मुफ्त का चंदन - Muft Ka Chandan (Shreyas Jain, Romy, Pinky Maidasani, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020)
Music By: रोहन-विनायक
Lyrics By: श्रेयस जैन
Performed By: श्रेयस जैन, रोमी, पिंकी मैदासनी

लास्ट टाइम पूछ रहा हूँ
किसका सूटकेस है?
किसका सूटकेस है?

तू, धोखे से घुस के झरोखे में
दूजे की सेटिंग को पप्पी लिया
क्यूँ, हवा में तीतर सा
उड़ता तीर पकड़ के तू पंगे लिया
चू, कितना बड़ा है तू यार
यू, आर थकेला पिया
थू, जा पहले रायता फैलाया है
तूने जो उसको समेट के आ

नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा
नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा
नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा

मुफ्त का चन्दन
घिस घिस के नंदन नंदन
मुफ्त का चन्दन
घिस घिस के नंदन नंदन
बोल रे छोटे तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला
मुफ्त का चन्दन, चंदन नंदन

पैसे की यारी है तेज कटारी
सब के नहीं बस की ये दुनियादारी
ले के उधारी तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला
मुफ्त का चंदन...

तो क्या करता मैं
कब तक भूखा मरता मैं
भगवान का बात मत कर
गरीब हूँ, नहीं डरता मैं

क्रेज़ी पिया, तूने ये क्या किया
खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया
इक्विस एफ्रीकानस असिनस
मतलब गधा
गधे के जैसा मत गा

क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया
खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया
(वन्स मोर)
क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया
खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया

रेस में दौड़े अंधे घोड़े
फोकट में तल गए तेरे पकौड़े
कर के सवारी तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला...

मुफत का पइसा, पचेगा कइसा
पोपट नाचेगा, बंदर के जइसा
आजू में मामू, बाजू में भाई
कोबरा पिट में क्यूँ लुंगी उठाई
जसटिफाई तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला...

अब अगर नैट जिओ सब्सक्राइब
नहीं किया ना
तो मेरा आत्मा तेरे को
हॉन्ट करेगा हॉन्ट
क्या करेगा हॉन्ट

Comments

Popular posts from this blog

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)