Posts

Showing posts from September, 2021

ओ पंछी प्यारे - O Panchhi Pyare (Asha Bhosle, Bandini)

Movie/Album: बंदिनी (1963) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: आशा भोंसले दो नैनन से मिलन को दो नैना अकुलाएँ जब नैना हो सामने तो नैना झुक जाएँ ओ पंछी प्यारे, सांझ सकारे बोले तू कौन सी बोली, बता रे बोले तू कौन सी बोली ओ पंछी प्यारे... मैं तो पंछी, पिंजरे की मैना पंख मेरे बेकार बीच हमारे सात रे सागर कैसे चलूँ उस पार कैसे चलूँ उस पार ओ पंछी प्यारे... फागुन महीना फूली बगिया आम झरे अमराई मैं खिड़की से चुप-चुप देखूँ ऋतु बसंत की आई ऋतु बसंत की आई ओ पंछी प्यारे...

रिमझिम के तराने ले के - Rimjhim Ke Tarane Le Ke (Md.Rafi, Geeta Dutt, Kala Bazar)

Movie/Album: काला बाज़ार (1960) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मो.रफ़ी, गीता दत्त रिमझिम के तराने ले के आई बरसात याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात रिमझिम के तराने... भीगे तनमन पड़े रस की फुहार प्यार का संदेसा लाई बरखा बहार मैं ना बोलू आँखे करे अँखियों से बात रिमझिम के तराने... सुन के मतवाले काले बादलों का शोर रुमझुम, घुमघुम नाचे मन का मोर सपनों का साथी चल रहा है मेरे साथ रिमझिम के तराने... जब मिलते हो तुम तो छिड़ते हैं दिल के तार मिलने को तुमसे मैं क्यूँ था बेकरार रह जाती हैं क्यों होठों तक आ के दिल की बात रिमझिम के तराने...

हुस्न वाले तेरा जवाब - Husn Wale Tera Jawab (Md.Rafi, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मोहम्मद रफ़ी हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं कोई तुझ-सा नहीं हज़ारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तू है ऐसी कली जो गुलशन में साथ अपने बहार लाई हो तू है ऐसी किरण जो रात ढले चांदनी में नहा के आई हो ये तेरा नूर, ये तेरे जलवे जिस तरह चाँद हो सितारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी आँखों में ऐसी मस्ती है जैसे छलके हुए हों पैमाने तेरे होंठों पे वो ख़ामोशी है जैसे बिखरे हुए हों अफ़साने तेरी ज़ुल्फों की ऐसी रंगत है जैसे काली घटा बहारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी सूरत जो देख ले शायर अपने शेरों में ताज़गी भर ले एक मुसव्विर जो तुझको पा जाये अपने ख़्वाबों में ज़िन्दगी भर ले नगमा गर ढूँढ ले अगर तुझको दर्द भर ले वो दिलों के तारों में हुस्न वाले तेरा जवाब...

दादी अम्मा मान जाओ - Dadi Amma Maan Jao (Asha Bhosle, Kamal Barot, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: आशा भोसले, कमल बारोट दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोड़ो जी ये गुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोटी-छोटी बातों पे न बिगड़ा करो गुस्सा हो तो ठंडा पानी पी लिया करो खाली-पीली अपना कलेजा न जलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे खाना अपने हाथों से खिला के रहेंगे चाहे हमें मारो, चाहे हमें धमकाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें पियो तो तुम्हारे लिए हुक्का भर दें हँसी न छुपाओ, ज़रा आँखें तो मिलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा.. हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ गले लग जाओ, दिल साफ़ करो माँ अच्छी-सी कहानी कोई हमको सुनाओ दादी अम्मा दादी अम्मा...

मुझे प्यार की ज़िन्दगी - Mujhe Pyaar Ki Zindagi (Asha Bhosle, Md.Rafi, Pyaar Ka Saagar)

Movie/Album: प्यार का सागर (1961) Music By: रवि Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: आशा भोसले, मो.रफ़ी मुझे प्यार की ज़िन्दगी देने वाले कभी ग़म ना देना ख़ुशी देने वाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... मोहब्बत के वादे भुला तो न दोगे कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो न लोगे मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... ज़माने में तुमसे, नहीं कोई प्यारा ये जाँ भी तुम्हारी, ये दिल भी तुम्हारा जो ना हो यकीं तो कभी आज़मा ले मुझे प्यार की ज़िंदगी... भरोसा है हमको मोहब्बत पे तेरी तो फिर हँस के देखो निगाहों में मेरी ये डर है ज़माना जुदा कर ना डाले मुझे प्यार की ज़िंदगी...

अल्लाह तेरो नाम - Allah Tero Naam (Lata Mangeshkar, Hum Dono)

Movie/Album: हम दोनों (1961) Music By: जयदेव Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: लता मंगेशकर अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम मांगों का सिंदूर ना छूटे माँ-बहनों की आस ना टूटे देह बिना दाता, देह बिना भटके ना प्राण सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम ओ सारे जग के रखवाले निर्बल को बल देने वाले बलवानों को, बलवानों को दे दे ज्ञान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम...

ज्योति कलश छलके - Jyoti Kalash Chhalke (Lata Mangeshkar, Bhabhi Ki Chudiyan)

Movie/Album: भाभी की चूड़ियाँ (1961) Music By: सुधीर फड़के Lyrics By: प.नरेन्द्र शर्मा Performed By: लता मंगेशकर ज्योति कलश छलके ज्योति कलश छलके हुए गुलाबी, लाल, सुनहरे रंग दल बादल के ज्योति कलश छलके घर आँगन वन उपवन-उपवन करती ज्योति अमृत के सींचन मंगल घट ढल के मंगल घट ढल के ज्योति कलश छलके अम्बर कुमकुम कण बरसाये फूल पाँखुरियाँ पर मुस्काये बिंदु तुहीन जल के बिंदु तुहीन जल के ज्योति कलश छलके पात-पात बिरवा हरियाला धरती का मुख हुआ उजाला सच सपने कल के सच सपने कल के ज्योति कलश छलके ऊषा ने आँचल फैलाया फैली सुख की शीतल छाया नीचे आँचल के नीचे आँचल के ज्योति कलश छलके ज्योति यशोदा धरती गैय्या नील गगन गोपाल कन्हैया ज्योति यशोदा धरती गैय्या नील गगन गोपाल कन्हैया श्यामल छवि झलके श्यामल छवि झलके ज्योति कलश छलके

तुम रूठी रहो - Tum Roothi Raho (Lata Mangeshkar, Mukesh, Aas Ka Panchhi)

Movie/Album: आस का पंछी (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूँ के इन अदाओं पे और प्यार आता है थोड़े शिकवे भी हों कुछ शिकायत भी हों तो मज़ा जीने का और भी आता है हाय दिल को चुराकर ले गया मुँह छुपा लेना हम से वो आपका देखना वो बिगड़ कर फिर हमें और दाँतों में ऊँगली का दाबना ओ मुझे तेरी कसम ये ही समां मार गया इसी जलवे पे तेरे दोनों जहां हार गया तुम रूठी रहो... ये न समझो कि तुमसे दूर हूँ तेरे जीवन की प्यार भरी आस हूँ चाँद के संग जैसे है चाँदनी वैसे मैं भी तेरे दिल के पास हूँ हाय वो दिल ही नहीं जो न धड़कना जाने और दिलदार नहीं जो न तड़पना जाने थोड़े शिकवे भी हों... चाहे कोई डगर हो प्यार की ख़तम होगी ना तेरी-मेरी दास्तताँ दिल जलेगा तो होगी रोशनी तेरे दिल में बनाया मैंने आशियाँ ओ शरद पूनम की रंग भरी चाँदनी मेरी सब कुछ मेरी तक़दीर, मेरी ज़िन्दगी तुम रूठी रहो...

फूँक फूँक - Phoonk Phoonk (Neeti Mohan, Jatinder Singh, Harjot K Dhillon, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: गौरव चटर्जी Lyrics By: संदीप गौर Performed By: नीति मोहन, जतिंदर सिंह, हरजोत के ढिल्लन कुंडली में बैठे हैं जो तारे तार गलत जोड़े हैं वो प्यारे कुंडली में बैठे हैं जो तारे तार गलत जोड़े हैं वो प्यारे लव तो वो चिड़िया है किस्मत से हाथ लगे फूँक के फूँक के फूँक फूँक के पीना रे इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी, इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी फूँक फूँक के पीना रे इश्क दा पाणी ससड़िये तेरे पंज पुतर दो ऐबी दो शराबी ससड़िये तेरे पंज पुतर दो ऐबी दो शराबी जेहड़ा मेरे हाँड़ दा ओ खिळेया फुल्ल गुलाबी काला शाह काला ओ काला शाह काला मेरा काला ए सरदार गोरेया नू दफ़ा करो ओ गोरेया नु दफ़ा करो मैं अप्प नि रेहंदी बहार काला शाह काला फूँक के फूँक के... काठ की इक मटकी है ये इश्के सुनो चढ़े आग पे हर लम्हा फिर भी न जले है रातों की शाखों पे जब चाँद खिले छत पे आ के दूजा इक फिर चाँद मिले लव तो वो दरिया है डूब के पार लगे फूँक के फूँक के... हो इक ख़्वाब था दो आँखों में इक ख़्वाब था इक नाम था साँसों में जो अश्क बन के बह गया, बह गया रह गया दिल तन्हा रह गया दिल तन्हा फूँक के फूँक के....

रूबरू - Rubaru (Kamal Khan, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: जाँ निसार लोन Lyrics By: पीर ज़हूर Performed By: कमाल खान वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं नज़रों ने दिल की बात कही लब सिले तो हैं हाँ, वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं हर मोड़ पे मिलेंगे हम ये दिल लिए हुए हर बार चाहे तोड़ दो वो हौसले तो हैं आखिर को रंग ला गयी मेरी दुआ-ए-दिल हम देर से मिले हों सही लेकिन मिले तो हैं वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं मंज़िल भी कारवाँ भी तू और हमसफ़र भी तू वाकिफ तुम्हीं से प्यार के सब काफ़िले तो हैं माना के मंज़िलें अभी कुछ दूर हैं मगर मिलकर वफ़ा की राह पे हम तुम चले तो हैं वो रूबरू खड़े...

माता का जगराता - Maata Ka Jaagrata (Farhad Shamsuddin Samji, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी Performed By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी ट्यून चेंज है बाबा (जय हो) (जय हो) उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उठ उठ उठ उठ ओये उठ उठ जगराता की रात है माता का साथ है शेरावाली के दरबार में जो भी ज्योत जलाएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) जय माता दी भक्ति में मग्न होके लग्न से जो गायेगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा माता के चरणों में जो भी सर झुकाएगा उसका टाइम आएगा आएगा आएगा उजाला वो देती है निराला खेल खेलती है दुखों के बोझ को किनारा वो करती है क्यूँ क्यूँकि उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा जो माता का वरदान आज रात लेके जाएगा उसका टाइम आएगा... डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग बिगड़ी बनाने वाली तू काली दुर्गा भवानी तू ओये सबदी पालनहारी तू जननी जगत जलाली तू ओ तेरे धाम दे आगे ना धाम दूजा मेरी श्रद्धा तू, मेरी तू पूजा काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला... ओये काला काला चश्मा दुनिय...

स्टार्ट स्टॉप - Start Stop (Raja Hasan, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: वायु Performed By: राजा हसन यात्रियों से निवेदन है कि अपनी कुर्सी की पेटी बाँध के सेटल हो जायें क्यूँकि इस रेल गाड़ी से बाहर जाने का कोई द्वार नहीं है स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा ना अरे दिल का कबूतर मुहब्बत के स्कूटर पे आया है प्यार कर ले ए ठुमका लगा दो उठा दो टरनेडो तू आ दिल पे वार कर ले कर ले ना रे अरे दिल का कबूतर... ओ मेरी मैना ओ मेरी मैना लूटे क्यूँ चैना आजा दोनों करें फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा तू मेरी रानी है मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है मैं तेरा बाजा तू मेरी रानी है, मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है, मैं तेरा बाजा पै रे पे पै रे पे हॉर्न तू बजा ब्लो योर ट्रम्पेट बेबी अरे ओ मेरी बुलबुल ओ मेरी बुलबुल मैं तेरा चुलबुल आजा दोनों करे फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप हमारी बीट पे डांस करने के लिए धन्यवाद खाना खा के जाइयेगा

सावन में लग गई आग - Sawan Mein Lag Gayi Aag (Mika Singh, Badshah, Neha Kakkar, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: मीका सिंह, पायल देव Lyrics By: मीका सिंह, पायल देव, बादशाह, मोहसिन शेख Performed By: मीका सिंह, बादशाह, नेहा कक्कड़ दूध उबालोगे दूध उबालोगे तो झाग लगेगी और जो सावन में ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी आग लगेगी आग लगेगी हाय पटाखा मैं बम का धमाका मैं नज़रें करारी मेरी दिल पे डालूँ डाका मैं ओए होए होए होए सौ आगे दो सौ पीछे छुप-छुप के फोटो खींचे देखूँ जो मैं पलट इन पे बिजली गिर जाए रे सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं बच्चे क्या बूढ़े मेरे पीछे पड़े हैं ओ सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय ओ सुन ए हसीना पागल दीवानी सुन ए हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय तुझको देखा जबड़ा मेरा फ्लोर पर जा गिरा दिल्ली में तूने ठुमका लगाया शेक हो गया आगरा मुझसे जो तू मिलने आई कॉलोनी में बात फैल गयी लाल ड्रेस जो डाल के निकली गुड़गाँवा तक आग फैल गयी एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है लड़कों की लाइफ पे पूरी पकड़ बना रखी है टिकटॉक पे दुनिया तूने पिच्छे लगा रखी ह...

फिर चला - Phir Chala (Jubin Nautiyal, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: ज़ुबिन नौटियाल जो हमनवा थे अब वो ख़फा हैं कल हमसफ़र थे अब हैं जुदा क्यूँ आसुओं से लिखने लगी है अब ज़िंदगानी ये दास्ताँ पहले थे हँसे जितना अब उतना बुरा लगता है सब तो खो गया मुझसे अब किस के लिए रुकना है फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला पाने की चाहत में खो गया ख़्वाबों के हाथों से दिल गिर गया टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं जाने कहाँ वो मुसाफिर गया निकले थे सही करने हम फिर भी गलत ही हुआ है अंजाने में जाने कैसा हमसे गुनाह हो गया है फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला तकदीरों की इस लड़ाई में बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए बेचारे दिल को तो पूछो कोई इसकी खुशी इसको क्या चाहिए रहती थी जहाँ रौनक अब घर वो सूना पड़ा है वो जो ख़्वाब देखा था सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है

लोल - Lol (Dev Negi, Payal Dev, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: देव नेगी, पायल देव बड़ी तू गल्लां करदा तेरे तो कुछ नई होना गरीबां दा तू एमिनेम मैं इंडिया दी हूँ मेडोना तेरे जैसों को कभी मैं ज़रा भी भाव नहीं देती मेरा दिल क्या तुझको तो ऑटोग्राफ नहीं देती वे तेरी हो गयी लोल नहीं आवा ऐवें तेरे कोल मेरे मुँह नई लगणा हाँ मैनू समझ ना तू एल्कोल जे मेरी बीट बजे कोई सुनना नहीं तेरा ढोल वे तेरी हो गयी लोल आपकी असुविधा के लिए खेद है वे जिंद माही, वे जिंद माही वे जिंद माही ना करना वे जिंद माही ना करना तू लोल नि मेरियाँ अक्खां नू नि मेरियाँ अक्खां नू पूछ तेरा मोल वे इक पल बह जाणा वे इक पल बह जाणा मेरे कौल मेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे तुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े मैंने मारे तेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे मुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े तूने मारे हम्म अज़मा ले सब ट्रिक तू वे मैं हथ नई लगदी तेरे जैसे कयी होंगे हूँ मैं इक मेरे वर्गी क्या वे तेरी हो गयी लोल...

शाणा दिल - Shana Dil (Divya Kumar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: राज शेखर Performed By: दिव्य कुमार पहले से ही सटकेला है बचपन से हटेला है ले के न डूबे हमें ये शाणा दिल, शाणा दिल टपोरी साला नज़र ज़रा हटी नहीं के राडा करे सरफिरा हम कितना भी रोकें ना रुक रुक, ना रुक रुक ना रुक रुकने का नाम ले शाणा दिल शाणा दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ शाणा दिल ये हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ शाणा दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ क्रेज़ी सा दिल हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ लव में तो लफड़ा है ख़ाली पीली खतरा है फिर भी ये डेयरिंग करे है शाणा दिल, शाणा दिल छिछोरा साला इधर उधर बचा नज़र सुमड़ी में कुमड़ी करे ये फोकट के लोचे ना रुक रुक, ना रुक रुक ना रुक रुकने का नाम ले शाणा दिल शाणा दिल ये झोलर...

दुनिया शरमा जाएगी - Duniya Sharma Jaayegi (Nakash Aziz, Neeti Mohan, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: राज शेखर, कुमार Performed By: नकाश अज़ीज़, नीति मोहन है आज कल दिल साला बाउंस करे है मेरे सीने में मिलने लगी है तू जब से इश्क महीने में तुझमें है जो फीलिंग है वो हर कमीने में अंख जो मिला लूँ भीगे ख़्वाब पसीने में भड़कीली नखरीली चमकीली लचकीली तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी गर्ल गर्ल गर्ल डार्क चॉकलेट तेरी आँखें चेहरा तेरा ब्लिंक करे बॉय बॉय बॉय चेपनापन छोड़ पीछा रॉंग नंबर रिंग करे है ठंडी ठंडी आँहे जब तू है भरती हवा में जैसे मिंट उड़े है बॉय तेरा-मेरा कुछ नहीं होणा क्यूँ तू ओवर थिंक करे है पहनूँगी झुमके वो मारूँगी ठुमके जो तौबा तबाही मच जायेगी मुझे देख के फिर तो (फिर तो, फिर तो) ये दुनिया ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा... हे लोकल छोरी से यूँ ग्लोबल स्टोरी हाय तू बन के देसी धुन पे आजा मारें लैटिन ठुमके लंडन भी पेरिस भी नाचेंगे वेनिस भी तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा...

तहस नहस - Tehas Nehas (Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: कुमार Performed By: शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़ ये ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा करे है प्यार कम ज़्यादा झगड़ा करे है ऐसे तड़पाये क्यूँ ईगो तू दिखाये क्यूँ मचले है जैसे कोंकण की मछली स्टाइल जूठा है तेवर है नकली समझ क्यूँ ना पाये तू फिर भी उड़ जाए तू दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने ए ए दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने हे हे इतनी तू शाणी क्यूँ है बनती तू रानी क्यूँ है रहती गली में मेरे नखरे छिपाती क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी दोनों में छुपानी क्यूँ है इतनी नादानी क्यूँ है आँखें तेरी ठहरी-ठहरी सपने तूफानी क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा... इक तू ही तो चिकनी चमेली तुझ पे फिसला है दिल मेरा डेली जब भी शरमाये तू छुर्रियाँ चलाये तू दिल मेरा दिल मेरा... है ग़लती है तेरी इसमें क्या गलती मेरी अदाएँ कुछ ऐसी नहीं है नियतें संभलती ऐ, भलती है तेरी बातें सारी भलती चाहे तू बक्क बक्क बक ले मेरे आगे नहीं चलती इतने भी पकड़ ...

दिल मेरा एक आस का - Dil Mera Ek Aas Ka (Subir Sen, Aas Ka Panchhi)

Movie/Album: आस का पंछी (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: सुबीर सेन दिल मेरा एक आस का पंछी उड़ता है ऊँचे गगन पर पहुँचेगा का एक दिन कभी तो चाँद की उजली जमीन पर दिल मेरा एक आस का पंछी... ये दुनिया है नौजवानों की ज़माना है नौजवानों का हवाएँ भी गुनगुनाती हैं तराना हम नौजवानों का बदलेगी इक दिन ये हस्ती चमकेगा एक दिन मुकद्दर आएगा झूमता सवेरा जीवन में रोशनी को लेकर दिल मेरा एक आस का पंछी... कभी मंज़िल भी मिल जाएगी अभी तो हर आस बाकी है उमीदों पर नौबहारें हैं जहाँ तक ये साँस बाकी है पूरी होगी हर तमन्ना छू लूँगा आसमाँ को बढ़कर चाहे तो रुक ना सकेगा दुनिया के रास्तों पे चलकर दिल मेरा एक...

मेरी अदा भी - Meri Adaa Bhi (Tulsi Kumar, Rahat Fateh Ali Khan, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: कुमार Performed By: तुलसी कुमार, राहत फ़तेह अली खान इश्क ने मेरे ये कैसा काम कर दिया मेरा आशिकों में ऊँचा नाम कर दिया इश्क ने मेरे... लुट गया वो जिसको भी हँस के सलाम कर दिया देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी यहाँ जितने भी दिल हैं तबाह कर गयी मेरी अदा भी आज क्या कर गयी पछताए अँखियों को तुझसे जोड़ के अँख मिली चला छोड़ के इस दिल ने धोखा दे दिया अरे हाँ, हर पल अपने ही इंतज़ार का भोले-भाले तूने मेरे दिल को प्यार का रोग ये अनोखा दे दिया ओ हुस्न से यहाँ करूँ मैं छेड़कानियाँ लगती है सितम, क्यूँ मेरी मेहरबानियाँ हर जुबान पर अब तक यही है कहानियाँ देखो, मेरी अदा भी... तेरे पीछे-पीछे मेरा सबर खो गया जाने कब कैसे तेरा असर हो गया तेरे सौ-सौ जादू चल गए अरे हाँ तू ही जाने कैसे मैं तो तेरी हो गयी तेरे रस्तों में मेरी नींद खो गयी तेरी वादे मुझको छल गए पल दो पल को मैं तेरा मेहमान हो गया जो भी था तेरा मुझ पे कुरबान हो गया चैन खो गया दिल का भी तो नुकसान हो गया देखो, मेरी अदा भी...

हमको प्यार हुआ - Humko Pyaar Hua (K.K., Tulsi Kumar, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: नीलेश मिश्रा Performed By: के.के., तुलसी कुमार बेबी आई कैन सी द सन राइजिंग इन यौर आईज़ बेबी एव्रीटाइम आई थिंक ऑफ यू यू मेक मी स्माइल बेबी आई विल बी यौर एव्री ड्रीम एंड यू शुड नो बेबी आई विल नेवर एवर वाना लेट यू गो ज़िन्दगी की नींदों की सुबह इश्क है बड़ी खूबसूरत-सी सज़ा इश्क है हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ ज़िन्दगी की नींदों की... चल चलें कहीं, उड़ के हम चलें कहीं आसमाँ इश्क है ख्वाहिशों सा खुला है मुझको छू गया, एक एहसास अनछुआ जैसे कोई नशा आसमाँ में घुला है प्यार हुआ हमको प्यार हुआ पूरी हुई दुआ हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ बेबी आई कैन सी द सन... ख्वाबों में कभी, मैंने सोचा था नहीं चाहतों का ख़ुदा, मुझको इतना यूँ देगा बेफिकर चला, अपनी ये डगर चला क्या पता था के दिल, तेरी खातिर रुकेगा प्यार हुआ हमको प्यार हुआ... कहे मुझे मेरा ये रस्ता है क्यों न ज़रा सा तू भटकता है अब तो है नायाब ये सफ़र ज़रा कहो तो मेरी मंज़िल से देखे मेरी वो राह साहिल से तू है तो है ख्वाब ये सफ़र करी दिल ने थोड़ी सी बेईमानियाँ दी है खुबसूरत सी परेशानियाँ हमको प्यार हुआ...

ढिंका चिका - Dhinka Chika (Mika Singh, Amrita Kak, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: देवी श्री प्रसाद Lyrics By: आशीष पंडित Performed By: मिका सिंह, अमृता काक ढिंका चिका, ढिंका चिका ढिंका चिका, ढिंका चिका ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ बारह महीने में, बारह तरीके से तुझको प्यार जताऊँगा रे ढिंका चिका... बारह मिनट भी लगता है अब ना तेरे बिन रह पाऊँगा रे ढिंका चिका... हाय जनवरी में जब आएगी विंटर ऑन कर लेंगे चाहत का हीटर फरवरी जितनी छोटी रजाई जिसमें खेलें हम छुपन छुपाई मार्च होगा रोमांटिक महीना वो करेंगे किया जो कभी ना अप्रैल में जो हम मिल न पाये होगा क्या कुछ निकालो उपाय इक तुझसे चैटिंग मैं करने की ख़ातिर इंटरनेट लगवाऊँगा रे ढिंका चिका... गर्मी आयेगी फिर जब मई में पूल साइड में पार्टी करेंगे जून में लेंगे लम्बा वेकेशन हम चलेंगे किसी हिल स्टेशन मंथ जुलाई में सावन जो बरसे तुझसे मन ये लिपटने को तरसे ऐश पूरी अगस्त करेंगे ऐसा कुछ बंदोबस्त करेंगे लंडन ले जाऊँगा पेरिस घुमाऊँगा वर्ल्ड टूर करवाऊँगा रे ढिंका चिका... मुझको लगता है यारा सितम्बर इक हो जायेगा आना तेरे घर फिर अक्टूबर आये तो सूरज डूबता देखेंगे रख काँधे के सर जब तक आयेगा बैरी नवम्बर कर चुका होगा दिल तू सरेंडर ...

दिन सारा गुज़ारा - Din Saara Guzara (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर दिन सारा गुज़ारा तोरे अंगना अब जाने दे मुझे मोरे सजना मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर हो मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर आसान है जाना महफ़िल से कैसे जाओगे निकल कर दिल से मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर हो मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर ओ दिलबर दिल तो कहे तेरी राहों को रोक लूँ मैं आई बिरहा की रात अब बतला दे क्या करूँ मैं याद आयेंगी ये बातें तुम्हारी तड़पेगी मोहब्बत हमारी मेरे यार शब्बा-ख़ैर... मैं धरती तू आसमान मेरी हस्ती पे छा गया तू सीने के सुर्ख बाग में दिल बन के आ गया तू अब रहने दे निगाहों में मस्ती हो बसा ली मैंने ख्वाबों की बस्ती मेरे यार शब्बा-ख़ैर... ये चंचल ये हसीन रात हाय काश आज न आती हर दिन के बाद रात है इक दिन तो ठहर जाती कोई हमसे बिछड़ के न जाता जीना का मज़ा आ जाता मेरे यार शब्बा-ख़ैर...

काश्मीर की कली हूँ - Kaashmir Ki Kali Hoon (Lata Mangeshkar, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: लता मंगेशकर काश्मीर की कली हूँ मैं मुझसे ना रूठो बाबूजी मुरझा गयी तो फिर ना खिलूँगी कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं काश्मीर की कली... रंगत मेरी बहारों में दिल की आग चनारों में कुछ तो हमसे बात करो इन बहके गुलज़ारों में काश्मीर की कली... प्यार पे गुस्सा करते हो तेरा गुस्सा हमको प्यारा है यही अदा तो कातिल है जिसने हमको मारा है काश्मीर की कली...

याहू चाहे कोई मुझे जंगली - Yahoo Chahe Koi Mujhe Junglee (Md.Rafi, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मोहम्मद रफ़ी याहू... याहू चाहे कोई मुझे जंगली कहे कहने दो जी कहता रहे हम प्यार के तूफानों में घिरे हैं हम क्या करें चाहे कोई मुझे जंगली कहे... याहू... याहू मेरे सीने में भी दिल है हैं मेरे भी कुछ अरमाँ मुझे पत्थर तो न समझो मैं हूँ आखिर एक इनसाँ राह मेरी वही जिस पे दुनिया चली चाहे कोई मुझे जंगली कहे... याहू... याहू सर्द आँहें कह रही हैं है ये कैसी बला की आग सोते-सोते ज़िन्दगानी घबरा के उठी है जाग मैं यहाँ से वहाँ जैसे ये आसमाँ चाहे कोई मुझे जंगली कहे...

जा जा जा मेरे बचपन - Ja Ja Ja Mere Bachpan (Lata Mangeshkar, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: लता मंगेशकर जा जा जा मेरे बचपन कहीं जा के छुप नादाँ ये सफ़र है अब मुश्किल आने को है तूफाँ जा जा जा मेरे बचपन... ज़िन्दगी को नए रंग मिलने लगे एक किरण छू गयी फूल खिलने लगे जा जा जा मेरे बचपन... एक कसक हर घड़ी दिल में रहने लगी जो के तड़पा गयी फिर भी अच्छी लगी जा जा जा मेरे बचपन...

ढूँढो ढूँढो रे साजना - Dhoondo Dhoondo Re Saajna (Lata Mangeshkar, Ganga Jumna)

Movie/Album: गंगा जमुना (1961) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर ढूँढो ढूँढो रे साजना ढूँढो रे साजना मोरे कान का बाला ढूँढो ढूँढो रे... मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे जामे लाले लाले हाँ जामे लाले लाले मोतियन की लटके माला मैं सोयी थी अपनी अटरिया ठगवा ने डाका डाला लुट गई निंदिया, गिर गई बिंदिया कानों से खुल गया बाला, बलम मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे जामे लाले लाले... बाला मोरा बालेपन का हो गई रे जा की चोरी ओ छैला तोरा मनवा मैला लागी नजरिया तोरी, बलम मोरा बाला चंदा का... बाला मोरा सजिया पे गिर गया ढूँढे रे मोरे नैना ना जानूँ पिया तूने चुराय लिया दैय्या रे कल की रैना, बलम मोरा बाला चंदा का...

तुम से ही - Tum Se Hi (Ankit Tiwari, Leena Bose, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: अंकित तिवारी Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: अंकित तिवारी, लीना बोस दो दिल सफ़र में निकल पड़े जाना कहाँ क्यूँ फ़िकर करे कहाँ ठिकाना हो रात का सुबह कहाँ पे बसर करे खोया खोया दिल मेरा कहता है हाँ तुम से ही बस तुम से ही मेरी जान है बस तुम से ही दिल को मेरे आराम है परेशान है बस तुम से ही जो दर्द को सुकून दे वो दर्द तुम से मिलता है ऐ दिल ज़रा इतना बता क्यूँ इश्क़ उन से होता है साँसों को अब जीने का जैसे सहारा मिल गया खोया खोया दिल मेरा कहता है तुम से ही बस तुम से ही... आशिक़ी होती है क्या दिल को मेरे मालूम न था एक भी तेरी तरह चेहरा कोई मासूम न था हो यूँ लगा इस जान में इक जान से दो खिल गए अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है हाँ हाँ तुम से ही बस तुम से ही...

शुक्रिया - Shukriya (Jubin Nautiyal, K.K., Shreya Ghoshal, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, के.के., श्रेया घोषाल ज़िन्दगी, चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू, कल की सुबह जो दिया, हम ने हँस के लिया ऐ ज़िंदगी तेरा, चल शुक्रिया हर साँस का, हर ख्वाब का उम्मीद के सैलाब का तुझसे जुड़ी हर बात का शुक्रिया तेरी धूप का, बरसात का थामा जिसे उस हाथ का अच्छे बुरे हालात का शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया मिलना बिछड़ना, आना-जाना तय है सब कुछ पहले से प्यार भरे पल, बाँध के रख ले बाकी सब कुछ रहने दे कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शुक्रिया शुक्रिया

दिल की पुरानी सड़क - Dil Ki Purani Sadak (K.K., Samidh Mukherjee, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: समिध मुखर्जी, उर्वी Lyrics By: विजय विजावत Performed By: समिध मुखर्जी, के.के. दिल की पुरानी सड़क पर बदला तो कुछ भी नहीं मुझे थाम कर चल रहा है तू ही बस तू ही हर कहीं नए फूल दिल की ज़मीं पे खिलेंगे है मिलना हमें फिर से मिल के रहेंगे सितारे वही हैं वही आसमाँ हैं मेरी धड़कनों में तेरी दास्ताँ है मैं आवारा लम्हा तू मेरा मकाँ कैसे जुदा होते हम तुम बिछड़े ही जब हम नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... न साँसों से शिकवा न मिटने का डर है तुझी से तुझी तक ये मेरा सफ़र है तुझे सोचता हूँ तो ख़ुशबू सी बरसे अंधेरों से मेरे उजाले यूँ छलके के दरिया बहे जैसे इक नूर का तू रूह का हमनवा है ये जिस्मों का रिश्ता नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... दिल की पुरानी सड़क पर... Reprise पिघलता ये सूरज कहे ढलते ढलते दोबारा ना आयेंगे पल लौट कर ये नसीबों से मिलती है नज़दीकियाँ ये तू जाते लम्हों को गले से लगा ले के थमता नहीं वक़्त का कारवाँ ऐ मालिक बस इतना बता दे क्यूँ ऐसी है तेरी ज़मीं जिसे हमसफ़र हम बनाए वही छूट जाए कहीं दिल की पुरानी सड़क पर...

इश्क़ कमाल - Ishq Kamaal (Javed Ali, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: सनीलजीत Lyrics By: सुनीलजीत, शालू वैश Performed By: जावेद अली तारा तारा गिन के रात बिताई नैना नू जद कोई दीद तरसायी भीड़ में रह के भी कोई तन्हा रह जाए यादाँ दी महफिल दी कल्लियाँ सजाए बस चैन यार ते क़रार यार इस ज़िंदगी दी दरकार यार बस चैन यार ते क़रार यार इस ज़िंदगी दी दरकार यार कमळी बना के इश्क़ नचावे बिन सुर ताल इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल जिस तन लगेया इश्क़ कमाल इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल जिस तन लगेया इश्क़ कमाल नैणा चों पीवे, मरे ना ओ जीवे चढ़ जाये जिस नू, खुमार इस दा खुद से बेखबर को, मस्त नज़र को अक्खां सावें शीशे चो वि यार दिसदा शीशे चो यार यार दिसदा, यार दिसदा, यार दिसदा ना ये समझे किसी के समझाए वस अक्लां दे कदे ना एह आए कैसी प्यास ये कोई तो बताए कोई दरेया भी जिसे ना बुझाए बस आस यार इक प्यास यार जिंद यार पास जिंद पास यार बस आस यार इक प्यास यार जिंद यार पास जिंद पास यार इश्क कटारी रोक ना पाए कोई भी ढाल इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल...

करैक्टर ढीला है - Character Dheela Hai (Neeraj Shridhar, Amrita Kak, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: नीरज श्रीधर, अमृता काक कुड़ियों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है लड़कों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है है सिंपल सा ये फ़ॉर्मूला है लव का फंडा खोखला मुझे बस प्यास तू ही दिल यूँ कूल कूल कूल रहता है किसी का हाथ थाम के ह्रदय के वादे नाम के आई लव यू फॉरएवर कोई फूल फूल फूल कहता है इशक की न्यूज़ का मतलब ये यौवन संतरीला है फर्क पड़ता है क्या बाहों में मुन्नी है या शीला है इशक के नाम पे करते... ये चर्चा फेसबुक पे है मज़ा बस एक लुक में है हसीं चेहरे का कौन दीदार बार बार बार करता है जो दिल का फोटोफ्रेम हो वहाँ फोटो भी सेम हो कैलेंडर की तरह उसे रोज़ रोज़ रोज़ चेंज करता है कमर पतली हो जितनी भी मज़ा उतना नशीला है चलेगा जो भी है आँखों का रंग काला है या नीला है इशक के नाम पे करते...

जान बन गए - Jaan Ban Gaye (Mithoon, Vishal Mishra, Asees Kaur, Khuda Haafiz)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: मिथुन Performed By: मिथुन, विशाल मिश्रा, असीस कौर एहसास की जो ज़ुबान बन गए एहसास की जो ज़ुबान बन गए दिल में मेरे मेहमान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहें आप हमारी जान बन गए आप हमारी जान बन गए आप ही रब आप ईमान बन गए आप हमारी जान बन गए किस्मत से हमें आप हमदम मिल गए जैसे की दुआ को अल्फाज़ मिल गए सोचा जो नहीं वो हासिल हो गया चाहूँ और क्या कि खुदा दे अब मुझे रब से मिला इक अयान बन गए ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहें... दीन है इलाही मेरा मान है माही मैं तो सजदा करूँ उनको अर्ज़ रुवायी मेरी फ़र्ज़ दवाई मेरी इश्क हुआ मुझको दीन है इलाही... जान बन गए Reprise तुम जो मिल गए तो खुदाया मिल गया आज को मेरे तेरा साया मिल गया तेरी थी कमी वो पूरी हो गई रब का है करम जो गँवाया मिल गया रब से मिला इक अया बन गए ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहूँ आप हमारी जान बन गए आप हमारी जान बन गए

खुदा हाफिज़ शीर्षक - Khuda Haafiz Title (Vishal Dadlani, Javed Ali)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: विशाल ददलानी, जावेद अली हम मिलेंगे फिर किसी दिन तब तलक ख़ुदा हाफिज़ हम मिलेंगे फिर किसी दिन तब तलक खुदा हाफिज़ ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन तब तलक खुदा हाफिज़ पल ये बीत जाएगा प्यार लौट आएगा वक्त का बहता ये दरिया फिर किनारे लाएगा याद रखना मुझको मोहसिन तब तलक खुदा हाफिज़ ये जुदाइयाँ है कुछ दिन तब तलक खुदा हाफिज़ खुदा हाफिज़ अल्लाह ये आ खुदा हाफिज़ खुदा हाफिज़ तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है मेरे ज़हन में तुझसे जुड़ा हर पल कहीं महफूज़ है पल ये बीत जाएगा दिल से तू ना जाएगा वक़्त भी कर ले ये कोशिश वक़्त हार जाएगा हम मिलेंगे फिर किसी दिन...

आखरी कदम तक - Aakhri Kadam Tak (Sonu Nigam, Khuda Haafiz)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: मिथुन Performed By: सोनू निगम नज़रों से करम तक ईमाँ से धरम तक नज़रों से करम तक ईमाँ से धरम तक हक़ीक़त से लेकर भरम तक दुआ से असर तक ये सारे सफर तक फरिश्तों के रौशन शहर तक आँसू से जशन तक जन्मों से जनम तक सेहरे को सजा के कफन तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक ये रात काली ढल जाएगी उल्फ़त की होगी फिर से सुबह जिस देश आँसू ना दर्द पले है वादा मैं तुझसे मिलूँगा वहाँ ज़ख़्मों से मरहम तक जुदा से मिलन तक डोली में बिठा के दफ़न तक तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक...

मेरा इंतज़ार करना - Mera Intezaar Karna (Armaan Malik, Khuda Hafiz)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: मिथुन Performed By: अरमान मलिक फिर चाँदनी रातें वो आएँगी फिर से मिलेंगे हम सनम फिर रौशनी खिड़की से आएगी फिर हम पे होगा कुछ करम फिर वादों से हो के इन ख्वाबों को बो के ये रिश्ता निभाएँगे हम फिर बरसेगा सावन महकेगा वो आँगन कि आएगा मोहब्बत का मौसम सुबह को जगा के तू खुद को सजा के मेरा ही दीदार करना मेरा इंतज़ार करना मेरा इंतज़ार करना ज़रा ऐतबार करना मेरा इंतज़ार करना फिर ज़िंदगी खुल के लहराएगी संग चलेंगे हर कदम फिर आशिकी आलम महकाएगी होंगे जुदा ना है कसम हो अपना बसेरा जो मेरा वो तेरा बाँटेंगे हो खुशियाँ या ग़म एक बेटी खुदा दे बस तेरी तरहा दे हम उसको सहलायेंगे हर दम सुबह को जगा के...

भारत की बेटी - Bharat Ki Beti (Arijit Singh, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: अरिजीत सिंह हो सदक़े मैं जावाँ मेरी दिल जाणियाँ मैं शीश झुकावाँ मेरी दिल जाणियाँ तेरे नाम जो कर जावाँ कम है वो तू सारे जहां से प्यारी मेरे भारत की बेटी है सारे जहां पे भारी मेरे भारत की बेटी दिल जान है, शान हमारी मेरे भारत की बेटी जीती रहो, जीतती रहो जो तेरे नैनों से टपके हर आँसू है अपना जो तेरे होठों पे ठहरे वो गीत अब अपना जो सीना तान के तू चल दे उठता है सर अपना जा जी ले अपनी जिंदड़ी सर पर हाथ है अपना तेरा जो भी है सपना अब ज़िम्मा है अपना सपने सच करने की तेरी बारी ओ, तू सारे जहां से प्यारी...

रेखा ओ रेखा - Rekha O Rekha (Nakash Aziz, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: नकाश अज़ीज़ रेखा ओ रेखा जब से तुझको देखा बदला किस्मत का लेखा बस लग गयी लग गयी लग गयी लग गयी रे रेखा ओ रेखा जब से तुझको देखा ख़ुद को दलदल में फेंका बस लग गयी लग गयी लग गयी लग गयी रे साड्डा दिल साड्डी जान साड्डी जिंदड़ी दी खाट लग गयी रे साड्डा दिल साड्डी जान साड्डी जिंदड़ी दी खाट लग गयी रे तेरे सपने मुझको देखो देखो महँगे पड़ गए नींद ना आवे हाए रेखा ओ रेखा तेरी पतली कमर पे देखो देखो मैं तो फिसल गयी मुझे बचा ले रेखा रे रेखा चैना चैना मेरा लुटिया वे चैना रैना रैना दौड़ूँ मैं ता बिन रैना है ना है ना तू तो मेरे संग है ना हो ओ रेखा ओ रेखा जब से तुझको देखा बदला क़िस्मत का लेखा गल बन गयी बन गयी बन गयी बन गयी रे रेखा ओ रेखा जब से तुझको देखा मैंने तुझमें खुद को देखा गल बन गयी बन गयी बन गयी बन गयी रे साड्डा दिल साड्डी जान... हो दाएँ बाएँ जाएँ फटाफट गलियाँ हो बाय बाय बाय मैं तां चलिया हो पीछे पीछे पीछे रह गयी दुनिया हो आगे आगे आगे मैं उड़ गईयाँ (फुर्र) हो टेशन से यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे...

डोरी टूट गइयाँ - Dori Tutt Gaiyaan (Rekha Bhardwaj, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: रेखा भारद्वाज अब से मैं तुझसे कुछ ना कहूँगी दर्द दे दिल को जो भी उफ्फ ना करूँगी अब से मैं तुझसे कुछ ना कहूँगी दर्द दे दिल को जो भी उफ्फ ना करूँगी बाँधी थी जो मिल के माहिया माहिया वे डोरी टुट्ट गइयाँ टुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ लागी छुट्ट गइयाँ छुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ हो लक्खां वारी दिल से खायी थी जो क़समें निभा ही ना पाये क्यूँ बता, हो सामने था रस्ता सामने थी मंज़िल क़दम लड़खड़ाए क्यूँ बता क्यूँ बता वे क्यूँ बता, क्या पता माहिया वे साँसें लुट्ट गइयाँ लुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ हाँ लागी छुट्ट गइयाँ छुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे डोरी टुट्ट गइयाँ डोरी टुट्ट गइयाँ वे लागी छुट्ट गइयाँ वे डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियां हो डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियां

असमाण दी परी - Asmaan Di Pari (Jyoti Nooran, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: ज्योति नूरान खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है हो टुर्जा टुर्जा टुर्जा तू ना डरना कभी ना घबरना कभी हो लैजा लैजा लैजा तू उखाड़ के ज़मीं हो फुर्जा फुर्जा फुर्जा तू ना रुकना कभी तू ना झुकना कभी जी ले जी ले जी ले अपनी जिंदड़ी होए मार छड़प्पा होए चाँद पे चढ़ जा हो उड़ जा उड़ जा उड़ जा उड़ जा बण के असमाण दी परी हो उड़ जा उड़ जा उड़ जा उड़ जा बण के असमाण दी परी खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले खुदा रुककर ये खुद पूछे बता क्या चाहिए बंदे खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले खुदा रुककर ये खुद पूछे बता क्या चाहिए बंदे हो तोड़ दे रे दरवज्जे हो जोड़ दे रे सारे छज्जे हो तोड़ दे रे दरवज्जे हो जोड़ दे रे सारे छज्जे हो अड़ जा लड़ जा छड़ जा आजा चक दे तू काँच के छट्टे हो काट दे रे तू कन्नी हो छोड़ दे रे तू छन्नी हो अड़ जा लड़ जा छड़ जा आजा चक दे तू चाँद की हदें हो टुर्जा टुर्जा टुर्जा तू ना थमना कभी तू ना थकना कभी लैजा लैजा लैजा तू उ...

धूम धड़ाका - Dhoom Dhadaka (Sukhwinder Singh, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: सुखविंदर सिंह हो मुंडेयो डाल के डाका हो मुंडेयो कर के धमाका ओए बाँध के ले जाएगी कितने ईगो काटा हो मुंडेयो भिड़ा ना टाँका हो तेरा रब ही राखा हो लाँघ के ले जाएगी फिटे मुँह माझो घाटा फराटा धूम धड़ाका कुड़ी पटाका धूम धड़ाका कुड़ी पटाका अरे ले गयी दिल पे डाल के डाका धूम धड़ाका कुड़ी पटाका, होए चाहे जितने भी पर्वत हिलें चाहे कितने भी अम्बर गिरें किस्मत की करनी से कुड़ियाँ ना डरें डरें डरें कुड़ी युग युग से बिन कहे कुड़ी जग मग जादू करे कल की नस्लों को आज ही पैदा करें करें करें हो इंडिया बाँटो पिनियाँ किसी से कम नहीं कुड़ियाँ हो शान से फहरायेंगी ये झंडा त्वाडा हो इंडिया बाँटो रेवड़ियाँ जलाओ जी फुलझड़ियाँ हो शान से लहराएँगी जग में तिरंगा साड्डा फराटा धूम धड़ाका कुड़ी पटाका...

मन की डोरी - Mann Ki Dori (Armaan Malik, Palak Muchhal, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: अरमान मलिक, पलक मुछाल जिस पल से देखा है तुझको मन ये पगल गया रे पीछे-पीछे देखो तेरे हद से निकल गया रे हो जिस पल से देखा है तुझको... तू जहाँ वहाँ ले के जाए ये राहें मोरी कि तुझ संग बाँधी कि तुझ संग बाँधी कि तुझ संग बाँधी ये मन की डोरी कि तुझ संग बाँधी ये मन की डोरी कि तुझ संग बाँधी ये मन की डोरी रे रे रे तुझ संग बाँधी ये मन की डोरी हो दाँतों से काटे हाथों से खींचे डोर ये तेरी मेरी तोड़े ना टूटे हो धूप के दिन हो या सर्दी की रातें डोर ये तेरी मेरी छोड़े ना छूटे तू जहाँ वहाँ ले के जाए...