तहस नहस - Tehas Nehas (Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़

ये ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा करे है
प्यार कम ज़्यादा झगड़ा करे है
ऐसे तड़पाये क्यूँ
ईगो तू दिखाये क्यूँ

मचले है जैसे कोंकण की मछली
स्टाइल जूठा है तेवर है नकली
समझ क्यूँ ना पाये तू
फिर भी उड़ जाए तू

दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल
मेरा तहस नहस कर दिया तूने
तूने ए ए
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल
मेरा तहस नहस कर दिया तूने
तूने हे हे

इतनी तू शाणी क्यूँ है
बनती तू रानी क्यूँ है
रहती गली में मेरे
नखरे छिपाती क्यूँ है
तेरे और तेरे
तेरे मीठे होठों की हैं
बातें तीखी-तीखी
दोनों में छुपानी क्यूँ है
इतनी नादानी क्यूँ है
आँखें तेरी ठहरी-ठहरी
सपने तूफानी क्यूँ है
तेरे और तेरे
तेरे मीठे होठों की हैं
बातें तीखी-तीखी

ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा...

इक तू ही तो चिकनी चमेली
तुझ पे फिसला है दिल मेरा डेली
जब भी शरमाये तू
छुर्रियाँ चलाये तू
दिल मेरा दिल मेरा...

है ग़लती
है तेरी इसमें क्या गलती
मेरी अदाएँ कुछ ऐसी
नहीं है नियतें संभलती
ऐ, भलती
है तेरी बातें सारी भलती
चाहे तू बक्क बक्क बक ले
मेरे आगे नहीं चलती

इतने भी पकड़ निकल जाएगी रे
एक ना एक दिन पिघल जाएगी रे
दिल को भी तेरे अकल आएगी रे
भेजे में बिठा ले
खाली पीली ऐसे लफड़ा...

Comments

Popular posts from this blog

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)