Posts

लाल रंग की पेटी - Laal Rang Ki Peti (Vivek Hariharan, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: अमर मंगरुलकर Lyrics By: कपिल सावंत Performed By: विवेक हरिहरन कौन-कौन से रंग दिखाये लाल रंग की पेटी कौन-कौन से रंग दिखाये ये लाल रंग की पेटी बैठे-बैठे मेरे सामने ऐश की गुल्लक फूटी हो हँसने लगी है किस्मत साली जो थी अब तक रूठी-रूठी हो सच्ची लगने लगी है सारी बातें झूठी-झूठी सच तो लागे है रे कड़वा और झूठ टूटी फ्रूटी कौन कौन से... फ्यूचर था मेरा काला तूने किया उजाला रे भर दिया ख्वाहिशों से ये आसमाँ नीला रे बिन पिए मैं झुमूँ जैसे शराबी बेरंगी थी ज़िंदगी हो गई है अब वो गुलाबी गुलाबी गुलाबी हो जुड़ने लगी हैं उम्मीदें जो थीं अब तक टूटी-टूटी हो बसने लगी है मेरे दिल में यादें मीठी-मीठी सच तो लागे है रे कड़वा... ब्लैक एंड व्हाइट लाइफ थी मेरी तूने कलरफुल कर दी रे लाइफ की गाड़ी मेरी पटरी पे फिर से चल दी रे (चल दी रे, चल दी रे, चल दी रे) हो गई हवाई-हवाई बातें सारी किताबी शान मेरी ज़रा देखो हो गई है अब वो नवाबी नवाबी नवाबी खुशियों का एक समंदर जिसकी लहरें मुझे छूती (मुझे छूती) बेवजह दिल गाये गाने मन मारे सीटी सच तो लागे है रे कड़वा...

पवित्र पार्टी - Pavitra Party (Nakash Aziz, Keka Ghoshal, Arhaan Hussain, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: रोहन-विनायक Lyrics By: श्रेयस जैन Performed By: नकाश अज़ीज़, केका घोषाल, अरहान हुसैन बड्डे भाई का बड्डे है क्यूँ भूख का लड्डू बट्टे है बड्डे भाई का बड्डे है भूख का लड्डू बट्टे है अरे बिना लगाये पेग्स करे कैसे डांसिंग लेग्स बड्डे पे बोलो बाय ड्राइ डे इन दिस कॉम्प्लेक्स फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फा फा फा क ता फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फा फा फा क ता टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ अरे टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ सूखे गले से हैप्पी बड्डे सूखे गले से हैप्पी बड्डे बोलो कैसे गाएँ अरे बंद कर ये हंगामा तेरा रोज़ का है ड्रामा ओपन में ड्रिंक करेगा तब पकड़ेगा रे मामा फक्ता पवित्र पार्टी... ये ये वो वो आयूश इन दा हाउस हियर टू मी नाव वो कल का सुपरस्टार है मैं आज तेरी चौल में अच्छा बुरा जो भी सीखा सीखा इस माहौल में मैं जिसका लड़का है वो बड़ा कड़का है फिर भी किस को बोला नहीं मैं क्यूँ मामला घर का है मामा ...

मुफ्त का चंदन - Muft Ka Chandan (Shreyas Jain, Romy, Pinky Maidasani, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: रोहन-विनायक Lyrics By: श्रेयस जैन Performed By: श्रेयस जैन, रोमी, पिंकी मैदासनी लास्ट टाइम पूछ रहा हूँ किसका सूटकेस है? किसका सूटकेस है? तू, धोखे से घुस के झरोखे में दूजे की सेटिंग को पप्पी लिया क्यूँ, हवा में तीतर सा उड़ता तीर पकड़ के तू पंगे लिया चू, कितना बड़ा है तू यार यू, आर थकेला पिया थू, जा पहले रायता फैलाया है तूने जो उसको समेट के आ नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन बोल रे छोटे तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चन्दन, चंदन नंदन पैसे की यारी है तेज कटारी सब के नहीं बस की ये दुनियादारी ले के उधारी तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चंदन... तो क्या करता मैं कब तक भूखा मरता मैं भगवान का बात मत कर गरीब हूँ, नहीं डरता मैं क्रेज़ी पिया, तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया इक्विस एफ्रीकानस असिनस मतलब गधा गधे के जैसा मत गा क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में...

झिलमिल पिया - Jhilmil Piya (Benny Dayal, Monali Thakur, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: बेनी दयाल, मोनाली ठाकुर धीरे धीरे हौले से फिसल गया दिल मेरा हाथों से मेरे निकल गई मेरी जाँ हुस्न बिन तेरे ये क्या कर दिया है आज पिया आज की रात में तारों के साथ में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसात में बातों ही बात में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसत में चोरी चोरी आजा ना रुका है तेरा दीवाना रास्ते में कोई जो मिली तो ये बता देना तो दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले हाँ चोरी चोरी मिलना ज़माने से क्यूँ डरना हाँ बातें लिख दे आ अपना ये फ़साना के दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल पिया जी हाँ चोरी चोरी तू आ जाना पिया आज की रात में...

पास नहीं तो फेल नहीं - Pass Nahi To Fail Nahi (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: सुनिधि चौहान दो मुर्गी तेरी दो मुर्गी मेरी चार तेरे मामे की सात सुर में जो तीन ताल मिले धुन बने गाने की दुनिया है सारी नंबरों से बनी बक्से से बाहर निहार हम ना ज़रा भी कीड़े किताबी टेंशन मत ले यार बोलो बेटा एक दो तीन चार पास नहीं तो फेल नहीं पास नहीं तो फेल नहीं पास नहीं तो फेल नहीं तो डरना क्या मेरे यार बोलो बेटा पास नहीं तो फेल नहीं ये क्लास है कोई जेल नहीं तू पास नहीं तो फेल नहीं तू टेंशन मत ले यार तो डरना क्या मेरे यार बोलो बेटा तो डरना क्या मेरे यार हाँ इतनी तो कोई मुश्किल भी नहीं जितना हुए हो परेशां शटर गिरा के बंद कर डालो डर की जो खोली दुकान सर पे उठाया क्यूँ वेट किताबों का रख दो न नीचे ये भार इतनी तो हल्की है बॉडी तुम्हारी हो जाओ उड़ के फरार बोलो बेटा एक दो तीन चार...

रानी हिंदुस्तानी - Rani Hindustani (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: सुनिधि चौहान हाँ रंग चढ़ा के तितली का आ आ आ पश्चिम चली है पुरवाई हाँ रूप नए हैं रौशनी के रुत है जिस में नहायी ओ दिल पे लगा लूँ काला टिका आ आ आ इतनी जो खुशियाँ समायी ख्वाबों ने बोली अंग्रेज़ी ज़िंदगी ने ली अंगड़ाई ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले हाउ आर यू जेली गुड हाउ अबाउट यू आई एम अ बिट वर्ली ओह ब्लाइमी लेट मी गेट यू अ कप ऑफ टी आह दैट्स सो होपफुली काइंड ऑफ यू ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मन मन मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी...

पहेली - Paheli (Shreya Ghoshal, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: श्रेया घोषाल तुझे क़ैद कर लूँ मैं अपनी हँसी में आ फिर कहीं तू उड़ जाए ना मेरा खिलौना तू रख लूँ छुपा के मैं तुझे ढूँढ कोई पाये ना तेरी परछाई तुझसे ही तो आयी हूँ मैं मुझसे तू ज़्यादा चाहे क्या तू है कोई पहेली पहेली पहेली माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी तु है कोई पहेली पहेली पहेली माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी ता रा रि रा रा रु, रा रा रु रा रा रु, ता रा रा... कभी लागे मीठी तू कभी लागे तीखी तू आई ना मेरी समझ हो कभी लागे मेरी तू कभी तू पराई जाऊँ मैं ऐसी उलझ ओ ऐसा कोई पल हो दुनिया ये दूर हो चाहे दिल मेरा कि तू बैठे सिरहाने मेरे बालों को सहलाने जब तक ना नींद आए तू कहीं भी ना जाए ना छोड़ना अकेली अकेली अकेली माँ बन जाना तू मेरी...