बंधु तू मेरा - Bandhu Tu Mera (Yasser Desai, Jawaani Jaaneman)
Movie/Album: जवानी जानेमन (2020)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: यासेर देसाई
खुदगर्ज़ियों से भरे
आजा लम्हे चुरा लें सभी
कल की करें हम क्यूँ फिकर
साथ लम्हे बिता लें अभी
ना करें कोई वादा
ना थोड़ा ना ही ज़्यादा
आना है तो आजा
क्या है सोचता
ओ बंधू तू मेरा, मेरा
है तुझसे दिल का वास्ता
तेरे संग होने से
आई एम ऑलवेज़ हैप्पी
हैप्पी हैप्पी
ओ बंधू तू मेरा...
बाटें खुशी ग़म की डगर
साथ रोये हँसे, ऐसा अपना सफर
बेढंगियाँ बदमाशियाँ
साथ होने से लगती सही है मगर
हैं उल्टे कारनामे, अपने कई फ़साने
आ गायें मिल के गाने
क्या है सोचता
ओ बंधू तू मेरा...
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: यासेर देसाई
खुदगर्ज़ियों से भरे
आजा लम्हे चुरा लें सभी
कल की करें हम क्यूँ फिकर
साथ लम्हे बिता लें अभी
ना करें कोई वादा
ना थोड़ा ना ही ज़्यादा
आना है तो आजा
क्या है सोचता
ओ बंधू तू मेरा, मेरा
है तुझसे दिल का वास्ता
तेरे संग होने से
आई एम ऑलवेज़ हैप्पी
हैप्पी हैप्पी
ओ बंधू तू मेरा...
बाटें खुशी ग़म की डगर
साथ रोये हँसे, ऐसा अपना सफर
बेढंगियाँ बदमाशियाँ
साथ होने से लगती सही है मगर
हैं उल्टे कारनामे, अपने कई फ़साने
आ गायें मिल के गाने
क्या है सोचता
ओ बंधू तू मेरा...
Comments
Post a Comment