Posts

धागा - Dhaaga (Nilotpal Bora, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: नीलोत्पाल बोरा Lyrics By: हुसैन हैदरी Performed By: नीलोत्पाल बोरा हौले से सिरहाने में रखकर ये यादें मेरे मन की झोली में छोड़कर ये यादें आँखों से ओझल हो ना जाना तू साथी उड़ता सा बादल, हो ना जाना धागा ये टूटे ना ये धागा बरसों की यादों का ये धागा धागा ये टूटे ना ये धागा नाज़ुक से वादों का ये धागा टूटा जो मैं तूने आकर जोड़ा तेरे हाथों से मैं बना था तेरा था जो हुआ जब मेरा वो लगा तेरे बिन अधूरा दुनिया ये मेरी तुझसे ही थी पूरी जाना ये लेकिन देर से जाना धागा ये टूटे ना ये... हौले से सिरहाने में...

बेपरवाह - Beparwaah (Arnab Dutta, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: अर्णब दत्ता इत्तेफाक है क्या, मिलना तुम्हारा वक्त कैसा बेपरवाह हाँ, चल पड़ा पीछे, पीछे तुम्हारे मैं भी संग बेपरवाह बेवजह हुई, सारी वजह बेचैनियाँ, हैरानियाँ, बदनामियाँ सौ कहानियाँ सब कुछ हुआ बेपरवाह मोम-मोम सी मिल गई जगमग सी जल गई मुझमें है रौशन सी तू भोली-भाली भा गई यूँ छम छम छम छा गई यूँ मुझपे बादल जैसी तू भीगता यूँ ही तेरी छाँव में रह जाऊँ बेपरवाह बह जाऊँ बेपरवाह मर जाऊँ बेपरवाह

मोहभंग - Mohbhang (Parul Mishra, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: पारुल मिश्रा एक रंग में रंगना था तुझे मुझ में रहना था था अनकहा जो वादा तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया न वापस जाऊँ कारी-कारी आँखें हारी मन पे पत्थर हद भारी तूने तोड़ा ये भरम संग-संग चले थे हम था क्या तेरा इरादा तेरा ये कैसा अनूठा ढंग पिया क्यूँ तोड़ा तूने प्यार का मेरे मृदंग पिया तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया

फोड़ दे या छोड़ दे - Phod De Ya Chhod De (Noxious D, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: नॉक्सियस डी लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे लबासना है फोड़ दे या सुन, सुन, सुन, सुन ये सॉन्ग नहीं है, रैप नहीं है, लाइफ है कभी टफ, कभी लाइट है न डे न नाइट है, हवा टाइट है फ्यूचर ब्राइट है कभी डायनामाइट है फ्रस्ट्रेशन की हाइट है यूपीएससी एस्पिरेंट्स की फाइट है (फाइट है) ये सॉन्ग नहीं, रैप नहीं, उनकी लाइफ है भाई लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट) लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट) लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट) लबासना है फोड़ दे या (चेक, चेक, चेक) लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे... झेलना पड़ता है रोज़, एक्सपेक्टेशंस का बोझ तानों की फौज, जलने वालों की नोज़ नींद जाए भाड़, तू किताबों को ताड़ इस आलस को फाड़, बुरी नज़रों का झाड़ जड़ से उखाड़, एक्सपेक्टेशन को गाड़ रे बावली के, गाड़ दे ना लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे... सेल्फ डाउट में खड़ा, तू तो खुद से लड़ा एआईआर के पीछे तू तो कब से पड़ा अखबारों की लत, सिगरेट की खपत यूपीएससी की रट, कोई फायदा नहीं बट सब दोस...

बैरागी - Bairagi (Rohit Sharma, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: रोहित शर्मा Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश Performed By: रोहित शर्मा खाली-खाली हाथों बाँधे ठोकर खाकर बैरागी ढूँढ पाया ना ख़ुदा रह पाया ना जुदा ना कुछ भी तूने पाया तेरा ये कैसा अनूठा ढंग ख़ुदा क्यूँ काटी तूने ख़्वाबों की मेरे पतंग ख़ुदा तेरा ये कैसा सा मोहभंग ख़ुदा अभी था राज़ी मैं, अभी दंग ख़ुदा झूठी हैं बातें, ये ख़्वाब जगा के सताए, रुलाए हमेशा जैसे कोई बाती, हो बुझ गई साथी मिटाए, हराए हमेशा यूँ ही सब बिखरा जाए भारी-भारी, अँखियाँ बूँदें हारी सी ढूँढें दरिया जी मिल जाएगा अगर मुँह छुपा लूँ मैं उधर तोड़ सबसे ही मैं नाता ओ तेरा ये कैसा अनूठा ढंग ख़ुदा...

तूफान - Toofan (Fiddlecraft, The Family Man Season 2)

Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021) Music By: फिडलक्राफ्ट Lyrics By: फिडलक्राफ्ट Performed By: फिडलक्राफ्ट हम रहें ना रहें किसी को फरक पड़ता नहीं हम रहते वहाँ पे जहाँ पे सूरज चढ़ता नहीं काली अँधेरी दुनिया की महामारी सी मैं क्या हो अगर बन जाऊँ मैं खुद ही शिकारी सी मैं खा जाऊँ सारा जंगल, खा जाऊँ सारे भेड़ियों को अब अरसा हो गया रगड़ते हुए एड़ियों को मेरी आवाज़ को दबाओ मत मैं कौन हूँ मुझको आइना दिखाओ मत एक आग सी दबा के बैठी साँस में चीखूँगी तो हो जाएगा छेद आकाश में देखने की हिम्मत नहीं करना मेरी आँख में इसमें काले फूल खिले उम्मीद की राख में अब फटने का ज्वालामुखी हो जाएगी दुनिया दुखी छुपो, भागो, दौड़ो, खतरे में तेरी जाँ आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है कहाँ थे तुम जब मेरी सूरत पे मिल के सारे हँसते थे मेरे रस्ते पे खड़े रहते थे मुझे नोचने को कोई भी नहीं था आँसू पोंछन...

चल घर वापस चलें - Chal Ghar Wapas Chale (FiddleCraft, The Family Man Season 2)

Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021) Music By: फिडलक्राफ्ट Lyrics By: फिडलक्राफ्ट Performed By: फिडलक्राफ्ट घर में छुपने को ना थी जगह तो लाँघ के चौखट हम चल दिए थे खुद जले हम, ख़ाक दिया सब हमको लगा के हम तो दिए थे चल घर वापस चलें, जहाँ बंजर है ज़मीं ना खिड़की है ना दरवाज़े, और छत भी है नहीं मेरी रखी है एक याद, उस खंडहर में भी आज चुभती है कल की बात, पैने ख़ंजर सी ही खुश होती है ज़मीं, मेरे आ जाने से और देती है एक लाश और अपने ख़ज़ाने से बीते ऐसे मेरे बीते, जाने कितने साल हैं घर आए तो देखा कि कुएँ का पानी लाल है आती है खुशबू घर की बुझी राख से गिरते हैं कभी क्या मीठे फल, गिरी हुई शाख से चल घर वापस चलें...