Posts

Showing posts from July, 2021

अरे प्यार कर ले - Arey Pyaar Kar Le (Ayushmann, Bappi, Ikka, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: इक्का, वायु, अनजान Performed By: आयुष्मान खुराना, बप्पी लाहिड़ी, इक्का इट्स ए यूनिसेक्स सॉन्ग मेरी मर्ज़ी मेरा दिल जिसको दूँ तुझको क्या दुनिया वाले जो भी बोलें कहने दो मुझको क्या मैं खुल्लम खुल्ला आज ये इज़हार करता हूँ मैं आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ यार बिना चैन कहाँ रे प्यार बिना चैन कहाँ रे सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला अरे प्यार कर ले यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिये कोई मनचाहा दिलदार चाहिये प्यार को ज़माना कमज़ोर समझे आशिकों को दुनिया ये चोर समझे प्यार ना रुकेगा चाहे वॉर कर ले आयुष्मान भवः यार बिना चैन कहाँ रे...

मेरे लिए तुम काफी हो - Mere Liye Tum Kaafi Ho (Ayushmann, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: आयुष्मान खुराना तेरी मेरी ऐसी जुड़ गई कहानी के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी मुझे आगे तेरे साथ बहना है जाना तुम्हें तो है ये बात जानी के ये ज़िंदगी कैसे बनती सुहानी मुझे हर पल तेरे साथ रहना है तुम कुछ अधूरे से हम भी कुछ आधे आधा-आधा हम जो दोनों मिला दें तो बन जाएगी अपनी इक ज़िंदगानी ये दुनिया मिले ना मिले हमको खुशियाँ भगा देंगी हर ग़म को तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो एक आसमाँ के हैं हम दो सितारे के टकराते हैं टूटते हैं बेचारे मुझे तुमसे पर ये कहना है चक्के जो दो साथ चलते हैं थोड़े तो घिसने रगड़ने में छिलते है थोड़े पर यूँ ही तो कटते हैं कच्चे किनारे ये दिल जो ढला तेरी आदत पे शामिल किया है इबादत में थोड़ी खुदा से भी माफी हो मेरे लिए तुम काफी हो...

प्यार तेनु करदा गबरू - Pyaar Tenu Karda Gabru (Romy, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची Lyrics By: यो यो हनी सिंह, वायु, जे-स्टार Performed By: रोमी नखरा दिखाई फिरे दिन रात रुलाई फिरे दुनिया ते फिरदा ए दिल रुसवाई फिरे प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू कोई रोके तो हाँ रोक के दिखाए किसी तो नहीं डरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू तेरी मेरी जोड़ी को नामुमकिन तोड़ना जग छूट जावे मैंने हाथ नि छोड़ना वादा ऐ करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ज़िंदा है एक तेरे लई की तुझपे ही मरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू मुंडा दिल तो ये समझे ना दुनिया के तौर कोई दुनिया तो मेरी बस तू है नहीं और कोई तेरे लई लड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू छड्डा हूँ जग मैं तां सारा बस इक तैनू फड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ओ तेरे उत्ते मरदै गबरु प्यार बड़ा करदै गबरू...

चन्ना वे - Channa Ve (Akhil, Mansheel, Bhoot Part One: The Haunted Ship)

Movie/Album: भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप (2020) Music By: अखिल सचदेवा Lyrics By: अखिल सचदेवा Performed By: अखिल सचदेवा, मनशील गुजराल मेरे राँझणा, मेरे राँझणा क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे हाए हाए हाए क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे चन्ना वे, चन्ना वे कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे चन्ना वे, चन्ना वे कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे चन्ना वे हाए भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है हो भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है अँखियों में देखो मेरी, मेरी ही पुकार है तू मेरी दुआ में बसे इतनी सी गुहार है दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे चन्ना वे...

हाँ तुम हो - Haan Tum Ho (Arijit Singh, Shilpa Rao, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव हाँ तुम हो, ना तुम हो तुम हो ख़ामोशी मेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी मेरे रास्ते, को तुम चुरा के अब राह में, अपनी मिला दो जहाँ मिल सके, साया तुम्हारा वहीं साथ में, थोड़ी जगह दो तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा मैं यक़ीं हूँ तेरे, साथ ही रहूँगा तेरा हो के, तेरा बन के तुम हो तो मैं हूँगा रहनी ज़रूरत तेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी... तेरे साथ हैं मेरे साए वो ख़्वाब से तेरे साथ हैं मेरी ख़्वाहिशें हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे तुम हो तो मैं हूँगा...

धक धक - Dhak Dhak (Nikhita Gandhi, Akasa, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: निकिता गाँधी, अकासा इंटरनेट के ज्ञानी जाने कौन कबीरा रूमी है रब के फंडे संडे मंडे पढ़ के चकरी घूमी है नॉलेज सारी हो हर तैयारी हो पर जब आती है बारी तो कंपन बॉडी में हलचल जीने में और फिर सीने में जारी हो वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही नॉकिंग वही लॉकिंग वही टॉकिंग वही बक-बक वही धक-धक यही धक-धक चले धक-धक रुके धक-धक कहाँ तक-तक यहीं तक-तक कहाँ धक-धक यहीं धक-धक वही धक-धक रही धक-धक कयामत से कयामत तक इसी धक-धक में है जीना कोई बोले लव लेना है कोई बोले देना है डेफिनीशन इसके लाखों डेफिनीशन में ये ना है आर्टिफीशियल है या ऑरिजनल है उलझन सिंगल है सालों से एक दिन आएगा बच ना पायेगा अपने दिल की तू तालों से वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही अड़चन वही तड़पन वही फिसलन वही झक-झक वही धक-धक यही धक-धक जगी धक-धक लगी धक-धक कहाँ तक-तक...

और तन्हा - Aur Tanha (K.K., Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: के.के. तू ही तो है, तू ही तो है हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू तू ना जाने, तू ना जाने हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता इतना क्यूँ मुझको दूर लायी तू ना मैं वादा करता हूँ ना मैं भूला करता तू है तो सब रस्तों पे मैं क्या ढूँढा करता यूँ तेरा होना भी, और तन्हा करता तू ही तो है, तू ही तो है जो हँसते-हँसते आँखें भर सकती है अब इतनी तो पहचान हो गयी नहीं है तो, नहीं है तू अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको क्यूँ हर पल की मेहमान हो गयी मैं यूँ तन्हा जीता हूँ जैसे कोई मरता ये भी कोई होना है जो है आँखें भरता यूँ तेरा होना भी...

परमेश्वरा - Parmeshwara (Raftaar, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: रफ्तार अरे यो, देखो ये है तेरी लव स्टोरी सुन ले तू विस्तार में इक दिन वो तेरे ते दिखी और तू भी उसे दिखा झटपट पड़ गये प्यार में पहली बार में घायल नजर नजर के वार में लव आया ऐयर में दिल यह चौथे गेर में कभी तुम ना बिछड़ोगे यह कसम वसम लोगे फिर टेंशन लाएगी पास में वाह-वाह दो बदन सिंगल जाँ वो जहाँ तू वहाँ पीछे तू साए सा चारे सी ऊपर वो नीचे तू गाय सा गर मगर लड़ेगा तू भिड़ेगा तू कमिट जो है करेगा तू यही फँसेगा तू अब अब अब फँसेगा तू रस्में बनाते हम खुद को फँसाते हम परमेसरा ओ परमेसरा सोशल दरिंदे हैं, कहने को बंदे हैं परमेसरा ओ परमेसरा परमेसरा गिलटों में शर्मों में उलझे हैं धर्मो में परमेसरा ओ परमेसरा तू तो पुरुषोत्तम है दुनिया ही कंडम है परमेसरा ओ परमेसरा परमेसरा झूठे-झूठे सारे शो ऑफ हो के मारे हीपोक्रिटिक बातें पिछवाड़े पे लातें मारूँ मैं तुम्हारे झूठे-झूठे सारे होता जो मैं खोता जहाँ चाहे सोता बैलों को ना बोले कोई पाजी लुचा नंगा पुंगा भी वो चंगा तेरे मेरे पे ही लगे रहे ताले तूने मैंने डाले कपड़े हैं साले जग ...

मेहरमा - Mehrama (Darshan Raval, Antara Mitra, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: दर्शन रावल, अंतरा मित्रा चाहिए किसी साये में जगह चाहा बहुत बार है ना कहीं कभी मेरा दिल लगा कैसा समझदार है मैं ना पहुँचूँ क्यूँ वहाँ पे जाना चाहूँ मैं जहाँ मैं कहाँ खो गया ऐसा क्या हो गया ओ मेहेरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता ओ मेहेरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता ना खबर अपनी रही ना खबर अपनी रही ना रहा तेरा पता ओ मेहरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता जो शोर का हिस्सा हुई वो आवाज़ हूँ लोगों में हूँ पर तन्हा हूँ मैं हाँ तन्हा हूँ मैं दुनिया मुझे मुझ से जुदा ही करती रहे बोलूँ मगर न बातें करूँ ये क्या हूँ मैं सब है लेकिन, मैं नहीं हूँ वो जो थोड़ा था सही वो हवा हो गया क्यूँ खफा हो गया ओ मेहरमा क्या मिला... यूँ तो ये जहां पा लिया मैंने ही मुझे पाया ना हो के औरों सा जाने क्यूँ जीना ही मुझे आया ना दुनिया में इतना उलझा खुद से मैं टूटा हूँ मुझसे हमेशा मैं ही पीछे छूटा मैं कहाँ खो गया ऐसा क्या हो गया ओ मेहरमा क्या मिला...

ऊ ला ला - Ooh La La (Neha, Sonu, Tony, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: टोनी कक्कड़, तनिष्क बागची Lyrics By: टोनी कक्कड़ Performed By: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ आज पी है ऊ ला, ऊ ला ला ऊ ला, ऊ ला ला जद डीजे गाणा रोमंटिक लगावे बेबी मेरा मेरे पिछे-पिछे आवे केहन्दा कपल डांस कर लेइए आजा ते फिर खिंच के ओ मैनु फ्लोर ते लावे व्हेन यू कम टू मी एंड आई कम टू यू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला, ला ला ला ला ऊ... शीला शीला शीला तूने कुर्ता डाला ढीला मेरा हुआ मिजाज रंगीला बोलो क्यों क्यों तू कौन ज़िले से आई तूने आते ही आग लगाई तेरे तेरी जवानी बिल्कुल ओह ओह व्हेन आई से लव यू एंड यू से लव यू टू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला... बढ़ गई बढ़ गई बढ़ गई धड़कन बहोत जोर से बढ़ गई मेरी मिला तो दिल पे गड़ गई बेबी क्यों क्यों तू दूर-दूर से देखे भैया दूर से फंदा फेंके फँस गया फंदे में तेरे आशिक सौ-सौ मैं तेरे हुस्न के चर्चे हर चौबारे पे सुनूँ वे सारे केहन्दे...

रहोगी मेरी - Rahogi Meri (Arijit Singh, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह हाँ तुम हो, ना तुम हो तुम हो ख़ामोशी मेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी मेरे रास्ते को तुम चुरा के अब राह में अपनी मिला दो जहाँ मिल सके साया तुम्हारा वहीं साथ में थोड़ी जगह दो तुम जहाँ कहोगी वहीं पे मिलूँगा मैं यकीं हूँ तेरे साथ ही रहूँगा तेरा होके तेरा बनके तुम हो तो मैं हूँगा रहनी ज़रूरत तेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी...

हाँ मैं गलत - Haan Main Galat (Arijit Singh, Shashwat Singh, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शाश्वत सिंह हाँ मैं गलत, गलत मेरी बातें गलती से ही, दुनिया बनी पूरा सही कोई नहीं है ले ले मेरी चेतावनी, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए आज स्टेज लगा है बड़ी जगह है डू इट विद अ ट्विस्ट हाँ मैं गलत गलत हो जा तू भी आ जा करें गलती नई डर के सही हुआ कहाँ कोई डरते रहे पहले कई, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहाँ रूठे, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहां रूठे आज स्टेज लगा है... हो मेरा अपना कैरेक्टर तेरी अपनी अदा टूटेंगे बिखरेंगे बहकेंगे संभलेंगे दोनों दिल के उस मामले में ना अकल को लगा अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों हो मेरा अपना कैरेक्टर... हो ओ हो दिल में जो आये...

ये दूरियाँ - Yeh Dooriyan (Mohit Chauhan, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: मोहित चौहान सच कहूँ तो, होंठ जलते मेरे चुप रहूँ तो, साँस ही ना आये मुश्किल है बहुत ही अब छुपाना या बताना ज़्यादा पास आना है असल में दूर जाना मेरे साथ मेरे ज़ख्म भी है दर्द भी है जिनसे है बिगड़ता जो भी चाहूँ मैं बनाना मुझे नज़दीकियों से मिली ये दूरियाँ, ये दूरियाँ ना शिकायत है तुझे शिकायत ना मुझे मगर दूरी है क्या भला रोके हमें बढ़े ना क्यूँ कदम अगर दूरी है पूछूँ तेरे बारे चढ़ते दिन से, शाम से भी ना है चैन तेरी याद से भी नाम से भी ऐसा क्यूँ हुआ है ये पता है जानते हैं तुझसे भी मुहब्बत है मोहब्बत काम से भी यूँ ही नज़दीकियों में रही ये दूरियाँ...

शायद - Shayad (Arijit Singh, Madhubanti Bagchi, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, मधुबंती बागची शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको कहे बिना समझ लो तुम शायद शायद मेरे ख़याल में तुम इक दिन मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा तुमसे कम नहीं आँखों को ख़्वाब देना खुद ही सवाल कर के खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से बिन काम काम करना जाना कहीं हो चाहे हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा...

उम्र गुज़री - Umr Guzri (Aadil Khan, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: आदिल खान उम्र गुज़री भी नहीं और कुछ गुज़र भी गयी वक़्त ठहरा भी नहीं और कुछ ठहर भी गया आज भी ख़्वाब देखता हूँ मैं आज भी ख़्वाब सब तुम्हारे आज भी तुम पे है नज़र मेरी आज भी तुमसे ही नज़ारे हैं ज़िंदगी मिल भी गयी और कुछ मुकर भी गयी उम्र गुज़री भी नहीं...

ऐ वादी शहज़ादी - Ae Wadi Shehzadi (Papon, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पैपॉन ऐ वादी शहज़ादी, बोलो कैसी हो क्या अब भी वहाँ, सहर शिकारा करते हैं चार चिनार पे वक़्त गुज़ारा करते हैं क्य अब भी वो झील, बर्फ़ हो जाती है जिसपे बच्चे खेल खिलारा करते हैं ऐ वादी शहज़ादी... ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो बिन तेरे खाली हूँ मैं बिन तेरे खाली हूँ मैं क्या तुम भी वैसी हो ऐ वादी शहज़ादी... क्या अब भी तुम, सब्ज़ सुनहरी होती हो या गरमी की नर्म दोपहरी होती हो क्या अब भी जो, शाम का सूरज ढलता है कच्चे घर की छत पे ठहरी होती हो ऐ वादी शहज़ादी... ऐ वादी शहज़ादी अपनी क्या लिखूँ हर पल तेरी याद सताती रहती है आती जाती हर इक साँस ये कहती है जान का क्या, आती जाती रहती है इक दिन तुमसे मिलने वापस आऊँगा क्या है दिल में सब कुछ तुम्हें बताऊँगा कुछ बरसों से टूट गया हूँ, खंडित हूँ वादी तेरा बेटा हूँ, मैं पंडित हूँ कुछ बरसों से टूट गया हूँ...

तेरी आरज़ू में - Teri Arzoo Mein (Papon, Kaushiki Chakraborty, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पैपॉन, कौशिकी चक्रबर्ती तेरी आरज़ूओं में कभी इक ताज की थी आरज़ू तेरी आरज़ूओं में कभी इक ताज की थी आरज़ू जमुना किनारे ताज हो मेरी बाहों में हो तू जमुना किनारे ताज हो मेरी बाहों में हो तू तेरी आरज़ूओं में... तू ना बोले मैं ना बोलूँ फिर भी हो वो गुफ़्तगू तू ना बोले मैं ना बोलूँ फिर भी हो वो गुफ़्तगू जो सिर्फ़ अंदाज़ की एहसास की मोहताज है नज़र नीची कर के तू पूछे ख़ामोशी से मेरी सामने तू हो मेरे कोई ख़्वाब है या ताज है आँखों में हो हैरानियाँ लब पे ठहरी-ठहरी बात हो आँखों में हो हैरानियाँ लब पे ठहरी-ठहरी बात हो वो बात जिस से मेरी ये ज़िंदगी आबाद है तेरा अक्स ही है जो फैला हुआ है ताज पे रोशनी तुमसे ही है ये जो चाँद है क्या चाँद है तेरी आरज़ूओं में...

चटर पटर - Chattar Pattar (Mika Singh, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: रोहित कुलकर्णी Lyrics By: रक़ीब आलम Performed By: मीका सिंह हो धड़ाधड़ धड़का मेरा दिल जो तुझे देखा मेरे सीने में बजे दादरे का ठेका ज़रा जम के तो हिला ज़रा ठुमके तो लगा ज़रा हौले से मार दे कमर से ठोकर तेरे रसीले इन होठों को देखूँ तो मुँह मेरा करता है चटर पटर, चटर पटर चटर पटर, चटर पटर खुल्ला है दिल का शटर अंदर आ जाने जिगर कर ले तू चटर पटर लूट खज़ाना हल्ला ये शोर ना कर बातों से बोर ना कर कैसा ये अगर-मगर छोड़ बहाना हाए आँखों से वार करे दिल को शिकार करे किश्तों में प्यार करे क्या है बता रीज़न मौज का माहौल है रोमैंस का है सीज़न मेरे संग तू गुटर-गुटर कर ले मेरी पीजन तेरे रसीले इन होठों को... हाए गुस्सा ग़ुरूर ना कर बंदे को दूर ना कर काहे तू खड़ी-खड़ी आँख दिखाती है मेरी मासूम नज़र देखे किसी को अगर मुझको तू देखते ही दाँत चबाती है अपने दीवानों के बीच गेम कराती है सबको जिताती है मगर मुझको हराती है तेरे रसीले इन होठों को...

घर भरा सा लगे - Ghar Bhara Sa Lage (Papon, Shreya Ghoshal, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पापोन, श्रेया घोषाल कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे ज़रा सा लगे कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे ज़रा सा लगे तेरे होने से, तेरे होने से तेरे होने से घर भरा सा लगे घर भरा सा लगे तेरी ख़ुशबू है घर की रग-रग में तेरी परछाई में है सौ नगमें इश्क़ ने दिए हैं जो ख़ुश हो के तेरे बोसे तो है मेरे तग में अच्छी आदत मेरी, सिर्फ तुम हो मानो इज़्ज़त मेरी, सिर्फ तुम हो बिन तेरे वक़्त भी बुरा सा लगे बुरा सा लगे कुछ ना होने का दुःख... तेरे पहलू में रखना है सर को तेरी नज़रों से देखेंगे घर को मैंने गहनों सा पहना है देखो तेरी चाहत तेरे आदर को ऐश-ओ-इशरत मेरी, सिर्फ तुम हो सारी दौलत मेरी, सिर्फ तुम हो बिन तेरे घर भी मक़बरा सा लगे मक़बरा सा लगे कुछ ना होने का दुःख...

मर जाएँ हम - Mar Jaayein Hum (Papon, Shradha Mishra, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पैपॉन, श्रद्धा मिश्रा जो इक पल तुमको, ना देखें तो मर जाएँ हम जो इक पल तुमसे, दूर जाएँ तो मर जाएँ हम तू दरिया तेरे साथ ही भीगें बह जाएँ हम जो इक पल तुमको... मैं तेरे आगे, बिखर गयी हूँ ले तेरे दिल में, उतर गयी हूँ मैं तेरी बाहों में ढूँढूँ खुद को यहीं तो थी मैं, किधर गयी हूँ खो गयी है तू मुझमें आ गयी तू वहाँ मिल रहे हैं जहाँ पे ख्वाब से दो जहां जो इक पल तुमको... तू कहा रहा है, मैं सुन रही हूँ मैं खुद में तुझको ही, बुन रही हूँ है तेरी पलकों पे, फूल महके मैं जिनको होंठों से, चुन रही हूँ होठों पे आज तेरे, मैं नमी देख लूँ तू कहे तो बुझूँ मैं, तू कहे तो जलूँ जो इक पल तुमको... तू दरिया तेरे साथ ही भीगें तू नदिया तेरे साथ ही भीगें बह जाएँ हम

शराब चीज़ ही ऐसी है - Sharaab Cheez Hi Aisi Hai (Pankaj Udhas, Tarrannum)

Movie/Album: तरन्नुम वॉल्यूम 1 (1984) Music By: पंकज उदास Lyrics By: सरदार अंजुम Performed By: पंकज उदास शराब चीज़ ही ऐसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है... हर एक शय को जहां में बदलते देखा है मगर ये वैसे की वैसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है... किसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें मगर ये पानी के जैसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है... यही तो टूटे दिलों का इलाज है 'अंजुम' मैं क्या कहूँ तुझे, कैसी है, न छोड़ी जाए ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए शराब चीज़ ही ऐसी है...

थोड़ी थोड़ी पिया करो - Thodi Thodi Piya Karo (Pankaj Udhas, Nasha)

Movie/Album: नशा (1997) Music By: पंकज उदास Lyrics By: एस राकेश Performed By: पंकज उदास ये इंतज़ार ग़लत है के शाम हो जाए जो हो सके तो अभी दौर-ए-जाम हो जाए मुझ जैसे रिंद को भी तूने हश्र में, या रब बुला लिया है तो कुछ इंतिज़ाम हो जाये हुई महँगी बहुत ही शराब के थोड़ी थोड़ी पिया करो पियो लेकिन रखो हिसाब के थोड़ी थोड़ी पिया करो ग़म का दौर हो या हो खुशी समाँ बाँधती है शराब एक मशवरा है जनाब के थोड़ी थोड़ी पिया करो दिल के ज़ख्मों को सीना क्या पीने के लिये जीना क्या फूँक डाले जिगर को शराब के थोड़ी थोड़ी पिया करो दिलबर की बातों में नशा ज़ुल्फ़ों में नशा, आँखों में नशा मय से बढ़ के उसका शबाब के थोड़ी थोड़ी पिया करो

एक शहनशाह ने बनवा के - Ek Shahenshah Ne Banwa Ke (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Leader)

Movie/Album: लीडर (1964) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है इसके साये में सदा प्यार के चर्चे होंगे ख़त्म जो हो ना सकेगी वो कहानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल ताज वो शम्मा है उल्फत के सनम ख़ाने की जिसके परवानों में मुफ़लिस भी ज़रदार भी है संग-ए-मरमर में समाए हुए ख्वाबों की क़सम मरहले प्यार के आसान भी, दुश्वार भी है दिल को एक जोश इरादों को जवानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल ताज इक ज़िंदा तसव्वुर है किसी शायिर का इसका अफ़साना हकीकत के सिवा कुछ भी नहीं इसके आगोश में आकर ये गुमाँ होता है ज़िन्दगी जैसे मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं ताज ने प्यार की मौजों को रवानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल ये हसीं रात ये महकी हुई पुरनूर फ़ज़ा हो इजाज़त तो ये दिल इश्क का इज़हार करे इश्क इंसान को इंसान बना देता है किसकी हिम्मत है मुहब्बत से जो इनकार करे आज तकदीर ने ये रात सुहानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के...

सावन आए या न आए - Saawan Aaye Ya Na Aaye (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dil Diya Dard Liya)

Movie/Album: दिल दिया दर्द लिया (1966) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: आशा भोंसले, मो.रफी सावन आये या न आये जिया जब झूमे सावन है सावन आए या न आए जिया जब झूमे सावन है सावन आये तार मिले जब दिल से दिल के वही समय मन भावन है वही समय मन भावन है सावन आए नि स रे म रे स रे म प रे म प नी प म प नि सा जब से पिया तू नैनों में आया प्रेम के रंग में रच गयी काया बागो में बन में, नील गगन में सब में है तेरे रूप की छाया तू है मेरे संग तो हर दम खुशी की आवन आवन है खुशी की आवन आवन है सावन आए या न आये जिया जब झूमे सावन है सावन आए र स नि स र म प प म र म प स नि अँखियाँ मंजीरे मन एक तारा इनमें बाजे नाम तिहारा हँसते गाते जीवन बीते अंत न हो ये गीत हमारा मौसम आया सुख पावन का दुखों की जावन जावन है दुखों की जावन जावन है सावन आए या न आये जिया जब झूमे सावन है सावन आए

डू यू लव मी - Do You Love Me (Nikhita Gandhi, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Lyrics By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Performed By: निकिता गाँधी तेरा इंतज़ार मुझे कर ले ना प्यार मुझे ज़रा एक बार मुझे कह दे ना यार मुझे डू यू लव मी डू यू लव मी डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू लव मी डू डू डू डू कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है तू भी है यहीं और मैं भी हूँ यहीं फिर क्यूँ दूरी दोनों में यहाँ है मैं भी तो हूँ मुश्किल में जो है तेरे दिल में ज़रा तू कह दे ना डू यू लव मी... तेरा इंतज़ार मुझे...

हमराह - Humraah (Sachet Tandon, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: द फ्यूज़न प्रोजेक्ट Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: सचेत टंडन दिल को, जाने ये क्या हुआ मिल के, अपना सा तू लगा कैसे, मैं करूँ बयाँ तुमसे ये जुनूँ है या गुमाँ ऐसे मुझे तुम मिले, तुम मिले जैसे कोई दिन खिले, दिन खिले जाने कहाँ हम चले, हम चले चाहे जो भी दिल करे, दिल करे जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझको, तुझको ही चाहूँ हमराह अब से मेरा तू हमराह मैं भी तेरा हूँ जिस राह, जिस राह भी जाऊँ... अहसानमंद है, दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता कोई, जाने ना दूसरा समझे, तू ही मेरी ज़ुबाँ मैंने, मुझ सा दीवानापन ओ देखा, ना कहीं तेरे सिवा तुझ से दिन शुरू शामें ढलें अब तो नज़र से भी ना तू हटे जितनी हैं फ़ुरसतें, फ़ुरसतें दे दूँ सारी मैं तुझे, तू मुझे जिस राह... अहसानमंद है, दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता डर की दीवारें टूटी, दिल का जहां दिखा है आँखों ने आज देखा, ख़्वाबों का आसमाँ है तेरा, करता हूँ शुक्रिया जिस राह, जिस राह भी जाऊँ... अहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता

फिर ना मिलें कभी - Phir Na Milen Kabhi (Ankit Tiwari, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: अंकित तिवारी Lyrics By: प्रिंस दुबे Performed By: अंकित तिवारी अब के गए घर से जो तेरे फिर ना लौट आऊँगा तू भी मुझे भूल जाना मैं भी भूल जाऊँगा अब के गए घर से... चलते-चलते करता सलाम आख़िरी रब से अब तो मांगूँ बस दुआ यही हम फिर ना मिलें कभी हम फिर ना मिलें कभी हम फिर ना मिलें कभी फिर ना मिलें कभी फिर ना मिलें मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ मुझ को डर है मेरे ग़म कम ना हो जाएँ अनजाने हैं दोनों, यारम ना हो जाएँ जी ना सकूँ तन्हा, ये आलम ना हो जाए अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी तू आसमाँ है और मैं हूँ ज़मीं हम फिर ना मिलें कभी... एहसास ना हुआ के, जुदा होने लगे देखो हँसते-हँसते, हम रोने लगे क्यूँ बेवजह मैंने, इस इश्क को छुआ पागलपन था मेरा, वो जो कुछ भी हुआ तेरी गली में मुझको जाना नहीं तू याद मुझको अब आना नहीं हम फिर ना मिलें कभी...

हुई मलंग - Hui Malang (Asees Kaur, Haarsh Limbachiyaa, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: वेद शर्मा Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: असीस कौर, हर्ष लिम्बाचिया काफ़िरा तो चल दिया काफ़िरा तो चल दिया, इस सफर के संग मंजिलें ना दूर कोई, ले के अपना रंग के हुई मैं, के हुई मैं के हुई मैं मलंग मलंग मलंग के हुई मैं मलंग मलंग मलंग के हुई मैं मलंग मलंग मलंग मैं मलंग हाय रे मैं बैरागन सी जिऊँ ये भटकता मन मैं बैरागन सी जिऊँ ये भटकता मन अब कहाँ ले जायेगा ये आवारापन के हुई मैं मलंग मलंग मलंग... टू लिव लाइफ फ्रॉम वन हाई टू अनदर कुछ धुआँ है कुछ दुआ है खामोशी का साज़ है सूखा दरिया प्यासा ज़रिया भीगे बस अल्फ़ाज़ है रेत सी बिखरी हूँ मैं तेरी ज़मीं का करम चाँद के इन दागों का तू ही तो है मरहम के हुई मैं के हुई मैं मलंग मलंग मलंग...

हो जा मस्त मलंग तू - Ho Ja Mast Malang Tu (Adnan Dhool, Hadiya Hashmi, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: अदनान धूल, रबी अहमद Lyrics By: अदनान धूल Performed By: हदिया हाशमी, अदनान धूल रंग जा अपने ही रंग तू हो जा अपने ही संग तू रंग जा अपने ही रंग तू हो जा अपने ही संग तू बना ले छोटी सी दुनिया हो जा मस्त मलंग तू बोल हू, बोल हू बोल तू हू बोल हू, बोल हू खाली-खाली आँखों से, सपने बुनता जा मन अपने की कर ले तू, सब की सुनता जा टूटी-टूटी साँसों से लड़ता जा, बढ़ता जा टुकड़ा-टुकड़ा कर-कर के, किस्मत चुनता जा बोले तनमन जब हू ठंडी लगती है फिर लू सजदे में आँसू गिरा दे हो जा मस्त मलंग तू बोल हू... म प ध नि प म प ध नि रं ध नि स रं स ध नि प म प ग म र प ग म र र स नि़ स ध़ नि़ र स विच सजदे सोच किसे, होर दी क्यूँ दिल में तेरे दर्द है, रोग है क्यूँ क्या है तू, क्यूँ है तू, सोच ज़रा लड़ जा अपनी ये जंग तू कर दे सबको ही दंग तू बना ले छोटी सी दुनिया हो जा मस्त मलंग तू बोल हू...

कौन है अजनबी - Kaun Hai Ajnabi (Aditi Singh, K.K., Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अदिति सिंह, के.के. तू है साज़िश के घेरे में, देख तो ज़रा अँधेरे में क्या है जो होने को है, क्या है जो खोने को है कैसे ये खतरे हैं जो छाये हैं कोई कुछ कहता है क्या, चुप के कोई रहता है क्या दीवारों पर ये किसके साए हैं किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है तू ये देख ले, देख सके तो कौन है अजनबी, कौन है अजनबी सुन ज़रा कि आ रहीं हैं किसकी ये आहटें कौन दे पता चलेगा ये अँधेरे तो घटे वो जो भी है, दुश्मन है वो करना है क्या ज़रा सोच लो ये खूनी पंजा है जो, कैसा शिकंजा है वो खंजर ये कैसे लहराए है किसी चेहरे के पीछे...

महकी महकी - Mehki Mehki (Shreya Ghoshal, Kshitij Wagh, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: श्रेया घोषाल, क्षितिज वाघ दिलकशों-दिलनशीं, मैं हूँ इक कली खुशबुओं रंगों की बाहों में पली महका-सा अंग है, बहका-सा रंग है क्यों मैं हूँ मनचली, किसको यहाँ है पता ये कैसा रूप है, छाँव या धूप है ऐ नाजुक-सी कली, तू कौन है ये बता तू महकी-महकी, तू जवाँ जवाँ रंगों भरी होगी ये दास्ताँ जूही खिली तू, जिनसे मिली तू कैसे-कैसे भँवरे थे हमें बता दे कैसे सुनाऊँ मैं ये दास्ताँ कोई जैसे ये कहता है यहाँ बिता हुआ कल, बीते हुए पल धीरे-धीरे दिल से तू उन्हें भुला दे कल ये कली ना रहे भी तो ग़म क्या राह में फूल और कलियाँ हैं कम क्या जाओ जहाँ देखो जहाँ चेहरों की कलियाँ ही कलियाँ है खिलती वहाँ देखना हो महका सा अंग है...

मैंने ये कब सोचा था - Maine Ye Kab Socha Tha (Anusha Mani, Shaan, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अनुषा मनी, शान मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी राह में यूँ मिल जायेंगे दो अजनबी हम दोनों जो पास आये तो दिल जितना खुश है, उतना हैराँ मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी जाने कहाँ ले आई है ये ज़िन्दगी क्या जानूं क्यों तुम जो मिले दिल जितना खुश है उतना हैरान ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू मैंने ये कब सोचा... ख्वाबों का है ये जहां नज़र की धूप है, चाँद-सा रूप है तुम हो जहाँ, मैं वहाँ दिल से जो दिल मिला मुझे साहिल मिला हम जो मिल गए तो फिर यूँ हुआ के है निखरी हुई दूर तक ये फिज़ा दिल जो खिल गए, तो फिर यूँ हुआ के है महकी हुई गुनगुनाती हवा यूहीं रहे काश अब ये समां ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू

मलंग टाइटल ट्रैक - Malang Title Track (Ved Sharma, Haarsh Limbachiyaa, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: वेद शर्मा Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: वेद शर्मा, हर्ष लिम्बाचिया काफ़िरा तो चल दिया उस सफ़र के संग काफ़िरा तो चल दिया उस सफ़र के संग मंजिलें ना डोर कोई ले के अपना रंग रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग मैं मलंग हाय रे मैं बैरागी साज़ी हूँ, ये भटकता मन मैं बैरागी साज़ी हूँ, ये भटकता मन अब कहाँ ले जायेगा, ये आवारापन रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग... है नसीबों में सफर तो, मैं कहीं भी क्यूँ रुकूँ है नसीबों में सफर तो, मैं कहीं भी क्यूँ रुकूँ छोड़ के आया किनारे, बह सकूँ जितना बहूँ दिन गुजरते ही रहे, यूँ ही बेमौसम रास्ते थम जाए पर, रुक ना पाएँ हम रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग... रूबरू खुद से हुआ हूँ, मुझमें मुझको तू मिला हो, रूबरू खुद से हुआ हूँ, मुझमें मुझको तू मिला बादलों के इस जहां में, आसमाँ तुझमें मिला पिघली है अब रात भी, है सहर भी ये नम नाखुदा में तो रहा, बन गया तू धरम रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग...