Posts

बम भोले - Bam Bholle (Viruss, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: उल्लूमनाटी Lyrics By: उल्लूमनाटी Performed By: वायरस अकाल मृत्यु मरता काम करता जो चंडाल का काल उसका क्या बिगाड़े भक्त जो महाकाल का बम भोले बम बम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में हम बम भोले बम बम बम भोले बम बम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में हम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे भोले हरेंगे जो कष्ट तुम्हारे भोले के नाम पे चलती ये दुनिया पार लगेगा भोले के सहारे भोले के नाम के दीवाने हुए हम फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने जैसे हनुमान जी को दिए श्रीराम ने भोले की भक्ति में मिल के सारे आज बोलें हर हर महादेव महाकाल बम बोले बम भोले, बम भोले, बम भोले बम बम भोले बम बम भोले बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम भोले डर न किसी बात का, साथ भोलेनाथ का सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का डर ना किसी बात का, साथ भोलेनाथ का सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का शिव शम्भू शिव शंकर तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर ले के नाम भोले का हो निहाल मन में ना है कोई खयाल भोले में मैं मगन हूँ वो जानता है सबका हाल वस्तों के तोले में खोए...

ओ पंछी प्यारे - O Panchhi Pyare (Asha Bhosle, Bandini)

Movie/Album: बंदिनी (1963) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: आशा भोंसले दो नैनन से मिलन को दो नैना अकुलाएँ जब नैना हो सामने तो नैना झुक जाएँ ओ पंछी प्यारे, सांझ सकारे बोले तू कौन सी बोली, बता रे बोले तू कौन सी बोली ओ पंछी प्यारे... मैं तो पंछी, पिंजरे की मैना पंख मेरे बेकार बीच हमारे सात रे सागर कैसे चलूँ उस पार कैसे चलूँ उस पार ओ पंछी प्यारे... फागुन महीना फूली बगिया आम झरे अमराई मैं खिड़की से चुप-चुप देखूँ ऋतु बसंत की आई ऋतु बसंत की आई ओ पंछी प्यारे...

रिमझिम के तराने ले के - Rimjhim Ke Tarane Le Ke (Md.Rafi, Geeta Dutt, Kala Bazar)

Movie/Album: काला बाज़ार (1960) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मो.रफ़ी, गीता दत्त रिमझिम के तराने ले के आई बरसात याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात रिमझिम के तराने... भीगे तनमन पड़े रस की फुहार प्यार का संदेसा लाई बरखा बहार मैं ना बोलू आँखे करे अँखियों से बात रिमझिम के तराने... सुन के मतवाले काले बादलों का शोर रुमझुम, घुमघुम नाचे मन का मोर सपनों का साथी चल रहा है मेरे साथ रिमझिम के तराने... जब मिलते हो तुम तो छिड़ते हैं दिल के तार मिलने को तुमसे मैं क्यूँ था बेकरार रह जाती हैं क्यों होठों तक आ के दिल की बात रिमझिम के तराने...

हुस्न वाले तेरा जवाब - Husn Wale Tera Jawab (Md.Rafi, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मोहम्मद रफ़ी हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं कोई तुझ-सा नहीं हज़ारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तू है ऐसी कली जो गुलशन में साथ अपने बहार लाई हो तू है ऐसी किरण जो रात ढले चांदनी में नहा के आई हो ये तेरा नूर, ये तेरे जलवे जिस तरह चाँद हो सितारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी आँखों में ऐसी मस्ती है जैसे छलके हुए हों पैमाने तेरे होंठों पे वो ख़ामोशी है जैसे बिखरे हुए हों अफ़साने तेरी ज़ुल्फों की ऐसी रंगत है जैसे काली घटा बहारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी सूरत जो देख ले शायर अपने शेरों में ताज़गी भर ले एक मुसव्विर जो तुझको पा जाये अपने ख़्वाबों में ज़िन्दगी भर ले नगमा गर ढूँढ ले अगर तुझको दर्द भर ले वो दिलों के तारों में हुस्न वाले तेरा जवाब...

दादी अम्मा मान जाओ - Dadi Amma Maan Jao (Asha Bhosle, Kamal Barot, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: आशा भोसले, कमल बारोट दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोड़ो जी ये गुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोटी-छोटी बातों पे न बिगड़ा करो गुस्सा हो तो ठंडा पानी पी लिया करो खाली-पीली अपना कलेजा न जलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे खाना अपने हाथों से खिला के रहेंगे चाहे हमें मारो, चाहे हमें धमकाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें पियो तो तुम्हारे लिए हुक्का भर दें हँसी न छुपाओ, ज़रा आँखें तो मिलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा.. हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ गले लग जाओ, दिल साफ़ करो माँ अच्छी-सी कहानी कोई हमको सुनाओ दादी अम्मा दादी अम्मा...

मुझे प्यार की ज़िन्दगी - Mujhe Pyaar Ki Zindagi (Asha Bhosle, Md.Rafi, Pyaar Ka Saagar)

Movie/Album: प्यार का सागर (1961) Music By: रवि Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: आशा भोसले, मो.रफ़ी मुझे प्यार की ज़िन्दगी देने वाले कभी ग़म ना देना ख़ुशी देने वाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... मोहब्बत के वादे भुला तो न दोगे कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो न लोगे मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... ज़माने में तुमसे, नहीं कोई प्यारा ये जाँ भी तुम्हारी, ये दिल भी तुम्हारा जो ना हो यकीं तो कभी आज़मा ले मुझे प्यार की ज़िंदगी... भरोसा है हमको मोहब्बत पे तेरी तो फिर हँस के देखो निगाहों में मेरी ये डर है ज़माना जुदा कर ना डाले मुझे प्यार की ज़िंदगी...

अल्लाह तेरो नाम - Allah Tero Naam (Lata Mangeshkar, Hum Dono)

Movie/Album: हम दोनों (1961) Music By: जयदेव Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: लता मंगेशकर अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम मांगों का सिंदूर ना छूटे माँ-बहनों की आस ना टूटे देह बिना दाता, देह बिना भटके ना प्राण सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम ओ सारे जग के रखवाले निर्बल को बल देने वाले बलवानों को, बलवानों को दे दे ज्ञान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम...