Posts

चले जा रहे हैं - Chale Ja Rahe Hain (Manna Dey, Kinare Kinare)

Movie/Album: किनारे किनारे (1964) Music By: जयदेव Lyrics By: न्याय शर्मा Performed By: मन्ना डे चले जा रहे हैं मोहब्बत के मारे किनारे किनारे किनारे किनारे चले जा रहे हैं... न साहिल की परवाह ना तूफाँ का डर है ना ज़ुल्मों का शिकवा न ग़म का असर है उम्मीदों के पल पल दिलों के सहारे चले जा रहे हैं... तमन्ना यही है| के लहरों से खेलें नसीबों की गर्दिश को हँस-हँस के झेलें उमंगों की राहों में बिछा कर सितारे चले जा रहे हैं...

हम कथा सुनाते राम सकल - Hum Katha Sunaate Ram Sakal (Ramayan)

Movie/Album: रामायण - दूरदर्शन टीवी सीरियल (1987) Music By: रविन्द्र जैन Lyrics By: रविन्द्र जैन Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, रविन्द्र जैन, देवकी पंडित श्लोक ॐ श्री महागणाधिपतये नमः ॐ श्री उमामहेश्वराभ्याय नमः वाल्मीकि गुरुदेव के पद पंकज सिर नाय सुमिरे मात सरस्वती हम पर होऊ सहाय मात पिता की वंदना करते बारम्बार गुरुजन राजा प्रजाजन नमन करो स्वीकार। हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की। जम्बुद्विपे, भरत खंडे, आर्यावर्ते, भारतवर्षे एक नगरी है विख्यात अयोध्या नाम की यही जन्मभूमि है, परम पूज्य श्री राम की हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की। रघुकुल के राजा धर्मात्मा, चक्रवर्ती दशरथ पुण्यात्मा संतति हेतु यज्ञ करवाया, धर्म यज्ञ का शुभ फल पाया नृप घर जन्मे चार कुमारा, रघुकुल दीप जगत आधारा चारों भ्रातों के शुभ नामा, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण रामा। गुरु वशिष्ठ के गुरुकुल जा के अल्प काल विद्या सब पा के पूरण हुई शिक्षा, रघुवर पूरण काम की हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की ये...

एम बोले तो - M Bole to (Vinod Rathod, Sanjay Dutt, Priya Mayekar, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: विनोद राठोड़, संजय दत्त, प्रिया मयेकर हेलो नानावटी हॉस्पिटल आ रेला हूँ लीलावती हॉस्पिटल जा रेला हूँ जे.जे. हॉस्पिटल आ रेला हूँ मेरे बाप अरे किधर किधर, अरे ब्रीच कैंडी होल्ड मैन होल्ड, आई ऐम बिज़ी हाँ एम बोले तो मास्टर में मास्टर बी बोले तो बिंदास डॉक्टर बी बोले तो बेमिसाल एक्टर एस बोले तो बोले तो शाणा करैक्टर मैं टेढ़े को सीधा चला दूँ सीधे से टेढ़ा बना दूँ रोते को झट से हँसा दूँ हँसते को फट से रुला दूँ हे स्टाइल, मेरा स्माइल स्टाइल मेरा स्माइल ना कर दे दिल तेरा क्रैक क्रैक क्रैक उह, व्हाट्स यौर नेम अईया तुझा नाम काय रे माइती नाम काय मुन्ना भाई एमबीबीएस... एम बोले तो... हे मेरी डिग्री ए-वन, धांसू बड़ी ये क्या बोला मेरी दुल्हन बनेगी, सोहणी कुड़ी अरे मस्त बोला रे हर तरफ लव का माहौल होगा दिल के धड़कन पे कंट्रोल होगा देख कर हमको दुनिया जलेगी पर अपनी लाइफ मज़े में चलेगी हे सपना, ये अपना सपना ना होगा ये ब्रेक ब्रेक ब्रेक आरा रा रा थारो नाम शू छे ऐ उन पेड इंदा मुन्ना भाई अरे एमबीबीएस एम बोले तो... अरे ये हटा र...

देख ले आँखों में - Dekh Le Aankhon Mein (Sunidhi Chauhan, Anu Malik, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: सुनिधि चौहान, अनु मलिक यार ज़रा माहौल बना हर पल में उठा सदियों का मज़ा जो बीत गया सो बीत गया जो बीतना है वो हँस के बिता यार ज़रा माहौल बना हर पल में पी बस एक दावा जी खोल के जी, जी जान से जी कुछ कम ही सही पर शान से जी देख ले, आँखों में आँखें डाल सीख ले, हर पल में जीना यार सोच ले, जीवन के पल हैं चार याद रख, मरना है एक बार मरने से पहले जीना, सीख ले देख ले... बैय्याँ, खुशियों की थाम के बैय्याँ ग़म की मरोड़ कलैय्याँ ग़म का प्यारे ग़म मत करना छोड़ दे अब तो हर दिन मरना मरने से पहले जीना सीख ले... हैय्या, साँसों की धुन पे गा ले हैय्या जीवन है बर्फ की नैय्या नैय्या पिघले हौले हौले चाहे हँस ले, चाहे रो ले सीख ले...

छन छन - Chhan Chhan (Vinod Rathod, Shreya Ghoshal, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल छन छन, छनन छन छन छन मन गाये क्यूँ सन सन हवा सन सन सन लहराए क्यूँ शायद हवा ने सुन लिया तूने किसी को चुन लिया कंगन खननन खन खन खन क्यूँ खनके रे हो झांझर, झननन झन झन झन क्यूँ झनके रे झनकार तेरे मेरे प्यार की है धुन ये मोहब्बत के इकरार की है छन छन... मेरे आँचल की लहरों से बदल ने ये पूछा है क्या पूछा है बादल ने क्या है आँचल में आँचल में हैं, ख़्वाब तुम्हारे आँचल पर है, नाम तुम्हारा आँचल में है दिल की धड़कन धड़कन में भी प्यार तुम्हारा धड़कन की आवाज़, यूँ ढल रही है पायल पहन कर, हवा चल रही है छन छन... आँखों आँखों में आँखों से इन आँखों का कहना है क्या आँखों का कहना है आँखों में रहना है आँखें मेरी मंज़र तेरा इन आँखों में घर है तेरा सुन लेती है मेरी आँखें जो कहती हैं तेरी आँखें आँखों में सपने सँवरने लगे हैं साँसों में घुँघरू बिखरने लगे हैं छन छन...

संजना आई लव यू - Sanjana I Love You (Chithra K.S., K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: चित्रा, के.के. धड़कन की रवानी ले ले चाहत की निशानी ले ले संजना चाहे तुझे जो भी चाहे आ मुझसे ले ले तू इश्क है, तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ तेरा प्यार ,हूँ तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ प्रेम ही प्रेम हरसू संजना, आई लव यू... आओ आज बाहों में झूलें बाहों में झूलें आओ सारी दुनिया को भूलें दुनिया को भूलें मदहोशी छाई है देखो ना ले चला, पल ये कहाँ पल ये कहाँ मैं भी यहाँ... फूलों की तरह आज महकें आओ ना महकें दीवाने हो कर बहकें आओ ना बहकें हो मस्ती-सी छाई है कुछ ले के आई है प्यारा प्यारा, प्यारा समां मैं भी यहाँ... आज तुम्हें कुछ कह दूँ चुपके से कह दो आज तुम्हें कुछ दे दूँ चोरी से दे दो लब ये कुँवारे हैं अब ये तुम्हारे हैं ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ मैं भी यहाँ...

मैं वो रात हूँ - Main Woh Raat Hoon (Ankit Tiwari, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो 3 (2019) Music By: मनन शाह Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: अंकित तिवारी मैं वो रात हूँ, वो हालात हूँ जिसकी ना है दूर-दूर अब तो सुबह कोई मैं तो शोर हूँ, पर चुपचाप हूँ मुझसे कोई खाली नहीं देखो जगह कोई सुन ले, मेरी आँखों की ज़मीं पे दे ना दिखाई कुछ नमी से कोई तो जाने मेरी बेबसी, बेबसी, ओ ओ सुन ले, मेरा सूरज भी गलती से डूबा मेरी खिड़की पे कहाँ से आएगी हाँ रौशनी, रौशनी हो हाँ दिन में ही शाम सी है थोड़ी थकान सी है हारा नहीं हूँ मैं अब तलक तो मैं उठ के फिर खड़ा हूँ देखो हाँ मेरे हाथों की लकीरें तेरे हाथों में बची हैं कोई क्या मिटाएगा आ के इनको मेरे हाथों में रहेंगी तो फिर, दर्द सारे ये दबा के ज़िद को ज़िद्दी बना के अब रहूँगा नहीं चुप मैं, चुप मैं, ओ ओ तो फिर साँसें ज़ख्मी बना के हँसूँ मैं आँसुओं की खा के अब लड़ूँगा यहाँ भी खुद मैं, खुद मैं, ओ