Posts

Showing posts from May, 2021

बंधु तू मेरा - Bandhu Tu Mera (Yasser Desai, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: देवशी खंडूरी Performed By: यासेर देसाई खुदगर्ज़ियों से भरे आजा लम्हे चुरा लें सभी कल की करें हम क्यूँ फिकर साथ लम्हे बिता लें अभी ना करें कोई वादा ना थोड़ा ना ही ज़्यादा आना है तो आजा क्या है सोचता ओ बंधू तू मेरा, मेरा है तुझसे दिल का वास्ता तेरे संग होने से आई एम ऑलवेज़ हैप्पी हैप्पी हैप्पी ओ बंधू तू मेरा... बाटें खुशी ग़म की डगर साथ रोये हँसे, ऐसा अपना सफर बेढंगियाँ बदमाशियाँ साथ होने से लगती सही है मगर हैं उल्टे कारनामे, अपने कई फ़साने आ गायें मिल के गाने क्या है सोचता ओ बंधू तू मेरा...

साया बन कर साथ चलेंगे - Saaya Ban Kar Saath Chalenge (Pankaj Udhas, Mahek)

Movie/Album: महक (1999) Music By: घनी मोहम्मद, अली Lyrics By: हस्तीमल "हस्ती" Performed By: पंकज उदास साया बन कर साथ चलेंगे इसके भरोसे मत रहना अपने हमेशा अपने रहेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे... सावन का महीना आते ही बादल तो छा जाएँगे हर हाल में लेकिन बरसेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे... सूरज की मानिंद सफ़र पे रोज़ निकलना पड़ता है बैठे-बैठे दिन बदलेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे... बहती नदी में कच्चे घड़े हैं रिश्ते, नाते, हुस्न, वफ़ा दूर तलक ये बहते रहेंगे इसके भरोसे मत रहना साया बन कर साथ चलेंगे...

मचल के जब भी आँखों से - Machal Ke Jab Bhi Aankhon Se (Bhupinder Singh, Griha Pravesh)

Movie/Album: गृह प्रवेश (1979) Music By: कानू रॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: भूपेंद्र सिंह मचल के जब भी आँखों से छलक जाते हैं दो आँसू सुना है आबशारों को बड़ी तक़लीफ़ होती है मचल के जब भी आँखों से... ख़ुदा-रा अब तो बुझ जाने दो इस जलती हुई लौ को चराग़ों से मज़ारों को बड़ी तक़लीफ़ होती है मचल के जब भी आँखों से... कहूँ क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे हैं क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तक़लीफ़ होती है मचल के जब भी आँखों से... तुम्हारा क्या, तुम्हें तो राह दे देते हैं काँटे भी मगर हम ख़ाक-सारों को बड़ी तक़लीफ़ होती है मचल के जब भी आँखों से...

मिले सुर - Mile Sur (Navraj, Shalmali, Divya, Vaayu, Shashwat, I P Singh, Rakesh, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु, आई पी सिंह, जिगर सरैया Performed By: नवराज हंस, शलमली खोलगड़े, दिव्य कुमार, वायु, शाश्वत सिंह, आई पी सिंह, राकेश मैनी पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए हो छड्ड नफरत को तू यारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा हो प्यार ही तां सबदा सहारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा प्यार तू सब नू कर लैना हाथ बढ़ा के फड़ लैना आ गले से लगा ले दोबारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा एक सा है तेरे मेरे दिल का संगीत मेरे मीत क्यूँ है लड़ना झगड़ना, क्या हार जीत प्यार से देखो तो सारी दुनिया है फ्रेंडली यारी में ...

सिप सिप 2.0 - Sip Sip 2.0 (Garry Sandhu, Jasmine Sandlas, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची, गैरी संधू Lyrics By: कुमार, गैरी संधू Performed By: गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस तू लक्क मटकाई जानी ए तू अंख अटकाई जानी ए करेंट तू दे के दिल वाळे बलब नू जगाई जानी ए चढ़दी जवानी मेरी लावे तो वी हॉट वे कल्ला-कल्ला नखरा टकीला दा ए शॉट वे होर दस तैनू चाहिदा ए की वे तेरे नैण ने नैण ने नैण नैण नैण तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां एहणा बोतलां चों सिप-सिप पीण दे नैण ने शराब... रब दिया रब जाणे सोह्णियां यारां नी बंदे दा ना जोर सोह्णियां यारां नी हो क्यूँ तू लभदा हर विच कोई बुरयाई नी वेख अपणे अंदर कोई चंगीयाई नी, हो कली विच रहनी आ, बिलोंग आ दोआबे तों पंजाब आ के खाई दे, देसी जेहे ढाबे तों तू किन्नी जदों सोह्णी हाय नी तुझे तक लैणा कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा अज्ज खुल के यारां नू जीण दे तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां... (आह हाँ नाच णा) तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये चढ़ती जवानी कंच (सिप-सिप) आजा आ मितरां नाळ नच गोरिये आ मितरां नाल नाच (सिप-सिप) तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये... नैण ने नैण ने नैण नैण नैण नैण नै...

नच्ची नच्ची - Nachi Nachi (Neeti, Dhvani, Millind, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मिलिंद गाबा, असली गोल्ड Performed By: नीति मोहन, ध्वनि भानुशाली, मिलिंद गाबा ओ बल्ले बल्ले मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा ओ मैं नचणे दा मूड बणाया हार्डकोर दा मैं मूड बणाया अज्ज तां फ्लोर पटणा ओ बल्ले बल्ले मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा आजा ना फ्लोर पे दिखा दे अपना फ्लो तो तेरे जिगर में अगर दम हो तो मुझे फिकर ना फाका ये मेरा है इलाका मैं बम तू पटाखा मैं डरदी नी किसी दे प्यो तो सो बेबी लेट्स गो नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची जा तू नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची जा तू शेक शेक शेक शेक शेक शेक यू लाइक मी शेक शेक शेक शेक शेक शेक ओ बल्ले बल्ले... तेरी फालतू की बातें मिनटों में करूँ पैक तेरे ही इलाके में तुझे ही करूँ हाईजैक तेरी फालतू की बातें... तेरे बेबी की मुझपे नज़र हो रहा है बेसबर उसको मैं दे दूँ दिल और तुझको दे दूँ हार्ट अटैक बेबी नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची... ये केयरलेस, केयरफ्री बेबी नाच रही है कल्ली डीजे वाले की जान खा रखी है है भाई है ये चल्ली क्या-क्या गटक रही है भाई मेरे समझ से है ये बाहर पागल करे जा रही है लंडन की गल्ली-...

गण देवा - Gann Deva (Divya Kumar, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: भार्गव पुरोहित Performed By: दिव्य कुमार गण देवा गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा गण देवा, देवा, देवा, देवा सुर गूँजे, बाजे ताल रे गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा गण देवा, देवा, देवा, देवा नाचूँ मैं हो के निहार रे गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा हो, तेरे लिए हर बार ले फिर से एक बार मेरे देवा, देवा, देवा, देवा नाचूँ मैं हो के निहार रे मेरे देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा जग जीत लिया रंग जब से तेरा डारा तेरा दीवाना तो कभी किसी से ना हारा तेरी मस्ती में रहूँ, मैं तो कश्ती एक हूँ तूफ़ाँ से डरूँ ना, पथ से फिरूँ ना तू जो बना मेरी ढाल रे गण देवा, देवा, देवा, देवा (देवा, देवा, देवा) हो, थिरकते-थिरकते जो मैं लड़खड़ाऊँ तू गिरने ना देना, मुझे थामना तुझे दिल में पाऊँ, तो मैं जीत जाऊँ किसी से भी हो फिर मेरा सामना मेरे देवा, देवा, देवा, देवा मानूँ कभी ना मैं हार ...