Posts

Showing posts from February, 2021

चले जा रहे हैं - Chale Ja Rahe Hain (Manna Dey, Kinare Kinare)

Movie/Album: किनारे किनारे (1964) Music By: जयदेव Lyrics By: न्याय शर्मा Performed By: मन्ना डे चले जा रहे हैं मोहब्बत के मारे किनारे किनारे किनारे किनारे चले जा रहे हैं... न साहिल की परवाह ना तूफाँ का डर है ना ज़ुल्मों का शिकवा न ग़म का असर है उम्मीदों के पल पल दिलों के सहारे चले जा रहे हैं... तमन्ना यही है| के लहरों से खेलें नसीबों की गर्दिश को हँस-हँस के झेलें उमंगों की राहों में बिछा कर सितारे चले जा रहे हैं...