Posts

Showing posts from June, 2021

चल घर चलें - Chal Ghar Chalen (Arijit Singh, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: अरिजीत सिंह पल-पल मेरा तेरे ही संग बिताना है अपनी वफ़ाओं से तुझे सजाना है दिल चाहता है तुझे कितना बताना है हाँ, तेरे साथ ही मेरा ठिकाना है अब थक चुके हैं ये क़दम चल घर चलें मेरे हमदम होंगे जुदा ना जब तक है दम चल घर चलें मेरे हमदम ताउम्र प्यार ना होगा कम चल घर चलें मेरे हमदम मेरे रहो तुम और तेरे हम चल घर चलें मेरे हमदम खुशबुओं से तेरी, महके हर एक कमरा दर-ओ-दीवार नहीं, काफ़ी है तेरी पनाह संग तेरे प्यार का जहां बसाना है जिसमें रहें तुम और हम चल घर चलें मेरे हमदम मेरे रहो तुम और तेरे हम चल घर चलें मेरे हमदम खिड़की पे तू खड़ा, देखे हाँ रस्ता मेरा आँखों को हर दिन मिले, यही इक मंज़र तेरा बस अब तेरी बाँहों में, जानम सो जाना है जागे हुए रातों के हम चल घर चलें मेरे हमदम होंगे जुदा ना जब तक है दम चल घर चलें मेरे हमदम ताउम्र प्यार ना होगा कम...

गले लगा ले ज़िन्दगी - Gale Laga Le Zindagi (Vijay Prakash, Priya Panchal, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: विजय प्रकाश, प्रिया पांचाल हाँ किया महसूस के वो रगों में जो दौड़ता है मिली जब रोशनी तो शोलों-सा खौलता है हो किताबों में लिखा जो, हमने कब वो पढ़ा है लिखते हैं हम फ़लक पे ख़ुद हमारी दास्ताँ गले लगा ले, गले लगा ले गले लगा, गले लगा ले ज़िन्दगी धुंधली-धुंधली निगाहें, धुंधले-धुंधले हैं ख़्वाब धुंधली तेरी निगाह है, धुंधले से दिन में ख़्वाब हैं खोल निगाहें, बंद ख़्वाबों को उड़ जाने दे तेरा है ये जहां, तेरा है ये जहां बंदिशों से निकल के, दिल की राहों पे चल के मिला है अब पता हमें ख़्वाबों की लकीरों का गले लगा ले...

फुल्ली फालतू - Fully FALTU (Mika Singh, Hard Kaur, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: मिका सिंह, हार्ड कौर व्हाट यू गोना डू हा हा वेयर द पार्टी ऐट छोटी सी तू जान, काहे रहे परेशान छड्ड दुनिया को, दुनिया तो देगी ज्ञान बनना है तुझे महान तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया आलतू जलालतू, आई बला को टाल तू टेंशन वेंशन छोड़ दे बच्चा हो जा फुल्ली फालतू हे यू, लेट मी टेल यू समथिंग पंप दिस जैज़ इन यौर स्पीकर, लाइक दिस सो रिप अप द फ्लो लाइक अ बैड मैन दे वोंट नो व्हाट्स हैपनिंग फोर ड्रिंक्स डाउन, आई ऍम डांसिंग बट आई डोंट वाना गो होम व्हेन वी स्टेप इन इट सो फार वेदर यू नो मैच सो फार आई टोल्ड दैट इट्स ओवर आई डोंट वाना गो होम नाचणा मैं सारी रात मैं तां घर नहीं जाणा हो आधी जवानी तेरी बीती पढ़-पढ़ के हाय बाकी ना बीत जाये यूँ ही सड़-सड़ के बुढ्ढा हो जायेगा सुन ला ले जी-ओ-जान ला ले जी-ओ-जान, हुन काँटों मेरी मान उड़ने से पहले प्राण, तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया आलतू जलालतू... हौले हौले हौले हौले नच मुंडेया दस्सा तेनूं एक गल, सच मुंडेया बदले ज़माना, मैं ता घर नी जाना जाओ जिसको जाना, मैं ता घर नी जाना मैं ता घर नी... हो सारे जहां से तू, खाता र...

बह चला - Beh Chala (Neeraj Shridhar, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: नीरज श्रीधर उलझे से सवालों में, सुलझे से ख्यालों में मेरे क़दमों को उड़ा ले चली हवा स्प्रेड माई विंग्स आई सेल अवे लेट देम से, व्हाट दे गॉट टू से है नासमझ ये जहां, समझेगा क्या लो गिर पड़े, कहीं चोट भी लगी है यहाँ-वहाँ जाने कहाँ कमबख्त लगी है फिर भी उठ गए, अभी भी दिल में खलबली है टेक मी टू द वर्ल्ड आई नो कॉज़ दैट्स वेयर आई विल गो मैं बह चला हूँ, बह चला हूँ बनती है कभी तो मिट जाती है पल में किस्मत है थोड़ी सिरफिरी कच्चे रास्ते हैं ख्वाबों के आसमां के चलना संभल के करना नहीं तू बेफ़िक्री लो गिर पड़े...

आवाज़ दो - Awaaz Do (Jigar Saraiya, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: जिगर सरैया कब तक ये दुनिया, आँखों को मीचे सोती रहेगी तकिये के नीचे ज़ुबाँ पे ताले रखेंगे कब तक खूंटी से ख़्वाब बंधे रहेंगे कब तक आवाज़ दो अपने दिल को आज़ादियाँ हासिल हो जिन क़दमों में हो चलता जूनूँ रोके रुके वो कहाँ जिन बाहों को थामे यकीं थामे उसे ये जहां उड़ जाने दो, बह जाने दो ख़ुदी को दो परवाज़ वो ख़ुदा के दिल को छू ले जो आवाज़ दो अपने दिल को...

बेकराँ है बेकराँ - Bekaraan Hai Bekaraan (Vishal Bhardwaj, 7 Khoon Maaf)

Movie/Album: 7 खून माफ़ (2011) Music By: विशाल भारद्वाज Lyrics By: गुलज़ार Performed By: विशाल भारद्वाज बेकराँ है बेकराँ, आँखें बंद कीजे ना डूबने लगे हैं हम, साँस लेने दीजे ना लिल्हा एक ज़रा चेहरा उधर कीजे, इनायत होगी आपको देख के बड़ी देर से मेरी साँस रुकी हैं बेकराँ है बेकराँ... एक ज़रा देखिये तो आपके पाँव तले कुछ तो अटका है कहीं, वक़्त से कहिये है चले उड़ती-उड़ती सी नज़र, मुझको छू जाये अगर एक तसलीन को हर बार मेरी आँख झुक है आपको देख के... आँख कुछ लाल-सी है, रात जागे तो नहीं रात जब बिजली गई, डर के भागे तो नहीं क्या लगा भूटकली, जैसे कोई चोट चले जाने क्या सोच के इस बार मेरी आँख झुके आपको देख के...

तुझे हासिल करूँगा - Tujhe Hasil Karunga (Stebin Ben, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: सनी इंदर Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है चाहे कुछ भी करे जहां मैं लिखूँगा ये तकदीर तेरी चाहे कुछ भी लिखे आसमाँ तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है... तेरे हँसने पे, तेरे रोने पे तेरे होने पे, ना होने पे हक है मेरा अब तेरे बिन, जीने से भी हर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है ये दर्द ही मेरा इश्क है, मेरा इश्क है दर्द है... चाहे नहीं रूबरू पर मेरी नज़र में है तू जब तक ना पा लूँ तुझे ना आएगा मुझको सुकूँ चाहे नहीं रूबरू... बर्बादियों के रास्ते मैंने चुन लिए तेरे वास्ते रब जाने क्यूँ पिघलता नहीं दिल तेरा खुदगर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है...

लवकर लव करूया - Lavkar Love Karuya (Apeksha Dandekar, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: चिरंतन भट्ट Lyrics By: मनोज यादव Performed By: अपेक्षा दांडेकर तन में मन में आई शपथ आग लगी है हल्लू हल्लू साँसों पे साँस चढ़ी है हाए तन में मन में आई शपथ आग लगी है हल्लू हल्लू साँसों पे साँस चढ़ी है धक-धुक धक-धुक होने लगी इश्का च प्यास देखो बढ़ने लगी आजा रे आ आजा रे आ फ़ालतू का चिलमन हटा आता डुल्लम डुल लेट अस ना डू बेबी खुल्लम खुल लेट अस ना डू बेबी फ़ुल्लम फ़ुल लेट अस ना डू बेबी लउ कर लउ करूया आता डुलम डुल... डर मत पागल लव मेरा लीगल माल खुलेआम कर दे सोच मत टू मच प्यार कर सो मच दुनिया जले तो जलूँ दे तू तो मेरा लवर तुझको ही लविंग माला लाइफ़ लॉन्ग करूँ दे आजा मेरे क्लोज़ में लैला मजनू पोज़ में चल ना शो ऑफ़ करेंगे जगह भी है ए वन इधरइच है हेवन सेटल हो जा रे टाइम खोटी ना कर पेशल है ऑफ़र रेडी हो जा रे आता डुल्लम डुल्ल... डुल्लम डुल, खुल्लम खुल,फ़ुल्लम फ़ुल लउ कर लउ करूया डुल्लम डुल, खुल्लम खुल, फ़ुल्लम फ़ुल लउ कर लउ करूया

तू जो मिली - Tu Jo Mili (Yasser Desai, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: यासेर देसाई मैं गर्मियों का दिन कोई तेरे लिए हर पल जलूँ तू सर्दियों की शाम है पाऊँ तुझे तो मैं ढलूँ हूँ ज़ख़्म-ज़ख़्म मैं और मरहमों सी तू दे दे मुझे तू सुकूँ तू जो मिली, सहारा सा मुझको मिला डूबा था मैं, किनारा सा मुझको मिला तू जो मिली, सहारा सा मुझको मिला डूबा था मैं, किनारा सा मुझको मिला मुझको मिला, मुझको मिला बिन तेरे मैं ज़िंदगी के आईने में कितना था अधूरा ख़ुद को तुझसे जोड़ के जो मैंने देखा तो लगा हूँ पूरा मैं था जो भी, ना था वो भी अब हूँ जो भी शुक्रिया हो तेरा पत्थरों में ये ख़ुदा सा ढूँढने का नज़रिया है तेरा ना शख़्स मैं, ना शख़्सियत बरसों से हूँ बेनाम सा बंजारों सा, फिरता हूँ मैं बन जा ना तू घर का पता हूँ दर्द-दर्द मैं और है दवा सी तू दे दे मुझे तू सुकूँ तू जो मिली...

अब ना फिर से - Ab Na Phir Se (Yasser Desai, Nikhita Gandhi, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: अमजद नदीम आमिर Lyrics By: अमजद-नदीम Performed By: यासेर देसाई, निकिता गांधी अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी से चाहत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो दर्दों के साए में मिलती अब राहत है तेरी तमन्ना नहीं तुझसे जुदा हो के सीखा अब जीना है इक तू ज़रूरी नहीं इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी की हसरत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो...

महफूज़ - Mehfooz (Arko, Aakanksha Sharma, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आर्को, आकांक्षा शर्मा ऐ सुबह तू जा फ़लक से लौट जा ज़रा रात थम के कर रही है हमसे मशवरा ऐ सुबह तू... बादलों से कह दो जा के मैं फ़ना हुआ बिन बताए, बिन रिझाए बस तेरा हुआ महफ़ूज़ है मेरी बाँहों में अब से तू सदा मैं चल पड़ूँ तेरी राहों में अब से यूँ सदा महफ़ूज़ है मेरी... ऐ शिकायत अब ज़रूरत ना रही तेरी ऐ नसीहत फिर मिलेंगे है दुआ मेरी अब फ़साना, अब ठिकाना तू मेरा हुआ ज़िंदगी का हर बहाना तू मेरा हुआ महफ़ूज़ है मेरी बाँहों में...

इश्कबाज़ियाँ - Ishqbaaziyaan (Jubin, Asees, Harshdeep, Alamgir, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, हर्षदीप कौर, असीस कौर, आलमगीर खान दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो बोल रही हो नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान पेह गई कलेजे विच ठंड मेरी जान देखा तैनू पहली वारी जागे अरमान हर इक अदा पे हुआ जट कुर्बान तेरी गली आ के चन्ना, मैं दिल हारा हूँ जागते सोए कितनी, रातें गुज़ारा हूँ ओ मेरे माही सोणा, कैसे बताऊँ ये मैं तेरी आशिकी का, किस कदर मारा हूँ दिल से मेरे... साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाणा साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डी लंबी उडारी वे साड्डी लंबी उडारी वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डा चिड़ियाँ दा तेरा नाम जब भी मेरे होंठों पे आता है आपे में दिल नहीं रहता, जग भूल जाता है टूटेगी जाने कब ये खामोशियाँ तेरी उस इंतज़ार का क्यूँ वक्त नहीं आता है दिल से मेरे... ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान...

हीर तू मेरी - Heer Tu Meri (Himesh, Anusha Mani, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: हिमेश रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, अनुषा मानी ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ इश्क की है ये गहरी सर्दियाँ दिल मेरा कह सका ना अलविदा कुछ अलग तेरी-मेरी यारियाँ मेरी आँखों में तेरा, आईना छुपा सा है लम्हा ये तेरा मेरा, कुछ रुका-रुका सा है ओ सोह्नियो आसमानी ये चेहरा, किस कदर गहरा है फासलों का समंदर, बाखुदा कह रहा है ओ सोह्नियो हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा आये ज़िन्दगी में हो यूँ अब ना जाना तुम कभी कहकशाँ इस मोहब्बत का तेरा मेरा है यही है तुम्हारी अदाओं का मारा करे क्या मेरा दिल मेरे हमनवा समाँ ये करे बेकरारी सी दिल में ये दिल तो मेरा तेरे बिन माने ना हीर तू मेरी... काफिर नहीं मैं मुझे था यकीं तुम सा मिलेगा कोई हमनशीं यादों का काफिला हुआ अजनबी करे बेखबर अब मुझे हर घड़ी ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ...

तेरी मेरी कहानी - Teri Meri Kahani (Himesh, Ranu Mondal, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया, रानू मंडल तेरी-मेरी, तेरी-मेरी तेरी-मेरी कहानी तेरी-मेरी, तेरी-मेरी तेरी-मेरी कहानी कभी उड़ती महक, कभी गीली फ़िज़ा कभी पाक दुआ कभी धूप कड़क, कभी छाँव नरम कभी सर्द हवा तेरी-मेरी, तेरी-मेरी... तुमसे ही है, दिल की लगी तुमसे ही है, दीवानगी तुमसे ही है, मेरा जहां तुमसे ही है, ये ज़िंदगी जाने ये तू, जाने ये दिल और जाने खुदा जीना मेरा, मुश्किल है होके तुमसे जुदा मेरे दिल पे है तेरे निशाँ तेरे बिना है अधूरा जहां है यहाँ कोई तुम सा कहाँ कभी उड़ती महक...

लूटेरी - Looteri (Aryan Tiwari, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: हिमेश रेशमिया, आर्यन तिवारी Performed By: आर्यन तिवारी मुझे चार महीने लगे थे उसके संग सेटिंग करते और चार अगले लगे थे विंटर मे डेटिंग करते फिर ना जाने हुआ क्या जो छोड़ गयी यूँ मुझको और मैं रह गया पप्पू बस उसकी वेटिंग करते मैंने ये भी ना जाना थी खेल रही मेरे दिल से और थी भर रही सारे वो अपने बिल मेरे बिल से लूटेरी, एक्स मेरी लूटेरी उसके लिये थी खरीदी मैंने सोने की बाली कर के बुद्धू के जैसे सारी सेविंग्स को खाली कहती थी तो वो साली बनेगी मेरी घरवाली ग़लती इसलिये उसकी हर बात पे मैंने टाली पर वो निकलेगी ऐसे मुझे चुना लगाने वाली उसकी मोहब्बत होगी क्या पता था यूँ जाली लूटेरी, एक्स मेरी लूटेरी जा के किसको सुनाऊँ मैं अपनी रोती कहानी मन करता है मर जाऊँ दे दो चुल्लू भर पानी कितनी कर के गयी है वो मेरे दिल की हानि तोड़ा है इसको ऐसे जैसे बिल्डिंग हो पुरानी लूटेरी, एक्स मेरी लूटेरी

ले जाना - Le Jaana (Himesh, Navraj, Harshdeep, Asees, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: कुमार Performed By: हिमेश रेशमिया, नवराज हंस, हर्षदीप कौर, असीस कौर शगना वाली रात है ते ढोल गली विच वजदा वे तारे पांदे बोलिया ते चाँद ज़मीं ते नचदा वे सौंह रब्ब दी ले गया दिल तेरा शरमाणा लै जाणा लै जाणा भई लै जाणा लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा जग से चुरा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... शगना वाली रात है... मेरे हत्था दे विच आइयाँ तेरी गोरी नर्म कलाइयाँ मैनू सारे दीं बधाइयाँ ओ सोह्निये मैं चूड़ियाँ मंगवाइयाँ तेरे रंगा विच रंगवइयाँ बस तेरे लई बनवइयाँ ओ सोह्निये चूड़ियाँ पवां के तैनू लै जाणा अपणा बणा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... दिल वाली बातें सुन तुझको ...

आशिकी में तेरी 2.0 - Aashiqui Mein Teri 2.0 (Himesh, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया, डीजे किरन कामथ Lyrics By: हिमेश रेशमिया, समीर Performed By: हिमेश रेशमिया, रानू मंडल मैं तेरी दीवानगी में हद से गुज़र चुका हूँ क्या बताऊँ किस कदर मैं तुझपे मर चुका हूँ आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी आ आ आशिकी में तेरी जा जा जाएगी जाँ मेरी आ आ आशिकी में तेरी... दे दे दिल आशिकी में है कसम है मेरी आ आ आशिकी में तेरी... तू मेरी जन्नत है तू ही मेरी चाहत है तू मेरी बेचैनी तू ही मेरी राहत है तू ही मंज़िल मेरी आ आ आशिकी तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम तेरा नाम ले रही रात दिन, तेरा नाम तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम उल्फ़त में डूबे हैं, क्या क्या मंसूबे हैं हम तेरे आशिक हैं बस याद यही अब रखना तू आरज़ू है आवारा, बेगुनाह है यारा साथ तुम हमारा बस अब हमपे ही मरना तू आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी...

डुग्गी - Duggi (Himesh, Navraj, Raja, Shannon K, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: हिमेश रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, नवराज हंस, राजा सागू, शैनन के टिक-टॉक, टिक-टॉक टिक-टॉक, टिक-टॉक टिक-टॉक, टिक-टॉक टिक-टॉक, टिक-टॉक यू गॉट माय ग्लोविंग क्रेजी कांट गेट यू हम्मा हम्मा ए यू गॉट टू कॉल मी बेबी नाउ यू कैन टेल मी वेयर फॉलोइंग यौर एम्बिशन्स यौर प्लान्स जस्ट फॉर द नाईट वी ऑल जस्ट वाना हैव फन आई थिंक दैट वी माइट जास्त जब आई टू आई तेरे संग चल दी जब टिक-टॉक, टिक-टॉक तू चल दी हाय कलेजे विच डुग्गी वजदी कलेजे विच डुग्गी वजदी कलेजे विच डुग्गी वजदी कलेजे विच डुग्गी वजदी जब आई टू आई तेरे संग जुड़ दी जब टिक-टॉक, टिक-टॉक तू चल दी हाय कलेजे विच डुग्गी वजदी... हार्टबीट कह रही हार्टबीट कह रही धडकनों में घर करले दिल है बड़ा सेंटीमेंटल थोड़ी सी कदर करले जब भी मुस्कुराए तू सुपर स्पीड में ये कलेजे विच डुग्गी वजदी... जब आई टू आई... तेरा हूँ दीवाना मैं तेरा हूँ दीवाना मैं आँखें मेरी स्क्रॉल कर अपने हर इमोशन को इतना ना कंट्रोल कर तेरी इक नज़र से ही फुल ऑन एटीट्यूड में कलेजे विच डुग्गी वजदी... जब आई टू आई...

कह रही है नज़दीकियाँ - Keh Rahi Hai Nazdeekiyaan (Himesh, Payal, Sameer, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया, पायल देव, समीर खान, रानू मंडल कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ... पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ कह रही है नज़दीकियाँ... पेचीदा पेचीदा... क्या चीज़ मोहब्बत है कोई जाने ना है इस उलझन में सारा ये जग कोई ना समझा है न समझेगा कायदा इस दिल की दुनिया का अलग आफत में साँसें, आफ़त में धड़कन आफ़त में दिल की सरजमीं जो भी चढ़ेगा ये इश्क पर्बत बर्बाद होना लाज़मी पेचीदा पेचीदा... क्यूँ चाँद सितारों में है वाबस्ता हर एक प्रेम कहानी का फ़लसफ़ा आसाँ नहीं क्यूँ इतनी ये आशिकी क्यूँ इतनी मुश्किल निभानी वफ़ा डर है आँखों में, फिर भी क्यूँ जाने बेबाक है दिल बेवजह साफ़ होकर भी तस्वीर धुंधली आए नज़र क्यूँ हर जगह पेचीदा पेचीदा...

आदत - Aadat (Himesh, Asees, Rabbi, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: सोनिया कपूर रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, असीस कौर, रब्बी शेरगिल, रानू मंडल जो कदी छुट्टेणा वो चाहत बुरी मान ले इश्क है आफ़त बुरी जानवर्गी सोहणी फब्बत रूह की तू बण गयी लत बड़ी ही नशीली संगत तेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी बेताबियों में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी चनवर्गी सोहणी फब्बत... दिल ने जिसे, अपना कहा ऐ हमसफ़र, तू है वही तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी ये तय अब तो जीना मेरा है तेरी गली दिल की दुनिया में तुझे पाने की दुआएँ चली अब इबादत में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी जानवर्गी सोहणी फब्बत... यारा तेरी यारी लगती जैसे कोई जादूगरी हर लम्हा तेरी याद तू है पहली मुराद तू आखरी पास है जो तू मेरी तड़प को राहत मिले तेरे बारे में जब सोचूँ मैं जन्नत मिले गुस्ताखियों में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी...