Posts

Showing posts from May, 2022

मैं जिस दिन भुला दूँ - Main Jis Din Bhulaa Du (Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar)

Movie/Album: मैं जिस दिन भुला दूँ (2021) Music By: रोचक कोहली, एम अशरफ Lyrics By: मनोज मुंतशिर, मसरूर अनवर Performed By: जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा इश्क तो है वही जो है बेइन्तेहा तूने कभी जाना ही नहीं मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा के जब तक जियूँ मैं, जियूँ साथ तेरे फिर चाँद बन जाऊँ, तेरी गली का मैं जिस दिन भुला दूँ, तेरा प्यार दिल से वो दिन आखिरी हो, मेरी ज़िंदगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी हो ना सकूँगा मैं और किसी का मैं जिस दिन भुला दूँ... मैं वो ख्वाब हूँ जो, किसी ने न देखा वो किस्सा हूँ मैं जो, बिन तेरे था आधा कोई चीज़ जँचती नहीं है कसम से मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज़्यादा मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे ज़रा हाल देखो दीवानगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... हाँ, मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ हमेशा मुझे ये शिकायत रहेगी लगा ले गले से मुझे बिन बताये उम्र भर तुझे ये इजाज़त रहेगी मुझे अब कोई ग़म रुला ना सकेगा के तू है बहाना मेरी हँसी का मैं जिस दिन भुला दूँ...

मेहंदी वाले हाथ - Mehendi Wale Haath (Guru Randhawa)

Movie/Album: मेहंदी वाले हाथ (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: गुरु रंधावा मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव कच्ची पगडंडी के रस्ते, और नीम की छाँव कच्ची पगडंडी के रस्ते, और नीम की छाँव याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ गाँव का वो तलाब, जहाँ हर रोज़ मिला करता था बातें करते-करते, तेरी चूड़ी भी गिनता था तेरी भोली बातें सुनकर, अक्सर मैं हँसता था याद उन्हें अब भी करता हूँ, शहर में सुबह शाम याद उन्हें अब भी करता हूँ, शहर में सुबह शाम याद बहुत आते हैं मुझको... क्या तूने अब भी रखे हैं, प्रेम के वो संदेस पत्थर बाँध के छत पर तेरी, देता था जो फेंक याद मुझे करता है क्या तू, अब भी उनको देख क्या तेरे होठों को पता है, अब भी मेरा नाम क्या तेरे होठों को पता है, अब भी मेरा नाम याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव याद बहुत...

इस क़दर - Is Qadar (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: इस क़दर (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया हद से ज़्यादा हद से पार हो गया दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें पहलू में हरदम बैठे रहें डूबे रहें तेरे आँखों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... हमें इश्क है तेरी यादों से हमें इश्क है तेरी बातों से तेरे नींद में आते ख्वाबों से तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से मुझे इश्क है तेरे छूने से मुझे इश्क है तेरे होने से तेरे हाथ में अपने हाथों से तेरे साथ कटे दिन रातों से चेहरे को तेरे देखा करें चेहरे को तेरे देखा करें ले के तुझे इन बाँहों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... आँखें ये मुझसे कहें बस तुमको ये तकती रहें तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह दिल तो चाहे देदे तुझको फूलों से भरी राहें तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र पे हम मरने लगे उन पे हम मरने लगे इस कदर तुमसे प्यार हो गया इस कदर दिल निसार हो गया इस कदर बेकरार हो गया इस कदर अब खुमार हो गया इस कदर तुमसे प्यार हो गया...

बरसात की धुन - Barsaat Ki Dhun (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: बरसात की धुन (2021) Music By: रोचक कोहली, अनु मलिक Lyrics By: क़तील शिफ़ाई, रश्मि विराग Performed By: जुबिन नौटियाल किसी शायर का दिल बन के बरसाती हैं बूँदें तुम पे नज़ारा उफ़ क्या होता है गुज़रती हैं जब जुल्फों से दूर कहीं अब जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है हाँ, दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है छोड़ के अभी जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन हो, धीरे-धीरे हौले-हौले भिगा देंगी ये बरसातें जाने कहाँ फिर मिलेंगी हमें ऐसी मुलाकातें संभालूँ कैसे मैं दिल को दीवाना चाहे बस तुम को ख्वाहिशों में ही जल रहा हूँ मैं यहाँ वो पहली सी बारिश बन के बरस जाओ ना तुम हम पे हवा का रुख़ बदल जाए मोहब्बत करना तुम ऐसे ख्वाब मेरा ये तोड़ो न तुम जिस्मों पे बरसती बारिश ने रूह बिगाड़ी है इस मौसम की साजिश ने ये नींदें उड़ा दी है वैसे तो डूबाने को बस इक बूँद ही काफी है सोचो तो ज़रा क्या होगा अभी रात ये बाकी है साथ मेरे बह जाओ ना तुम सुन सुन बरसात की धुन... बिजली चमकी लिपट गए हम बादल गरजा सिमट गए हम बिजली चमकी...

बारिश बन जाना - Baarish Ban Jaana (Stebin Ben, Payal Dev)

Movie/Album: बारिश बन जाना (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: स्टेबिन बेन, पायल देव मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे फिर से लकीरें दिखने लगीं देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है जैसे ये आँखें धड़कने लगीं रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा जब मैं बदल बन जाऊँ तुम भी बारिश बन जाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना मेरे लबों से आए कभी भी हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है बना लूँगी मैं अब तुझे ही खुदा जब मैं बदल बन जाऊँ...

थोड़ा थोड़ा प्यार - Thoda Thoda Pyaar (Stebin Ben)

Movie/Album: थोड़ा थोड़ा प्यार (2021) Music By: नीलेश आहूजा Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं अब मुझको मेरा एहसास नहीं दिल कहता है बस तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना अब होगा ना ये हमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ...

लुट गए - Lut Gaye (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: लुट गए (2021) Music By: तनिष्क बागची, नुसरत फतह अली खान Lyrics By: नुसरत फतह अली खान, मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल मैंने जब देखा था तुझको रात भी वो याद है मुझको तारे गिनते-गिनते सो गया दिल मेरा धड़का था कस के कुछ कहा था तूने हँस के मैं उसी पल तेरा हो गया आसमानों पे जो खुदा है उससे मेरी यही दुआ है चाँद ये हर रोज़ मैं देखूँ तेरे साथ में आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में ओ तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया लुट गए हम तो पहली मुलाकात में हो आँख उठी पाँव रखना ना ज़मीं पर जान रुक जा तू घड़ी भर थोड़े तारे तो बिछा दूँ मैं तेरे वास्ते आज़मा ले मुझको यारा तू ज़रा सा कर इशारा दिल जला के जगमगा दूँ मैं तेरे रास्ते हाँ, मेरे जैसा इश्क में पागल फिर मिले या ना मिले कल सोचना क्या हाथ ये दे दे मेरे हाथ में आँख उठी मोहब्बत ने... हाँ, किस्से मोहब्बत के हैं जो किताबों में सब चाहता हूँ मैं संग तेरे दोहराना कितना ज़रूरी है अब मेरी ख़ातिर तू मुश्किल है मुश्किल है लफ़्ज़ों में कह पाना अब तो ये आलम है तू जान माँगे तो मैं शौक से दे दूँ सौगात में आँख उठी मोहब्बत ने...