शराब चीज़ ही ऐसी है - Sharaab Cheez Hi Aisi Hai (Pankaj Udhas, Tarrannum)

Movie/Album: तरन्नुम वॉल्यूम 1 (1984)
Music By: पंकज उदास
Lyrics By: सरदार अंजुम
Performed By: पंकज उदास

शराब चीज़ ही ऐसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...

हर एक शय को जहां में बदलते देखा है
मगर ये वैसे की वैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...

किसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें
मगर ये पानी के जैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...

यही तो टूटे दिलों का इलाज है 'अंजुम'
मैं क्या कहूँ तुझे, कैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...

Comments

Popular posts from this blog

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)