Posts

Showing posts from January, 2022

धागा - Dhaaga (Nilotpal Bora, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: नीलोत्पाल बोरा Lyrics By: हुसैन हैदरी Performed By: नीलोत्पाल बोरा हौले से सिरहाने में रखकर ये यादें मेरे मन की झोली में छोड़कर ये यादें आँखों से ओझल हो ना जाना तू साथी उड़ता सा बादल, हो ना जाना धागा ये टूटे ना ये धागा बरसों की यादों का ये धागा धागा ये टूटे ना ये धागा नाज़ुक से वादों का ये धागा टूटा जो मैं तूने आकर जोड़ा तेरे हाथों से मैं बना था तेरा था जो हुआ जब मेरा वो लगा तेरे बिन अधूरा दुनिया ये मेरी तुझसे ही थी पूरी जाना ये लेकिन देर से जाना धागा ये टूटे ना ये... हौले से सिरहाने में...

बेपरवाह - Beparwaah (Arnab Dutta, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: अर्णब दत्ता इत्तेफाक है क्या, मिलना तुम्हारा वक्त कैसा बेपरवाह हाँ, चल पड़ा पीछे, पीछे तुम्हारे मैं भी संग बेपरवाह बेवजह हुई, सारी वजह बेचैनियाँ, हैरानियाँ, बदनामियाँ सौ कहानियाँ सब कुछ हुआ बेपरवाह मोम-मोम सी मिल गई जगमग सी जल गई मुझमें है रौशन सी तू भोली-भाली भा गई यूँ छम छम छम छा गई यूँ मुझपे बादल जैसी तू भीगता यूँ ही तेरी छाँव में रह जाऊँ बेपरवाह बह जाऊँ बेपरवाह मर जाऊँ बेपरवाह

मोहभंग - Mohbhang (Parul Mishra, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: पारुल मिश्रा एक रंग में रंगना था तुझे मुझ में रहना था था अनकहा जो वादा तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया न वापस जाऊँ कारी-कारी आँखें हारी मन पे पत्थर हद भारी तूने तोड़ा ये भरम संग-संग चले थे हम था क्या तेरा इरादा तेरा ये कैसा अनूठा ढंग पिया क्यूँ तोड़ा तूने प्यार का मेरे मृदंग पिया तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया

फोड़ दे या छोड़ दे - Phod De Ya Chhod De (Noxious D, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: नॉक्सियस डी लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे लबासना है फोड़ दे या सुन, सुन, सुन, सुन ये सॉन्ग नहीं है, रैप नहीं है, लाइफ है कभी टफ, कभी लाइट है न डे न नाइट है, हवा टाइट है फ्यूचर ब्राइट है कभी डायनामाइट है फ्रस्ट्रेशन की हाइट है यूपीएससी एस्पिरेंट्स की फाइट है (फाइट है) ये सॉन्ग नहीं, रैप नहीं, उनकी लाइफ है भाई लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट) लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट) लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट) लबासना है फोड़ दे या (चेक, चेक, चेक) लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे... झेलना पड़ता है रोज़, एक्सपेक्टेशंस का बोझ तानों की फौज, जलने वालों की नोज़ नींद जाए भाड़, तू किताबों को ताड़ इस आलस को फाड़, बुरी नज़रों का झाड़ जड़ से उखाड़, एक्सपेक्टेशन को गाड़ रे बावली के, गाड़ दे ना लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे... सेल्फ डाउट में खड़ा, तू तो खुद से लड़ा एआईआर के पीछे तू तो कब से पड़ा अखबारों की लत, सिगरेट की खपत यूपीएससी की रट, कोई फायदा नहीं बट सब दोस...

बैरागी - Bairagi (Rohit Sharma, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: रोहित शर्मा खाली-खाली हाथों बाँधे ठोकर खाकर बैरागी ढूँढ पाया ना ख़ुदा रह पाया ना जुदा ना कुछ भी तूने पाया तेरा ये कैसा अनूठा ढंग ख़ुदा क्यूँ काटी तूने ख़्वाबों की मेरे पतंग ख़ुदा तेरा ये कैसा सा मोहभंग ख़ुदा अभी था राज़ी मैं, अभी दंग ख़ुदा झूठी हैं बातें, ये ख़्वाब जगा के सताए, रुलाए हमेशा जैसे कोई बाती, हो बुझ गई साथी मिटाए, हराए हमेशा यूँ ही सब बिखरा जाए भारी-भारी, अँखियाँ बूँदें हारी सी ढूँढें दरिया जी मिल जाएगा अगर मुँह छुपा लूँ मैं उधर तोड़ सबसे ही मैं नाता ओ तेरा ये कैसा अनूठा ढंग ख़ुदा...

तूफान - Toofan (Fiddlecraft, The Family Man Season 2)

Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021) Music By: फिडलक्राफ्ट Lyrics By: फिडलक्राफ्ट Performed By: फिडलक्राफ्ट हम रहें ना रहें किसी को फरक पड़ता नहीं हम रहते वहाँ पे जहाँ पे सूरज चढ़ता नहीं काली अँधेरी दुनिया की महामारी सी मैं क्या हो अगर बन जाऊँ मैं खुद ही शिकारी सी मैं खा जाऊँ सारा जंगल, खा जाऊँ सारे भेड़ियों को अब अरसा हो गया रगड़ते हुए एड़ियों को मेरी आवाज़ को दबाओ मत मैं कौन हूँ मुझको आइना दिखाओ मत एक आग सी दबा के बैठी साँस में चीखूँगी तो हो जाएगा छेद आकाश में देखने की हिम्मत नहीं करना मेरी आँख में इसमें काले फूल खिले उम्मीद की राख में अब फटने का ज्वालामुखी हो जाएगी दुनिया दुखी छुपो, भागो, दौड़ो, खतरे में तेरी जाँ आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है कहाँ थे तुम जब मेरी सूरत पे मिल के सारे हँसते थे मेरे रस्ते पे खड़े रहते थे मुझे नोचने को कोई भी नहीं था आँसू पोंछन...

चल घर वापस चलें - Chal Ghar Wapas Chale (FiddleCraft, The Family Man Season 2)

Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021) Music By: फिडलक्राफ्ट Lyrics By: फिडलक्राफ्ट Performed By: फिडलक्राफ्ट घर में छुपने को ना थी जगह तो लाँघ के चौखट हम चल दिए थे खुद जले हम, ख़ाक दिया सब हमको लगा के हम तो दिए थे चल घर वापस चलें, जहाँ बंजर है ज़मीं ना खिड़की है ना दरवाज़े, और छत भी है नहीं मेरी रखी है एक याद, उस खंडहर में भी आज चुभती है कल की बात, पैने ख़ंजर सी ही खुश होती है ज़मीं, मेरे आ जाने से और देती है एक लाश और अपने ख़ज़ाने से बीते ऐसे मेरे बीते, जाने कितने साल हैं घर आए तो देखा कि कुएँ का पानी लाल है आती है खुशबू घर की बुझी राख से गिरते हैं कभी क्या मीठे फल, गिरी हुई शाख से चल घर वापस चलें...

बंजारा - Banjara (Ved Jamsandekar, The Family Man)

Movie/Album: द फैमिली मैन (2019) Music By: दिव्या लिम्बासिया Lyrics By: मोहम्मद हातिम सदरीवाला, ज़ुबैर अहमद ज़की Performed By: वेद जमसंदेकर सिक्के दो पहलू वाले जीवन यही है प्यारे चित भी या पट भी हो तो दोनों नहीं तेरे हाथों में उलझन फिर क्यूँ है इन बातों में के चल निकल जा समय के इस भँवरे से ये है डगर टेढ़ा सफर मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र ये है डगर टेढ़ा सफर मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र बंजारा है तू, सदियों से चला बंजारा है तू बंजारा है तू, गलियों में पला बंजारा है तू बंजारा है तू...

देगा जान - Dega Jaan (Sachin-Jigar, Mellow D, Shreya Ghoshal, The Family Man)

Movie/Album: द फैमिली मैन (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मेलो डी Performed By: सचिन-जिगर, मेलो डी, श्रेया घोषाल (आपको बता दें कि ये जो आतंकवादी हमला है... हे ए ए कल करे सो आज कर आज करे सो अब (अब) घिस रहा है रोज़ तू फल मिलेगा कब? (हाहाहा) इसकी-उसकी, खुद की खुशी के लिए तूने क्या-क्या किया पढ़-लिख के क़ाबिल बना, फिर सब कुछ हासिल किया ख़्वाहिशें ना होती ख़तम कम पड़ जाती हर रकम छीन ही ना लें दम तेरे बढ़ते ये कदम किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है बेगुनाह दुनिया या तू बेगुनाह है तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है झूठ ही सच, सच कहना मना है किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल ग म प ध ग रे ग म प नि ध प म ग रे ग म प ग म प म म प ध प प ध नि ध म प ध नि ग रे स नि ध प ग रे स सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद तू जिया अपने प्यार के लिए संसार के लिए, सरकार के लिए तू जिया संस्कार के लिए घरबार, कारोबार के लिए कोई जिए एतबार के लिए ईएमआई वाली कार के लिए किसी का ...

पाँसा फेंक - Pasa Phenk (Anurag Saikiya, Vivek Hariharan, Panchayat)

Movie/Album: पंचायत (2020) Music By: अनुराग सैकिया, निखिल सचान Lyrics By: अनुराग सैकिया Performed By: अनुराग सैकिया, विवेक हरिहरन अरे आगे एक कुआँ है भइया अरे आगे एक कुआँ है भैया अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना नीचे चिकनी काई रे अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे हे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे ओ सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का, अरे आबरा का अरे आबरा का डाबरा कोई दाँव लगाकर दे ओ पासा फेंक, ओ पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक हो गहरा बहता दरिया, गहरी है ये मझधार छोटी तेरी नाव है लेकिन बड़ा हौसला यार हो कुछ तो जुगत लगाओ बंधु कुछ तो करो बिचार सूझबूझ से होगा, घनघोर समंदर पार अरे उँगली, हाय सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का...

पहेली - Paheli (Anurag Saikiya, Raghav Chaitanya, Panchayat)

Movie/Album: पंचायत (2020) Music By: अनुराग सैकिया, दुर्गेश सिंह Lyrics By: अनुराग सैकिया Performed By: अनुराग सैकिया, राघव चैतन्य कुछ छिपाए, आहा कुछ बताए, आहा कुछ छिपाए, आहा कुछ बताए, आहा कभी अकेली है, कभी सहेली है कभी अकेली है, कभी सहेली है ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है आ आ आ आ आहा आ आ आ आ आहा आ आ आ आ आहा कुछ उलझती, आहा कुछ सुलझती, आहा कुछ उलझती, आहा कुछ सुलझती, आहा अलबेली है, नई नवेली है अलबेली है, नई नवेली है ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है...

सजनवा की गनवा - Sajanwa Ki Gunwa (Veena Parasher, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: वीणा पराशर पान चबाए आए, पाँव दबाए आए मन का ट्रिगरवा दबाए बैठे भोली सूरत ओकी, नीयत है खोटी मोहे बीच बजरवा सताए बैठे सजनवा, आहा सजनवा, जो गनवा निकाल बइठे करजवा में गोली उतार बइठे सजनवा, जो गनवा निकाल बइठे करजवा में गोली उतार बइठे पान चबाए आए... सजनवा जो गनवा निकाल बइठे...

सौरे चली वे - Saure Chali Ve (Rashmeet Kaur, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: रश्मीत कौर ओ निक्की निक्की चाल मेरी ऊँची ऊँची हील वे फैशन मेरा टशणा वरगा मुंडे बोले हीर वे ओह हो निक्की निक्की चाल मेरी... टिफणी आले गहणे पाके घुम्मा जीवे क्वीन वे मेहंदी वाळी उंगली उत्ते दो कैरेट दी रिंग वे हार्ले उत्ते जो एंट्री मैं माराँ हिल जाए दिल दियाँ तारां मेकअप लगा के जो मंडप ते जावाँ डिग जाए दूल्हा बेचारा लगा दो मैनू मेहंदी मैं सौरे चली वे ना करो गल्लाँ रेहेण दी मैं सौरे चली वे लगा दो मैनू मेहंदी...

मुन्ना रैप - Munna Rap (Anand Bhaskar, Shilpa Surroch, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: आनंद भास्कर, शिल्पा सुरोच अरे पिस्टल नहीं हैं तोप भैया चाहे जब दें ठोक भैया इनके डर से खड़ी है धरती कहे पे इनके चले रुपैया पंगा कोई ले ना पाए पावर इनकी हाय फाय बिन म्यूजिक के नाच नचाकर खाल खींच के ढोल बनाएँ हाहा अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया अरे बाहुबली हैं ये कन्हैया मुन्ना भैया अरे बढ़िया इनका है रवैया मुन्ना भैया (हमारा लड़का है ये इम्पोर्टेंट है) जो माइंड में आए वो करते ना लोड ये लेते, ना ही डरते अरे चौचक हैं भौकाल गजब जिसको जी चाहे धर दें मिर्जापुर के प्रिंस हमारे अरे ग्लोबल इनका फिगर है मूड पे इनके चलता शहर अरे रौब में इतना असर है (हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम) अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया अरे आँख पे गागल हाथ तमंचा मुन्ना भैया अरे हर फिल्लम के स्टार यही हैं मुन्ना भैया कट्टों के ये व्यापारी गद्दी है इनको प्यारी अरे काम-क्रोध और मोह-लोभ हैं इनके आज्ञाकारी कांड में इनके आतिसबाजी थोड़े सीधे, थोड़े पाजी पल ...

राख - Raakh (Anand Bhaskar, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: आनंद भास्कर जला-जला सहरा है साया हुआ गहरा है है हर जगह रात ही रात ये लौटी नहीं फिर सुबह है ज़ख्म भरा कुरेदो ना बुझी ये राख जला लो ना तन्हा हैं सन्नाटे, डरते हैं ये खुद से उलझे हैं ये जज़्बे, अपने ही जाल में ज़ख्म भरा कुरेदो ना बुझी ये राख जला लो ना ज़ख्म भरा कुरेदो ना यादों से आग जला लो ना दर्द को कहीं थमा दे आज युद्ध से तू भी मिला ले आँख दर्द को कहीं हरा दे आज मंज़िलों को भी दिखा दे राह

ललनवा - Lallanva (Vijayaa Shanker, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: विजया शंकर ललनवा ललनवा, आवे ललनवा ललनवा ललनवा, तोहरा ललनवा (अरी ओ रहुआ, गाओ ना तने काहे नर्वसा रही हो? मुँह में का घुसा है? हें? चलो गाओ सारे) ललनवा ललनवा, आवे ललनवा ललनवा ललनवा, नन्हा ललनवा ललनवा ललनवा, आवे ललनवा ललनवा ललनवा, तोहरा ललनवा गावे रे गावे सखियाँ ये सोहरवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा मोर मुकुट सर पैर पैजनवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा जैसन हो माई होवे वैसा ही ललवा डगमग आवे घर नटखट ललना सूरज सा मुख उ का चनवा सा पलना छँट जावे कारी करजवा की रतियाँ गावे रे गावे सखियाँ ये सोहरवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा मोर मुकुट सर पैर पैजनवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा बधाई, ओ बधाई मैं चली जाऊँ ओर बिरज में सुहावन हुई रैना भोर बिरज में किलकारी सजली जाऊँ ओर बिरज में सिधारे नंदलाल गोपाल बिरज में गावे रे गावे सखियाँ... ललनवा तोहरे आँगन में खेले ललनवा गावे रे गावे सखियाँ... ललनवा ललनवा...

सब हो जाने दे - Sab Ho Jaane De (Pratichee Mohapatra, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: प्रतीची मोहापात्रा नज़रों से ना छू मुझे थोड़ा करीब आने दे रेशमी इन रातों को ऐसे ना ढल जाने दे बेताबियाँ बेइन्तहा हैं कुछ और बढ़ाने दे प्यार से प्यार को जला के खुद में सुलग जाने दे है मोम से लम्हे तो जल जाने दे आ नज़रों से दिल को पिघल जाने दे ये रातें खामोश सी बैठी हुई हैं कानो में प्यार घुल जाने दे अब सब हो जाने दे अब सब हो जाने दे... बेताबी बेइन्तहा है मदहोशियों का कारवाँ है गिर जाने दे परदे सभी हद में रहे ना कुछ कहीं बहकी हुई बदमाशियाँ हैं हाहा है मखमली तेरे, इन बाहों के घेरे आ कैद कर मुझको तू आजा (आजा आजा आज आजा) हैं लब पे ये मेरे, तेरी साँसों के फेरे रूक जा तू आज कहीं ना जा बेताबियाँ बेइन्तहा हैं कुछ और बढ़ाने दे बेकाबू बेचैनियाँ हैं इक बार सिमट जाने दे है मोम से लम्हे तो...

तितर बितर - Tittar Bittar (Isheeta Chakrvarty, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: इशिता चक्रवर्ती हाँ, गॉगलवा चढ़ा के हमका, हाय काहे टुकर-टुकर देखत हो? तुम खेलत उतना ही हम से जितना हम तोहे खिलावत हैं, हो हाय, जवानी पेंच है हमरी फँसे हैं उल्लू कितने नजर जो डालें दाना फुदकते आवें चूज़े वफ़ा जाने ना कमबख्त ये तितली जैसे घूमे है नीयत इनकी ससुरी टपकती लार हो जैसे धार उतार के मारूँ दिल मा तेज नजर का वार हो जावे सारा तितर-बितर ये चटकीला बाजार हो जावे सारा तितर-बितर ये चटकीला बाजार तितर-बितर हाय, तितर-बितर हाय तितर-बितर हाय, तितर-बितर तितर-बितर हाय, तितर-बितर हाय तितर-बितर हाय, तितर-बितर मुफ़त का ट्रेलर तू देखे जावे अकल मा पिक्चरवा ना तोहरे आवे ई बिल मा हमरे घुसत तू काहे लालचवा खातिर तू क्यूँ जान गँवावे ई दिल मा हचपच रे ईह लुटिया टू मच मच रे दिल मा हचपच रे ईह लुटिया टू मच मच रे धार उतार के मारूँ दिल मा तेज नजर का वार हो जावे सारा तितर-बितर ये खेत खड़ा तैयार हो जावे सारा तितर-बितर ये खेत खड़ा तैयार तितर-बितर हाय... हो जावे सारा तितर-बितर ये चटकीला बाजार हो जावे सारा तितर-बितर ये खेत खड़ा तैयार...

वारूँ - Vaaroon (Romy, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018) Music By: आंनद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: रोमी तूने डारा जो प्रीत का डोरा मनवा बैरी रहा ना ये मोरा बदला ना था ये किस्मत का फेरा जब तक तू ना था तारा मोरा मोरी रतियों से छूटा अँधेरा तूने मुस्कानों को यूँ बिखेरा मैं था भटका, न मोरा बसेरा तोहरी साँसों में घर है मिला वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी अब ना जग की है परवाह कोई थाम ले तू मोरी जिंदगी तोहसे बढ़ के ना कोई खुशी वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी आज सौंपे हैं सपने सभी नैना तोरे तिजोरी मोरी, है मोरी तूने डारा जो प्रीत का डोरा... तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे तू ले जा मोहे मोहे जाना है संग तोरे तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे तू ले जा मोहे मोहे जीना है संग तोरे वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी अब तू मोरा है, मोरा सभी आँच आवे ना तोपे कोई करता रब से दुआ मैं यही वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी प्रीत अपनी रहेगी बनी चाहे सुख हो या दुख हो कभी मैं रहूँगा तोरे पास ही तोसे बोला नहीं मोरा मनवा मोगरे सा तू मोरा शगुनवा सौंधा-सौंधा सा ये साथ तोरा चुपके-चुपके से महका दिया तोरे आगे मैं सर को झुका लूँ तोरे सपने पलक पे बिठा लूँ क...

डिंग डोंग - Ding Dong (Keka Ghoshal, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: केका घोषाल डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग मिर्जापुर की हसीना जे फ़ॉर जरीना डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग जुलम काहे हम पे तू ढाई बे जवानी में इतना सताई बे यूँ छोड़ के हमका ई घोर सावन मा सौतनवा के घर काहे जाई बे जुलम काहे हम पे... राजा तू है घटिया, ईहाँ तोड़े खटिया ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा राजा तू है घटिया, ईहाँ तोड़े खटिया ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा डिंग डांग, डिंग डांग... ईह रख लूँ मैं पंछी दबाई के ओ दिल के पिंजरवा में लाई के छिछोरा है मनवा ईह तोहरा बलमवा गुटरगूँ ये करता ही जाईबे ईह रख लूँ मैं पंछी दबाई के... राजा तू है घटिया, ईहाँ कोरी बतियाँ ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा राजा तू है घटिया, ईहाँ कोरी बतियाँ ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा डिंग डांग, डिंग डांग...

सजन बिन - Sajan Bin (Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: दिव्यांशु मल्होत्रा Performed By: शिवम महादेवन, जोनिता गाँधी तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ ये मीम से होती बातें ये विडियो कॉलिंग रातें हमको देखो हो गया ये क्या सब अच्छा लग रहा है ये कच्चा लग रहा है हम तुम कब तक जियेंगे ये जहां सेल्फ़ीज़ में लगते प्यारे पर खुद को खुद से हारे क्यूँ अपनी लाइफ से खेले जैसे कोई जानू शोना सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया रैन भर आए रे, जागे रतिया काहे तो मोहे सजण बिना रे, दिखे ये नज़ारे माने न अपनी अखियाँ सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ इक दूजे की बजाना जाना इक दूजे को हँसाना ऐसा हमने कर दिया है क्या क्या खाना तुमने खाया सुबह उठ के नहाया ये सब कोई पूछता है क्या मेरे सपने ना तुम्हारे खुद के ही हैं इतने सारे स्टेटस ये कैसे कह दें बस कन्फ्यूज़न ही है यहाँ सजन बिन आए ना...

छेड़खानियाँ - Chedkhaniyaan (Shivam Mahadevan, Pratibha Singh Baghel, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: शिवम महादेवन, प्रतिभा सिंह बघेल हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट सा तैर गया रे हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट से तैर गया रे धक-धक कर के साउंड जो आया बक-बक कर के तुझको पकाया हो ज़रा घबरा के ज़रा इतरा के कर प्यार से करता रहा छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी छेड़खानियां छेड़खानियां कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियां छेड़खानियां करे ऐसी की तैसी हो तेरे साथ बीते जो लम्हे हर एक पल जैसे यादों में छुपे नींदों में आती है जैसे कि सपने जाग के भी दुनिया ड्रीम लगे ये इमोशन सारे हैं उड़ते ग़ुब्बारे जो तेरी गलियों में आए कब चेंज हुआ ये समझ नहीं आये जो टर्न ये दिल ने लिया रे ज़रा समझा के, ज़रा हिचका के मैं भी प्यार से करती रही छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी... छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ ओ करे उल्टी सीधी उल्टी सीधी ऐसी की तैसी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ क...

पधारो म्हारे देस - Padharo Maare Des (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: पारंपरिक Performed By: शंकर महादेवन ओ साजण साजण मैं करूँ तो साजण जीव जड़ी साजण फूल गुलाब रो सूंघूँ घड़ी-घड़ी ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे मारु थारा देस में निपजे तीन रतण इक ढोला इक मरमर तीजो कसुमन रंग रे ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे

धरा होगी - Dhara Hogi (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन हे धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी साराबोर अब... हे बादर कारा... बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी आज धरती पर लिखेगी कोई नयी कहानी बाजे थारे आँगण मा बूँदों का झणकारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल ज्वाला जल धारा हे पवन का राग ले के बिजुरी की आग ले के संग बैराग ले के आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो बादर थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा बादल थारे अंगणा बादर थारे अंगणा

विरह - Virah (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग... ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ हे, ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ अपने जी से प्रेम रंग कैसे मैं उतार दूँ ओ, ए री सखी तेरे बिना कहीं भी ना व्याकुल मन लागे बिरहन सुर ताल साज आज तेरे आगे नैनन को चैन नहीं रैन-रैन जागे इक पल में टूट जाएँ साँस के ये धागे तू जो मुँह फेरे सखी देह प्राण त्यागे पल भर तू देख मुझे ज़िंदगी गुजार दूँ ए री सखी में अंग-अंग... ए री सखी ए री सखी ए री सखी ओ ओ ए री सखी

मस्तियापा - Mastiyaapa (Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: जोनिता गाँधी सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना उल्टी सीधी फैशन करा के भी स्टोरी लगा के रख लेना सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना बेसुरी आवाज़ों में बिंदास गाने भी गा के देख लेना बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी आज है यही है, टुमॉरो नहीं सोचना भी कैसा यू डोंट नीड टू वरी गेट दिस पार्टी गोइंग ऑन ओ हो हो चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो है हल्का सा बिगड़ा हुआ इरादा ओ हो हो कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो हमको तो नॉर्मल जीना है नहीं आता धीरे धीरे नीचे भी आ जाएगा ये आसमाँ सितारों से भी आगे का होगा अपना ये रास्ता लगे जो सही वो कर के भी नहीं है कोई फायदा तो जाने भी दे फैला दे आज थोड़ा सा तो रायता बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी...

कपल गोल्स - Couple Goals (Armaan Malik, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: अरमान मलिक, जोनिता गाँधी आँखें तेरी देती हैं गवाही, गवाही रे प्रीत ये गहरी इनसे है लगाई, लगाई रे हमें दुनिया को ना देनी है सफाई, ओ राही हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई, बनाई रे हो टोके हमें, रोके भले, करते रहेंगे झोल ये हैं हमारे कपल गोल हाँ लगते हैं प्यारे कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी इसको पड़ा जी पे भारी तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये दिल दे हारा बावला छोरा पूछे क्या अड्रेस मोरा तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये सताना, ये चिढ़ाना और फिर वो स्माइल देना दिल के सारे दरवाज़ों का ताला खुल गया हो पास आना, दूर जाना और फिर वो जान लूटाना दिल के अंधेरों को एक सितारा मिल गया ओ लिखने चले अंबर पे लाखों ही प्यार के बोल ये है हमारे कपल गोल मंज़िल हमारी कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी... म प ध स र ग र ग ग र ग रग रग रस ध स र ग सगरर सग सधपप ससगप मरस गपधसंरंगंरं

लब पर आए - Labb Par Aaye (Javed Ali, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: जावेद अली लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने याद तिहारी आई सताने मन लागे रे पछताने हो मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पईयाँ बलमवा ना जाओ परदेस सजना जी करूँ मैं कैसे राज़ी पिया जी लागे जिया को ठेस ओ मन की पीरा कोई न जाने मन ये जाने, मैं जानूँ न जाने बैरी ये दुनिया आए ना बादल नीर बहाने ना कोई भँवरा, ना कलियाँ मुरझाए हाय ये बगिया लड़ पछताऊँ समझ न पाऊँ रूठे पिया को कैसे मनाऊँ भेद जिया के किसको दिखाऊँ किसको बताऊँ कलेस हो कन्हाई न छोड़ रे कलाई दुहाई भूल न जा दरवेस मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पइयाँ बलमवा ना जावो परदेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को लागे जिया को लागे जिया को ठेस

गरज गरज - Garaj Garaj (Pt.Ajoy Chakraborty, Farid, Mohammed, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: पंडित अजय चक्रबर्ती, फरीद हसन, मोहम्मद अमन गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री इस रुत के संग रंगी हरित रंग में धरा सब बिहंग आज दंग देख रंग ये हरा इस रुत में आज तू भी अंग अंग रंग ले तार की झनकार छेड़ संग में मृदंग दे घुमड़-घुमड़ काली घटा रौद्र रूप धर-धर के धरती का रोम-रोम धड़के धड़के धड़के गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री

हुस्न है सुहाना - Husnn Hai Suhaana (Abhijeet, Chandana Dixit, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: समीर Performed By: अभिजीत, चंदना दीक्षित हुस्न है सुहाना, इश्क़ है दीवाना रूप का ख़ज़ाना आज है लुटाना आके दीवाने मुझे सीने से लगा ना ना ना गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया कर के इशारा बुलाए जवानी ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी आजा आ जाओ ना आजा आ जाओ ना दिलबर जानी जाने जाना ओ जाना तू है ख़्वाबों की रानी अब तो बनाऊँगी निगाहें तो मिला ना ना ना गोरिया ने पागल मुझे किया गोरिया ने पागल मुझे किया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया मौका मिलन का कहाँ रोज़ आए ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए धीरे-धीरे से हौले-हौले से क्यूँ तड़पाए ऐसी रातों में ऐसी बातों में क्यूँ बहकाये क्या है इरादा मेरे यार बता ना ना ना गोरिया है आशिक़ तेरा पिया गोरिया है आशिक़ तेरा पिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया

मिर्ची लगी तो - Mirchi Lagi Toh (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: डीजे चेतास, लीजो जॉर्ज Lyrics By: समीर Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक बैक टू द नाइंटीज़ अरे वाह मैं तो रस्ते से जा रहा था मैं तो भेल पूरी खा रहा था मैं तो लड़की घुमा रहा था ओ रस्ते से जा रहा था भेल पूरी खा रहा था लड़की घुमा रहा था, था था हाय तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ मैं तो रस्ते से जा रही थी मैं तो आइसक्रीम खा रही थी मैं तो नैना लड़ा रही थी रस्ते से जा रही थी आइसक्रीम खा रही थी नैना लड़ा रही थी, थी थी तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ ये पुराने सदाबहार गीत जले चाहे सारा ज़माना चाहे तुझे तेरा दीवाना संग तेरे मैं भाग जाऊँ नज़र किसी को भी न आऊँ अरे लोग दिल वालों से यार जलते हैं कैसे बताऊँ क्या-क्या चाल चलते हैं मैं तो गाड़ी से जा रहा था मैं तो सीटी बजा रहा था मैं तो टोपी फिरा रहा था अरे गाड़ी से जा रहा था सीटी बजा रहा था टोपी फिरा रहा था, था था तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ हेलो आप जिस नंबर को कॉल कर रहे हैं वो अभी प्यार में है ...

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: रेनेसा दास, ऐश किंग दिल को मेरे, ये क्या हुआ है मिल के तुझे, उड़ने लगा है सुनता नहीं, अब ये मेरी, देखो ज़रा भी ख्वाबों में ये, जा के तुझे, मिलने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना बस इतना जानूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना... तेरा-मेरा रिश्ता ये क्या है खुश्बू के संग जैसे हवा है हम तुम अलग, लेकिन मगर, हैं एक जैसे ये इश्क अब, मुझको समझ आने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना बस तुझको मांगूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना... तेरे सिवा, तेरे सिवा तेरे सिवा, तेरे सिवा

तेरी भाभी - Teri Bhabhi (Dev Negi, Neha Kakkar, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: देव नेगी, नेहा कक्कड़ धिन धिना धिन धा धिन धिना धिन धा सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं (देख रहे हैं, देख रहे हैं) सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं मैं समझ ही गया था, के बात कुछ बड़ी है गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं अरे हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं फीलिंग अपनी बाहों में तुझको मैं ले लूँगा तेरी ज़ुल्फ़ों से डे नाइट खेलूँगा जो तू रूठेगी तुझको मनाऊँगा तेरे डैडी के नखरे उठाऊँगा (नखरे उठाऊँगा, नखरे उठाऊँगा) जब भी तू देखती है मेरी जान मुझको हँस के अइसा लगे है मुझको नागन गयी है डस के हट जा सामने से ओ भाभी ओ भाभी ओ भाभी भाभी भाभी हट जा सामने से तेरे भैया खड़े हैं अरे हट जा सामने से हमरे नैना लड़े हैं सब वो इधर मैं हूँ जिधर देख रहे हैं हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं मैं समझ ही गयी थी, के बात कुछ बड़ी है गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है हमरी भाभी ख...

मम्मी कसम - Mummy Kassam (Udit Narayan, Ikka, Monali Thakur, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: इक्का, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, इक्का Performed By: उदित नारायण, इक्का, मोनाली ठाकुर अरि ओ मोनालिसा चलेगा अइसा कइसा अरि ओ मोनालिसा छोड़ूँ ना तेरा पीछा ओ बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई अरे विंटर का मौसम है भाई ए विंटर का मौसम है भाई ऊपर से छोटी रजाई ओ तेरा ढूँढ के लाया हूँ झुमका बज़ार से कब से खड़ा हूँ बन के मजनू कतार में हाय रे तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बातों में तेरी मैं ना आऊँ बलमा काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ काहे पीछे है पड़ा तू तो ज़िद्दी है बड़ा तेरी झूठी बातों में ना ना आई आई आई आई दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई हो दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई

कुली न. 1 - Coolie No. 1 (Raj Pandit)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: फरहाद सामजी Lyrics By: फरहाद सामजी Performed By: राज पंडित हे हिया हिया रे हो दुनिया में आते ही आई जम्प इन द गोदी ऑफ माय मइया ओ मेरी मइया स्कूल जाते ही आई डांस टू द ट्यून ऑफ ता ता थैया ओ ता ता थैया हाँ उड़ती-उड़ती तितलियों में ढूँढूँ मैं माँ की मुस्कान हाँ छोटे-छोटे पैर थे मेरे पर छूना था आसमान फिर जो ना होना था वो हो गया रे दइया रे दइया रे दइया मनमोहन देसाई की फिल्मों की तरह बिछड़ गई मेरी मइया फिर सात औ छियासी का बिल्ला पहने आए लम्बू भइया ए तुम्हारे पास क्या है? मेरे पास, मेरे पास माँ नहीं है हाँ तो बड़े मियाँ बोले रोते-रोते हँसना सीखो हा हा सारी दुनिया का बोझ उठा के तुम जीना सीखो उसके बाद जो भी उलझा तो खड़ी कर दी मैंने उसकी खटिया चला के लड़िया लहराते पतंग की तरह उड़ा राजू भइया ओये कुली कुली कुली

हीलें टूट गई - Heelein Toot Gayi (Badshah, Aastha Gill, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: बादशाह Lyrics By: बादशाह Performed By: बादशाह, आस्था गिल छोटी-छोटी बातों पर मैं रोती नहीं वैसे बट कल ही की थी शॉपिंग मैंने खर्चे थे पैसे हाँ छोटी छोटी बातों पर... बीट हुई जब ड्रॉप तो बेबी नाची मैं ऐसे के हीलें टूट गयी, के हीलें टूट गयी के हीलें टूट गयी, के हीलें टूट गयी बस दो ही काम तेरे तू जब से आई जलंधर से या तो क्लब में या फिर निकले ना तू मॉल के अंदर से हो तेरा इंस्टाग्राम है फ़ेमस तेरा स्वैगर अप टू डेट बेबी तू करती है चिल बाकी कुड़ियाँ करदी हेट हो बाकी कुड़ियाँ हो गयी झल्ली तुझसे सड़-सड़ के डीजे से अपना गाना लगवाती लड़-लड़ के हो चेक इट बेबी नाच ले ना टेबल पे तू चढ़ के क्यों हीलें टूट गयी, क्यों हीलें टूट गयी क्यों हीलें टूट गयी, क्यों हीलें टूट गयी तू फेंकता लंबी-लंबी है यही आदत तेरी गंदी है इक जोड़ी हीलें दिलवा दे दिक्कत में तेरी बंदी है कहता था रानी बना दूँगा इक बारी हाँ करदे ले जाऊँगा मैं तुझको तेरे घर से भगा कर के एक रेड बॉटम का जोड़ा तो दिलवा दो जा कर के के हीलें टूट गयी...

हसीना पागल दीवानी - Hasina Pagal Deewani (Mika Singh, Asees Kaur, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: मीका सिंह Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, असीस कौर ऐसा किसने पिलाया जो दीवानी बन गयी जाने कुछ तो मिलाया जो कहानी बन गयी ऐसा किसने पिलाया... इन बातों से तो मैं थी अनजानी दिल मेरा हाय कर बैठा शैतानी आज ना सोना सारी रात दिल मेरा हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हाय कहाँ से तू आई बेबी कहाँ पे तू जाएगी लगता है फ्लोर पे तू तबाही मचाएगी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग... मूड बना के शरम हटा के ग्लो देखो आया मेरे फेस पे हाय आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपा के दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी डर ना जाणा सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग...

दिल तेरा - Dil Tera (Benny Dayal, Neeti Mohan, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: बेनी दयाल, नीति मोहन रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया मुझको तेरा महबूब बनाया कैसे फरमाएँ किसको समझाएँ तारीफ तेरी मुश्किल हो रब ने.. कश्मीर भी देखा, देखी कन्याकुमारी लड़की मिली ना तेरे जैसी प्यारी तुझको जो पाया तब से पगलाया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा, दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा, हुआ रे हुआ रे पास आ के तू मिल ज़रा ज़रा होने दे जो हुआ रे दिल तेरा तेरा... गर तुझसे हाए गर तुझसे लड़ाया मैंने इश्क ओ जाना कहेगा उठाया मैंने रिस्क ज़माना फिर भी सताए हाए जान ले जाए हाए नज़रें तेरी कातिल हा हा हाथ लगाए जो तू लगे चिंगारी चोरी चोरी कर जाए चोर बाज़ारी तू ही है वो बॉय, तुझपे ही तो आए मेरा ब्रेन, मेरा हार्ट, मेरा दिल दिल तेरा तेरा... मन हुआ मनचला जैसे पानी का हो कोई बुलबुला ख़्वाबों में तेरे रह गया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा...

सिंगल लेडीज़ - Single Ladies (Rochak, Jonita, Sukh-E Muzical Doctorz, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: रोचक कोहली, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, जोनिता गांधी सिंगल लेडीज़ सॉन्ग कुड़ियां दा गाणा कल्ली कल्ली कुड़ियाँ दा गाणा हो नॉटी नॉटी कुड़ियाँ दा गाना हो कल्ली कल्ली सिंगल लेडीज़ सॉन्ग खाओ पियो ऐश करो पार्टी कोई क्रैश करो एक नाइट की फाइट है बेबी स्वाइप करो हुक अप करो सिंगल लेडीज़ सॉन्ग कुड़ियों थोड़ा जी लो आज सारी उमर लो पी लो आज खतम हुई तो वाइन शॉप से जा के खुद पिक अप करो आज पजामा पार्टी है नीयत थोड़ी नॉटी है गर्ल गैंग इकट्ठा कर के सार्वजनिक ब्रेक अप करो सार्वजनिक ब्रेक अप करो हो तैनू की मैं कित्थे जाके नचणा दारू पी के सारी रात टप्पणा मेरा जी करे नि अज्ज रुकणा छल्ले धुएँ के उड़ाना और गाना सिंगल लेडीज़ सॉन्ग सिंगल लेडीज़ सॉन्ग... कभी-कभी मुझे तुझ पे प्यार आता है तू ख्वाबों में हो के, जो तैयार आता है मैं गाती हूँ गाना, तू गिटार बजाता है पास बुलाता है, फिर साथ में गाता है कुड़ियाँ दा गाणा... भाड़ में जाए जो भी तेरे सह नई सकता टैंट्रम तू मोहल्ले की मडोना आज ना करियो तू शरम मार लिपिस्टिक तू यारा महं...

दौड़ा दौड़ा - Dauda Dauda (Mohsin Shaikh, Divya Kumar, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: दिव्य कुमार, मोहसिन शेख सुनो सुनो दुनिया वालो ये रिश्ता बड़ा निराला है दो बन्दों की स्टोरी है ये एक जीजा एक साला है क्या बताएँ हम कितना परेशान हैं धोखाधड़ी से मेरी ले ली हाय जान है कभी तू आगे मैं पीछे इक-दूजे को हम खींचें टॉम एंड जेरी के जैसा अपना याराना है थोड़ा पड़ गया मेरे पीछे जासूस निगोड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दुम दबा के देखो दौड़ा लग गया मेरे पीछे ये बावला घोड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दुम दबा के देखो दौड़ा अपनी अलग ही शान है प्यारे अपना अलग स्टाइल है कान फटे तो फट जाने दो पर होठों पे स्माइल है जब-जब अपनी चलती है तेरी क्यों इतनी जलती है मैं अपनी ही तारीफ करूँ जब मुझमे टैलंट मल्टी है मैं तुझपे ब्लेम नहीं करता हूँ क्यूँकि तू तेरे डैड की गलती है (मैं तुझपे ब्लेम नहीं करता हूँ क्यूँकि तू तेरे डैड की गलती है) दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा दुम दबा के देखो दौड़ा लग गया मेरे पीछे ये बावला घोड़ा दौड़...

लड़की ड्रामेबाज़ है - Ladki Dramebaaz Hai (Mohsin, Jyotica, Mellow D, Aishwarya, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: मोहसिन शेख, मेलो डी, ज्योतिका टांगरी, ऐश्वर्या भंडारी पै गल माझ रे बानी पै गल माझ पै गल माझ रे बानी पै गल माझ ज़रा सा ज़रा सा बाजू हो रे साजणा पै गल माझ वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा बीट पे अपनी क्राउड नचा वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा बीट पे अपनी क्राउड नचा डिम डिम लाइट में दिखते नहीं कितने कलर हैं अपणे बता भोली भाली दिन में है पर डिफरेंट इसकी रात है रात है रात है रात रात रा.. लड़की डरामेबाज़ है लड़की डरामेबाज़ है लड़की डरामेबाज़ है लड़की लड़की लड़की.. लड़का ड्रामेबाज़ है लड़का ड्रामेबाज़ है लड़का ड्रामेबाज़ है लड़का लड़का लड़का.. बिल्लो के नखरे माशा अल्लाह पूरे क्लब में हो गया हल्ला सच्ची मैं भी हो गया झल्ला झल्ला झल झल झल थोड़ी क्रेज़ी थोड़ी शाय वो किसी के भी ये हाथ ना आए ड्रामे करती पाँच सौ पछत्तर पर क्यूट बड़ी लगे आए हाए तेरी बातों से मेरी बातें राइमिंग करती हैं रात होते ही मेरी जुत्ती शाइनिंग करती है दो नैनों के नखरे हज़ारों नखरे से ना हमको मारो बाल घुमाए अँग्रेजी स्वैग में एयर में इसके हाथ हैं ह...

सूरज पे मंगल भारी टाइटल ट्रैक - Suraj Pe Mangal Bhari Title Track (Sanj V, Chinmayi Tripathi)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: किंग्शुक चक्रवर्ती Lyrics By: अभिषेक शर्मा Performed By: सैंज वी, चिन्मयी त्रिपाठी सूरज पे मंगल भारी ये कैसी नयी बीमारी सूरज पे मंगल भारी ये कैसी नयी बीमारी इससे बचने का नहीं कोई भी सीन है (कोई भी सीन है, कोई भी सीन है) कोई नहीं बचेगा कहला रे भाऊ दोनों पगले हैं प्राणी दोनों पगले हैं प्राणी सुन लो क्या कहते हैं ज्ञानी दोनों पगले हैं प्राणी सुन लो क्या कहते हैं ज्ञानी इनका तो स्टेटस परमानेंट क्वारंटीन है (परमानेंट क्वारंटीन है) क्वारंटीन में बेटा सूरज पे मंगल भारी... कुत्ते बिल्ली का बैर है इनका जनम-जनम का पंगा है इक दूजे का पैर खींचें हमाम में हर कोई नंगा है नंगा है भई नंगा है हमाम में हर कोई नंगा है सूरज का गुस्सा शामत है मंगल की चाल कयामत है सूरज का गुस्सा शामत है मंगल की चाल कयामत है रोक सको तो रोको इनको अरे रोक सको तो रोको इनको वरना दुनिया पे आफ़त है आफ़त है आफ़त है दोनों पगले हैं प्राणी...

वारेया - Waareya (Vibhor Parashar, Palak Muchhal, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: विभोर पराशर, पालक मुच्छल दिन रात अखियाँ नू बस तू ही दिसदा ए तू ना दिखे तो जी नि लगदा मेरा दिल दी जगह तू ही पल-पल धड़कता ए भुल के वि यारा तू नि होना जुदा हकदार तेरा/तेरी हूँ हर बार तेरा/तेरी हूँ अब लूँ जनम चाहे मैं सौ दफ़ा दुनिया सारी छड्ड के चलेया तेरियाँ राहवाँ तेरी गलियाँ तेरे सदके सब मैं वारेया जिस दिन से तू सानू मिलेया मैं तेरे पिच्छे-पिच्छे तुरेया तेरे सदके सब मैं वारेया मुझ से हजारों हैं, तुझ सा नहीं कोई मैं हूँ सितारा, तू चनेया मेरा मैनू खुदा तेरी, अखां'च दिसदा ए की वे कराँ तेरा मैं शुक्रिया जिस दी नहीं राताँ, है वो सवेरा तू बदले कदे वी ना मौसम तेरा खुशियाँ तेरी मैं गम रखेया मर जाना मैं जे तू रुसेया तेरे सदके सब मैं वारेया रिश्ते सारे नाते छड्डेया सब है वारे तू ही सचेया तेरे सदके सब मैं वारेया गल्लाँ तेरी मैनू लगदी दुआ सारी सजदा तेरा हरदम करती रवाँ तुझपे लूटा दूँ मैं, ये ज़िन्दगी बाकी बस नाल तेरे मैं हँसदी रवाँ तू इश्क मेरा है, मैं प्यार तेरा हूँ ता ज़िन्दगी तू रहेगा जुड़ा तुझमें अब ...

बैड बॉयज़ - Bad Boys (Mellow D, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: किंग्शुक चक्रवर्ती Lyrics By: मेलो डी Performed By: मेलो डी बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे दिल दे साफ़ पर थोड़े थोड़े गुंडे घर से निकलदा सजके सजके शो ऑफ करदा रजके रजके कुड़ियाँ दी जाण जाण जाण कड कड के हिटर्स दी लेंदा पीछे पच पच के ओ जी मुंडा पूरा हैगा गैंग्स्टर वड्डे वड्डे कांड कित्थे पूरा प्रैंक्स्टर गालियाँ'च चलदा बस सड्डा राज थोड़ा सा ना हीट पर खुश मिजाज़ शोर पाओ बैड बैड मुंडे बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे दिल दे साफ़ पर थोड़े थोड़े गुंड बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे करे लो बूहे बंद ते ला लो तुस्सी कुंडे असी हंसदे रहंदे आं पर पंगा णा लई दस दे वांगा मैं कोण ते तू कोण बैड बैड बॉयज़ करे तैड़ फैड़ बॉयज़ बैड बैड बॉयज़ करे तैड़ फ...