चले जा रहे हैं - Chale Ja Rahe Hain (Manna Dey, Kinare Kinare)

Movie/Album: किनारे किनारे (1964)
Music By: जयदेव
Lyrics By: न्याय शर्मा
Performed By: मन्ना डे

चले जा रहे हैं
मोहब्बत के मारे
किनारे किनारे
किनारे किनारे
चले जा रहे हैं...

न साहिल की परवाह
ना तूफाँ का डर है
ना ज़ुल्मों का शिकवा
न ग़म का असर है
उम्मीदों के पल पल
दिलों के सहारे
चले जा रहे हैं...

तमन्ना यही है|
के लहरों से खेलें
नसीबों की गर्दिश को
हँस-हँस के झेलें
उमंगों की राहों में
बिछा कर सितारे
चले जा रहे हैं...

Comments

Popular posts from this blog

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)