धागा - Dhaaga (Nilotpal Bora, Aspirants)
Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: नीलोत्पाल बोरा Lyrics By: हुसैन हैदरी Performed By: नीलोत्पाल बोरा हौले से सिरहाने में रखकर ये यादें मेरे मन की झोली में छोड़कर ये यादें आँखों से ओझल हो ना जाना तू साथी उड़ता सा बादल, हो ना जाना धागा ये टूटे ना ये धागा बरसों की यादों का ये धागा धागा ये टूटे ना ये धागा नाज़ुक से वादों का ये धागा टूटा जो मैं तूने आकर जोड़ा तेरे हाथों से मैं बना था तेरा था जो हुआ जब मेरा वो लगा तेरे बिन अधूरा दुनिया ये मेरी तुझसे ही थी पूरी जाना ये लेकिन देर से जाना धागा ये टूटे ना ये... हौले से सिरहाने में...