले हैल चला जाएगा सोच के ये घर में कभी करता नहीं रोशनी लालटेन चलेगी तो तेल चला जायेगा हाय घर पे भी जो बुलाता है मेहमानों को खिलाता है शक्कर चावल दूध बिना खीर वो अगर हुआ मर्ज़ कहीं पैसा करे खर्च नहीं ताकि साला मर सके अमीर वो आँसू बचाने के लिए...

बुढ़ऊ - Budhau (Bobby Cash, Bhanwari Devi, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: अनुज गर्ग Lyrics By: दिनेश पंत Performed By: बॉबी कैश, भंवरी देवी फटी अचकन के धागों पे लटके बुढ़ऊ साँसें अटकी हैं फिर भी देखो ना सुधरे बुढ़ऊ फटी अचकन के धागों पे लटके बुढ़ऊ साँसें अटकी हैं फिर भी देखो ना सुधरे बुढ़ऊ खटके ज़माने की आँखों में उलझे गठरी की गाँठों में नुक्कड़ पे बाज़ारों में सैर सपाटा करे फटी अचकन के धागों पे... खाली थाली में गाली परोसे बातों में दुनाली अठन्नी रुपे का कमाए निवाला नखरे बेमिसाली इसकी कमरिया लचकती नज़रिया मटकती और मटके बुढ़ऊ फटी अचकन के धागों पे... ना कोई समझा क्या ये चीज़ है बुढ़ऊ इसकी बदतमीज़ी में थोड़ी सी तमीज़ है रग-रग में इसकी कारस्तानी है खुद न सोए और नींदों को सुलाए चले ये तो ख्वाबों को ओढ़े बिछाए चले छुपा दाढ़ी में तिनका घूमे अड़ियल बुढ़ऊ फटी अचकन के धागों को बुन ले बुढ़ऊ साँसें अटकी हैं अब तो संभल जा दढ़ियल बुढ़ऊ सुधर जा बुढ़ऊ ओह हो बुढ़ऊ अड़ियल बुढ़ऊ Reprise हो फटी अचकन के धागों पे लटके बुढ़ऊ साँस अटकी है फिर भी देखो ना सुधरे बुढ़ऊ खटके ज़मानों की आँखों में उलझे गठरियों की गाँठों में गली-गली नुक्कड़ पे बाज़ारों में सैर सपाटा करे हो फटी...

जूतम फेंक - Jootam Phenk (Piyush Mishra, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: अभिषेक अरोड़ा Lyrics By: पुनीत शर्मा Performed By: पीयूष मिश्रा जूतम फेंक, जूतम फेंक, जूतम फेंक हुई ज़िंदगी रे जूतम फेंक, जूतम फेंक, जूतम फेंक हुई ज़िंदगी ना जाने क्या मन में आई ऊपर वाले ने बनवाई हर एक चूहे की बिल्ली एक अरे हाए, जूतम फेंक जीवन धक्का धक्की है एकदम मुक्का मुक्की है तू गेहूँ की बोरी है तो ये आटे की चक्की है जीवन धक्का धक्की है... हर इक चूहे की बिल्ली एक हर इक डंडे की गिल्ली एक हर इक गोभी की इल्ली एक हर इक ताबूत की खिल्ली एक टंटे ऊपर टंटे थे हम ऑमलेट हैं अंडे थे अरे जो भी आया बजा गया वो हम मंदिर के घंटे थे जूतम फेंक जूतम फेंक जूतम फेंक हुई ज़िंदगी ना जाने क्या मन में आई...

मदारी का बंदर - Madari Ka Bandar (Tochi Raina, Anuj Garg, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: अनुज गर्ग Lyrics By: दिनेश पंत Performed By: तोची रैना, अनुज गर्ग बन के मदारी का बंदर डुगडुगी पे नाचे सिकंदर बन के मदारी का बंदर डुगडुगी पे नाचे सिकंदर खन खन खनके गिनती के सिक्के साँसों की टकसाल में मोह माया ने उलझाया किस फरेबी जाल में खारे पानी में ढूँढे मीठा समंदर अरे बन के मदारी का बंदर... कीमत लगेगी ठाठ बाट की एक बार चढ़नी है हांडी ये काठ की कैसा करतब है, जाने क्या कब है उंगली पे झूले नटनी घाट-घाट की चढ़ा है जो सुरूर ये मरघट के जमघट में पल में उतर जायेगा मिलता है जब वो कलंदर डुगडुगी पे नाचे सिकंदर बन के मदारी का बंदर... साहेब को ज़िंदगी ने झटका दिया लंगोटी से बाँधा और लटका दिया साहेब को ज़िंदगी ने झटका दिया लंगोटी से बाँधा और लटका दिया मचेगा ऐसा हुल्लड़ बचेगा थोक ना फुटकर लूटेगी बैरी बन के खड़ा ना हो तू तन के अरे हँस ले पगले थोड़ा सा क्या रखा रोने में लट्टू घूमें जंतर मंतर जादू टोने में दो गज़ जमीन पूछे कितने सवाल हैं दो गज़ जमीन पूछे कितने सवाल बन के मदारी का बंदर...

लाड़की - Laadki (Rekha Bhardwaj, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: रेखा भारद्वाज ओरी ओ चिरैया तू कल सुबह उड़ जाना रे आज की रात रह जाना मेरे पास ओ आज की रात रुक जाना मेरे पास गलियाँ और चौबारे सारे देखेंगे तेरी बाट रे ना आई जो तो करेंगे हम फ़रियाद तेरी लाड़की मैं तेरी लाड़की मैं तेरी लाड़की मैं छोड़ूँगी ना तेरा हाथ तेरी लाड़की मैं... डोरी ये खींची डोरी पलने के तूने मोरी मेरे सपनों को झुलाया सारी रात भले बगिया तेरी छोड़ी भले निंदिया तेरी चोरी बस इत्ती सी बात तो रखियो मेरी याद तेरी लाड़की मैं...

नाचन नू जी करदा - Nachan Nu Jee Karda (Romy, Nikhita Gandhi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: तनिष्क बागची, टाइगरस्टाइल Lyrics By: जसबीर फुल्लावालिया Performed By: रोमी, निकिता गाँधी आहा नाउ चेक दिस आउट गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी उंज दिल तां नचदा नाळ तेरे दिल तां नचदा नाळ तेरे बावें पब चकणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किल्लर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिल्लर वे इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किलर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिलर वे अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भंगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू... अरे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा के दिल कवे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भांगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू...

एक ज़िंदगी - Ek Zindagi (Taniskaa Sanghvi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: कुमार, जिगर सरैया Performed By: तनिष्का सांघवी मैं तो बादलों से दूर जाऊँगी मैं तो अपना ही सुर पाऊँगी हैं जो क्रेजी क्रेजी सपने मेरे सारे चुन के मैं बुन आऊँगी हाँ माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी के एक ज़िन्दगी मेरी (ज़िंदगी मेरी) सौ ख्वाहिशा (सौ ख्वाहिशा) हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं पूरी मैं पूरी मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह सबकी रोक है टोक है नोक है झोंक है पर दिल में फिर भी होप है है ना लाइफ थोड़ी हार्ड है अनदेखे कार्ड हैं हम भी तो स्टार हैं है ना के माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात इक इक मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह

फासलों में - Faaslon Mein (Sachet Tandon, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: सचेत टंडन फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के      फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के क्यूँ मेरे क़दम को आग का दरिया रोके क्यूँ हमको मिलने से ये दूरियाँ रोके अब इश्क क्या तुमसे करें हम सा कोई हो के साँस भी ना ले सकें तुमसे अलग हो के मैं रहूँ कदमों का तेरे हमसफ़र हो के दर्द सारे मिट गए हमदर्द जब से तू मिला क्यूँ सब हमसे जल रहे हैं क्यूँ हम उनको खल रहे हैं हाँ ये कैसा जुनूँ सा है हम ये किस राह चल रहे हैं हाँ मेरी इस बात को तुम ज़हन में रखना दिल हूँ दरिया का मैं तू मुझ पे ही बस चलना हर जनम में इश्क बन के ही मुझे मिलना तेरी साँसों से है मेरी धड़कनों के काफ़िले फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के मैं रहूँ तेरी ज़मीं का आसमाँ हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के और मैं नहीं हरगिज़ रहूँगा दास्ताँ हो के

तुझे रब माना - Tujhe Rab Mana (Shaan, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, गौतम जी शर्मा Performed By: रोचक कोहली, शान ओ यारा यारा वे लंबा सफर है हमको क्या डर है हँसते-हँसते कट जाएगा पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो दर्द ये बाटें बट जाएगा तू जो कहे तो, तेरे लिए मैं हार जाऊँ हज़ार जहां तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा तू जो कहे तो कदमों में तेरे मैं बिछा दूँगा सौ आसमाँ तेरे जैसा यार कहाँ... तेरी मोहब्बत तेरी यारी की कसम ली मैंने तेरी हिफाज़त के नाम ये साँसें की मैंने तू ही रास्ता मेरा पता तुझसे जुदा मैं लापता इक तू मेरी पहचान है तुझसे जुदा मैं लापता मैं लापता तू जो कहे तो, सह लूँगा यारा हँस-हँस के मैं सारे तूफ़ाँ तेरे जैसा यार कहाँ... ओ यारा यारा वे

सिकंदर - Sikandar (Hariharan, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: हरिहरन कभी इक हाथ कभी चुटकी भर बस इतना सा रह जायेगा जो जीत ना पाए आखिर तक एक कोना वही सताएगा सारे कोने छान के लौटे कामयाबी के किनारे हैं ज़िंदगी की गद्दारी से कई सिकंदर हारे हैं ज़िंदगी की गद्दारी से कई सिकंदर हारे हैं सपने और सच का रिश्ता टूटा साथ नहीं ये आने हैं सच कहते थे लोग के सारे हम ही दीवाने हैं प्यास समुंदर की कोई पूछे भरे हैं फिर भी खारे हैं ज़िंदगी की गद्दारी से...

पाँव भारी - Paaon Bhaari (Ash King, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: ऐश किंग बूढा बनकर दिन गिनता था उखड़ा-उखड़ा सा रहता था इसकी उम्मीदों से हटकर कली खिली है जो उलझी थी वो गुत्थी अब खुलने वाली है लगता है उम्मीदों के पाँव भारी हैं उम्मीदों से बढ़कर किस्से अभी जारी हैं लगता है उम्मीदों के... आशा की पुरानी किरनों ने नया सवेरा पाया उल्टी दिशा में ढलते-ढलते सूरज निकल आया नई धूप आ रही खुल रही हैं खिड़कियाँ बंद डाकखाने से कैसे मिल रही हैं चिट्ठियाँ जो उलझी थी वो... सूनी जेबें खाली जीवन मोड़ नया ये आया रखकर जो थे भूले आज वो सिक्का पाया छिले हुए से घुटने चुप-चुप हो कर बैठे थे नहीं अभी अब नहीं कभी चलना होगा ये कहते थे आज अचानक दौड़ने की तैयारी है लगता है उम्मीदों के...

टिम टिम टिम - Tim Tim Tim (Bappi Lahiri, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: बप्पी लाहिड़ी इस गीता पर हाथ रखकर कसम खाओ कि जो कहोगे सच कहोगे सच के सिवा कुछ ना कहोगे टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम अरे टिम टिम करते हैं हरदम रातों को जगमग ओहो ओ खेली है कितनी ही लंबी पारी ओ ओ ओ बारी बारी अरे कितनी सारी ओ ओ अरे यार देखा है इसको कहीं तो रे देखा है देखा है इसको कहीं तो बम्बई के समुंदर तट पर हमें ऐसी जगह चाहिए जहाँ से जब चाहें, जितनी चाहें हथियार हम हिंदुस्तान भेज सकें पुलिस ने चारों तरफ से इस इलाके को घेर लिया है तुम्हारा यहाँ से भागना नामुमकिन है चलो डॉन पुलिस इंतज़ार कर रही है सदियों से चलती कहानी के किस्से हैं हम हर किस्से के हिस्से सदियों से चलती कहानी के किस्से हैं हम हर किस्से के हिस्से हो पैदा हुआ जब हीरो बन के डॉक्टर हम आए मुबारक हो ऑपरेशन कामयाब हुआ है आई ऐम सॉरी अब इसे दवा की नहीं दुआ की ज़रूरत है दुआ की ज़रूरत है हीरो के बाप पर जब छाया जब एक्सट्रीम प्रेशर तो आए रामू काका का अवतार लेकर बापूजी आप लोग पक्की सड़कों में चक्कर लगाते हुए आते हो और मैं कच्ची स...

कुड़ी नू नचने दे - Kudi Nu Nachne De (Vishal Dadlani, Sachin-Jigar, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: विशाल ददलानी, सचिन-जिगर हो मीठी-मीठी सी ये मुनिया सर पे डाले है ये चुनिया क्यूँ, हाँ क्यूँ हो सोहणी-सोहणी सी कुड़ी नू मौज में रहने दे ना दुनिया क्यूँ, हाँ दुनियाँ क्यूँ है किन्नी शानदार कुड़ी ये कर देगी कमाल इसे झूमने दे अपनी बीट ते कुड़ी नू नचने दे हाँ नचने दे तू आज लगाने दे ठुमके हाँ जम के कुड़ी नू नचने दे हाँ नचने दे तू सारेयाँ फ़िकरां नु छड के बन ठन के कुड़ी नू नचने दे, नचने दे हाँ नचने दे, नचने दे तू आज लगाने दे ठुमके हाँ जम के कुड़ी नू नचने दे हाँ नचने दे तू सारियाँ फ़िकरां नु छड के बन ठन के कुड़ी नू नचने दे हो वड्डी-वड्डी वात तेरी छोटी-छोटी सोच क्यूँ ए जी ओहो पाजी हो उखड़े-उखड़े क्यूँ खड़े जी हँस दो तो हँस देगी दुनिया भी हाँ हाँ हाँ जी हो आये जो ऑन द फ्लोर कुड़ी तो खूब मचाये शोर तू भी झूम लेना इसकी बीट पे कुड़ी नू नचने दे...

ऐसी तैसी - Aisi Taisi (Mika Singh, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: मीका सिंह हो मजनू का दिल लंडन में था और लैला थी बिहार की लैला थी बिहार की हो दोनों के मिलने को ना थी परमिशन ही सरकार की होए मजनू का दिल लंडन में था और लैला थी बिहार की हो दोनों के मिलने को ना थी परमिशन ही सरकार की बड़ी तेज़ मोहब्बत जाग गई पीछे के रास्ते भाग गई अरे आग लगा गई आग लगा गई गाँव में पूरे प्यार की की की की की मेरी जाँ मेरी जाँ मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की हाँ तब तक जीने का क्या मतलब जब तक ना होवे शादी घर वालों के अप्रूवल पे ही कैद है आज़ादी जो कह के शादी हो कह दो इग्नोर करो इत्यादि अपनी भी ज़िम्मेदारी है इस देश की बढ़े आबादी लैला को लेकिन चैन कहाँ दिल पे दुनिया का बैन कहाँ मम्मी पापा से बिन पूछे फैमिली प्लानिंग तैयार की मेरी जाँ मेरी जाँ...

क्या करते थे साजना - Kya Karte The Saajna (Zara, Anuradha, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क बागची, आनंद-मिलिंद Lyrics By: वायु, मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: ज़ारा खान, अनुराधा पौडवाल क्या करते थे डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू ले मैं तेरे नाम जान लिखा दूँ क्या कसम कोई मार भी खा लूँ प्यार है जीवन मेरा क्या समझाऊँ मैं कहके क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के हम तो जुदाई में अकेले छुप-छुप के रोया करते थे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे देख ज़माना ये तो प्यार से जलता है दिल जलाने वाली चाल ये चलता है प्यार किया है तुझसे दुनिया भर के ग़म सह के क्या करते थे साजना...

राख - Raakh (Arijit Singh, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: अरिजीत सिंह वो कहते हैं इश्क हद में करो जो इश्क क्या है ना जानें ये दिल तो अनपढ़ देहाती सा है क्या कुछ लिखा है क्या जाने बाहर से देखा जिन्होंने अंदर चले क्या क्या जानें हम जल जाएँगे राख बचेगी इश्क में इतना आग बचेगी फिर भी इन सीली आँखों में आख़िरी लौ तक आस बचेगी जल जाएँगे राख बचेगी इश्क में इतना आग बचेगी फिर भी इन सीली आँखों में आख़िरी लौ तक आस बचेगी चुप तो ना होगी मुहब्बत दुशवारियों से डरा के उम्मीद इसका लहू है है दर्द इसकी ख़ुराकें जितने ज़ख़म और जुड़ेंगे उतना बढ़ेंगी ये शाखें वो काट डाले हमें चाहे रोज़ ज़िद जड़ में है क्या करेंगे एक प्यार एक जंग दोनों के दोष एक घर में है क्या करेंगे एक दिल ही ख़ुद में बहुत है किस-किस की परवाह करेंगे हम जल जाएँगे राख बचेगी...

हायो रब्बा - Hayo Rabba (Suvarna Tiwari, Thappad)

Movie/Album: थप्पड़ (2020) Music By: अनुराग सैकिया Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: सुवर्णा तिवारी सजणा दी गलियाँ छुट गइयाँ वे इमलियाँ मिठियाँ टुट गइयाँ वे ओ चोट से गहरी साना ठहरी जी के भी की मैं कराँ हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा सजणा बाज होया हनेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हो ज़िद्दा मेरियाँ, मैनु माहिया कल्ला कर गइयाँ हो ज़ारो ज़रीर, रोंदे रोंदे अक्खाँ भर गइयाँ ओ हुण कित्थे जावाँ हो कुज सोच ना पावाँ हिज्र मैं किवें जराँ ओ प्यार'च रुलके, यार नु भुलके जी के भी की मैं कराँ हायो रब्बा नइयो लगदा...

एक टुकड़ा धूप - Ek Tukda Dhoop (Raghav Chaitanya, Thappad)

Movie/Album: थप्पड़ (2020) Music By: अनुराग सैकिया Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: राघव चैतन्य टूट के हम दोनों में जो बचा वो कम सा है एक टुकड़ा धूप का अंदर-अंदर नम सा है एक धागे में है उलझे यूँ के बुनते-बुनते खुल गए हम थे लिखे दीवार पे बारिश हुई और धुल गए टूट के हम दोनों में... टूटे फूटे ख्वाबों की हाय दुनिया में रहना क्या झूठे-मूठे वादों की हाय लहरों में बहना क्या हो दिल ने दिल में ठाना है खुद को फिर से पाना है दिल के ही साथ में जाना है टूट के हम दोनों में... सोचो ज़रा क्या थे हम हाय क्या से क्या हो गए हिज्र वाली रातों की हाय कब्रो में सो गए हो तुम हमारे जितने थे सच कहो क्या उतने थे जाने दो मत कहो कितने थे रास्ता हम दोनों में जो बचा वो कम सा है एक टुकड़ा धूप का अंदर-अंदर नम सा है टूट के हम दोनों में...

डांसिंग इन द सन - Dancing in The Sun (Sharvi Yadav, Thappad)

Movie/Album: थप्पड़ (2020) Music By: अनुराग सायकिया Lyrics By: शकील आज़मी, सनाह मोईदट्टी Performed By: शार्वी यादव चार आने की रातें बारह आने का है दिन गुल्लक में रखती हूँ मैं रखती हूँ मैं सूरज मेरी आँखों में डूबे निकले रोज़ाना रौशन रहती हूँ मैं रहती हूँ मैं मेरी छोटी सी दुनिया में थोड़ी सी मैं ऐसी हूँ थोड़ी सी मैं वैसी हूँ यानी मैं अपनी ही जैसी हूँ डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) बट शी इज़ द लाइट एंड दैट शाइनिंग ब्राइट ऑल द डे डांसिंग इन द सन डांसिंग इन द सन दैट वर्किंग गो दैट इट्स ऑन वर्क्स सो डांस इन द सन मैं ज़ुल्फ़ों में भी हूँ दुपट्टों में भी खिले हवा मुझसे ले के अदा मुझसे बादल धूप का आइना रूप का पूछे पता मुझसे क्या है छुपा मुझसे मेरी आँखों की गलियों में ये जो मेरे सपने हैं यही मेरे गहने हैं जो मेरी पलकों ने पहने हैं डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) बट शी इज़ द लाइट एंड दैट शाइनिंग ब्राइट ऑल द डे डांसिंग इन द सन डांसिंग इन द सन दैट वर्किंग गो दैट इट्स ऑन वर्क्स जस्ट डांस इन द सन जंगलों में तितलियों सी उड़ रही हूँ मैं हूँ...

गेट रेडी टू फाइट रीलोडेड - Get Ready To Fight Reloaded (Pranay, Siddharth, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: प्रणय एम रिजिया Lyrics By: गिन्नी धवन, शब्बीर खान, राहुल बी सेठ Performed By: प्रणय एम रिजिया, सिद्धार्थ बसरूर जलता समंदर तर जा तू साथ ये रब है डर ना तू खुद से ही आगे बढ़ जा तू हाँ हाँ गेट गेट गेट... गेट रेडी टू फाइट गेट रेडी टू फाइट गेट गेट गेट रेडी टू फाइट गेट रेडी टू फाइट दर्द ही तेरी ताकत है अब ना रोकेगा तुझको ये रब है लोहा तू, है लोहा तू जोश तू ले के तूफ़ानों का बाग़ी जज़्बा चट्टानों सा आज़मा तू, ले आज़मा तू है जुर्रत तेरे इरादों में तेरी साँसों में इन बाहों में आ लड़ जा तू हालातों से गेट रेडी टू फाइट...

भंकस - Bhankas (Dev Negi, Jonita Gandhi, Bappi Lahiri, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी भंकस एक आँख मारूँ तो अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस भंकस आई गॉट यू, किक इट दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे तेरे पास आऊँ तो जो तेरे पास आऊँ तो दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए छोरा पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरा पट जाए भंकस

दस बहाने 2.0 - Dus Bahane 2.0 (Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, K.K., Shaan, Tulsi Kumar, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जलोनवी Performed By: विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, के.के., शान, तुलसी कुमार ये हेयर वी गो अगेन अटेम्पटिंग ओरिजिनल एंड बेतर दैन अर्लीयर ट्रेंड सेटिंग हर्ट ब्रेकिंग हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप इन द एयर नाउ हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप ऑल अप एंड से उसकी आँखों में बातें बातों में जादू से हेयर नाउ हेयर नाउ से हेयर नाउ हेयर नाउ उसकी आँखों में बातें बातों में जादू जादू में खो गए हम हो गए बेकाबू आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी और हो गयी मुश्किल एंड यू बिकेम माय डेस्टिनी तू ही मेरी मंज़िल दस बहाने दस बहाने दस दस दा दा... दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने करके ले गए दिल यू स्टोल माय हार्ट फ्रॉम मी दस बहाने... ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया ये आँखें मेरी देखें उसी को सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल खुद को जो खोया तो वो हो गया हासिल दस बहाने कर के... शी इज़ इन बीएड लाइक अ फायर जाने हुआ है क्या मैं तो ...

सारे जहां से अच्छा - Sare Jahan Se Achha (Asha Bhosle, Bhai Bahen)

Movie/Album: भाई बहन (1959) Music By: एन दत्ता Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: आशा भोंसले सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्ताँ हमारा सारे जहां से अच्छा... परबत हैं इसके ऊँचे, प्यारी है इसकी नदियाँ आगोश में इसी की, गुज़री हज़ारों सदियाँ हँसता है बिजलियों पर, ये आशियाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी... वीरान कर दिया था, आंधी ने इस चमन को देकर लहू बचाया, गांधी ने इस चमन को रक्षा करेगा इसकी, हर नौजवाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी... आवाज़ दे रहा है, ये हिन्द का पुजारी ये जंग और लड़ाई, हमको नहीं है प्यारी क्या कह रहा है देखो, कौम-ए-निशाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी...

सारे जहां से अच्छा - Saare Jahan Se Achchha (Sona Thakur, Apna Ghar)

Movie/Album: अपना घर (1960) Music By: रवि Lyrics By: अल्लामा इकबाल Performed By: सोना ठाकुर सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्ताँ हमारा सारे जहां से अच्छा... परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम, वतन है, हिन्दोस्ताँ हमारा सारे जहां से अच्छा... अतिरिक्त ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा, वो दिन है याद तुझको उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा, सब मिट गए जहां से अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहां हमारा सारे जहां से अच्छा... 'इक़बाल' कोई महरम, अपना नहीं जहां में मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा सारे जहां से अच्छा...

चल उड़ जा रे पंछी - Chal Ud Ja Re Panchhi (Md.Rafi, Bhabhi)

Movie/Album: भाभी (1957) Music By: चित्रगुप्त Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण Performed By: मो.रफी चल उड़ जा रे पंछी कि अब ये देश हुआ बेगाना चल उड़ जा रे पंछी... खत्म हुए दिन उस डाली के जिस पर तेरा बसेरा था आज यहाँ और कल हो वहाँ ये जोगी वाला फेरा था सदा रहा है इस दुनिया में किसका आबो-दाना चल उड़ जा रे पंछी... तूने तिनका-तिनका चुन कर नगरी एक बसाई बारिश में तेरी भीगी काया धूप में गर्मी छाई ग़म ना कर जो तेरी मेहनत तेरे काम ना आई अच्छा है कुछ ले जाने से देकर ही कुछ जाना चल उड़ जा रे पंछी... भूल जा अब वो मस्त हवा वो उड़ना डाली-डाली जब आँख की काँटा बन गई चाल तेरी मतवाली कौन भला उस बाग को पूछे हो ना जिसका माली तेरी क़िस्मत में लिखा है जीते जी मर जाना चल उड़ जा रे पंछी... रोते हैं वो पँख-पखेरू साथ तेरे जो खेले जिनके साथ लगाये तूने अरमानों के मेले भीगी आँखों से ही उनकी आज दुआयें ले ले किसको पता अब इस नगरी में कब हो तेरा आना चल उड़ जा रे पंछी...