फिर ना मिलें कभी - Phir Na Milen Kabhi (Ankit Tiwari, Malang)
Movie/Album: मलंग (2020)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: प्रिंस दुबे
Performed By: अंकित तिवारी
अब के गए घर से जो तेरे
फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना
मैं भी भूल जाऊँगा
अब के गए घर से...
चलते-चलते करता सलाम आख़िरी
रब से अब तो मांगूँ बस दुआ यही
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें
मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ
मुझ को डर है मेरे ग़म कम ना हो जाएँ
अनजाने हैं दोनों, यारम ना हो जाएँ
जी ना सकूँ तन्हा, ये आलम ना हो जाए
अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी
तू आसमाँ है और मैं हूँ ज़मीं
हम फिर ना मिलें कभी...
एहसास ना हुआ के, जुदा होने लगे
देखो हँसते-हँसते, हम रोने लगे
क्यूँ बेवजह मैंने, इस इश्क को छुआ
पागलपन था मेरा, वो जो कुछ भी हुआ
तेरी गली में मुझको जाना नहीं
तू याद मुझको अब आना नहीं
हम फिर ना मिलें कभी...
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: प्रिंस दुबे
Performed By: अंकित तिवारी
अब के गए घर से जो तेरे
फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना
मैं भी भूल जाऊँगा
अब के गए घर से...
चलते-चलते करता सलाम आख़िरी
रब से अब तो मांगूँ बस दुआ यही
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें
मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ
मुझ को डर है मेरे ग़म कम ना हो जाएँ
अनजाने हैं दोनों, यारम ना हो जाएँ
जी ना सकूँ तन्हा, ये आलम ना हो जाए
अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी
तू आसमाँ है और मैं हूँ ज़मीं
हम फिर ना मिलें कभी...
एहसास ना हुआ के, जुदा होने लगे
देखो हँसते-हँसते, हम रोने लगे
क्यूँ बेवजह मैंने, इस इश्क को छुआ
पागलपन था मेरा, वो जो कुछ भी हुआ
तेरी गली में मुझको जाना नहीं
तू याद मुझको अब आना नहीं
हम फिर ना मिलें कभी...
Comments
Post a Comment