दिल माँग रहा है - Dil Maang Raha Hai (Yasser, Nikhita, Ghost)
Movie/Album: घोस्ट (2019)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: संजीव-अजय
Performed By: यासेर देसाई, निकिता गाँधी
दिल माँग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
तेरे संग चलूँ हरदम
बनकर के परछाई
इक बार इजाज़त दे
मुझे तुझमें ढलने की
देखा है जबसे तुमको
मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शहर में
बस तेरा ठिकाना है
मैं भूल गया खुद को भी
बस याद रहा अब तू
आ तेरी हथेली पे
इस दिल को मैं रख दूँ
दिल बोल रहा है हसरत
हर हद से गुज़रने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल माँग रहा है मोहलत...
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: संजीव-अजय
Performed By: यासेर देसाई, निकिता गाँधी
दिल माँग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
तेरे संग चलूँ हरदम
बनकर के परछाई
इक बार इजाज़त दे
मुझे तुझमें ढलने की
देखा है जबसे तुमको
मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शहर में
बस तेरा ठिकाना है
मैं भूल गया खुद को भी
बस याद रहा अब तू
आ तेरी हथेली पे
इस दिल को मैं रख दूँ
दिल बोल रहा है हसरत
हर हद से गुज़रने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल माँग रहा है मोहलत...
Comments
Post a Comment