Posts

दीदार दे - Deedar De (Asees Kaur, Dev Negi, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जालोनवी Performed By: असीस कौर, देव नेगी मोह माया, मोह माया, मोह माया मोह माया, मोह माया, मोह माया कि मैंने नज़र जो मारी रे पड़ेगा दिल पे भारी रे मैं तो तुझको कर दूँ सिक ओ यार वे ये मेरा असर खुमारी रे बातें बड़ी करारी रे तेरे दिल से कर लूँ प्ले ओ यार वे सौ बार वे मारूँ तेरे सौ बार वे मारूँ तेरे मारे जो तू इक बार वे दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे ओरी तेरे मूव्स बड़े शैतानी मुझे अच्छी लगी नादानी डेंजर ये तेरा तौर तरीका रे पहले तू बन गयी दिल की रानी फिर करने लगी मनमानी तौबा ये तेरा फ्रॉड सलीका रे इक रात भर तू मान जा इक रात भर तू मान जा कल कर दे ना इनकार वे दीदार दे...

ले छलांग - Le Chhalaang (Daler Mehndi, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: हितेश सोनिक Lyrics By: लव रंजन Performed By: दलेर मेहंदी हे या, हे या ज़रा गिर के देख, तू भिड़ के देख फिर ख्वाबों पे, तू मिट के देख ज़रा गिर के देख, तू भिड़ के देख फिर ख्वाबों पे, तू मिट के देख मैदान भी होगा तेरा, तू हक से माँग लगा मिट्टी माथे, लगा मिट्टी माथे लगा मिट्टी माथे और ले छलांग और ले छलांग और ले छलांग हे या और ले छलांग और ले छलांग और ले छलांग हे या हे या लिखी है जो हाथों पर, वो बस लकीर है लिखी है जो हाथों पर, वो बस लकीर है लिखनी आसमानों पर अपनी तकदीर है पूछा है उसने तुझसे, ज़ाया न कर ये मौका छीन ले अपनी किस्मत, है किसने तुझको रोका अपनी कमज़ोरियों की हर हद तू लाँघ लगा मिट्टी माथे... हे या माथे पे जो ये बल है भय का गाढ़ा दलदल है दलदल पे भागना है हर तीर दागना है चीर दे अंधेरा, दे सीधे बाण लगा मिट्टी माथे...

केयर नि करदा - Care Ni Karda (Yo Yo Honey Singh, Sweetaj Brar, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: यो यो हनी सिंह Lyrics By: यो यो हनी सिंह, अल्फ़ाज़, होमी दिल्लीवाला Performed By: यो यो हनी सिंह, स्वीटज ब्रार तू ता साड्डी केयर नि करदा टाइम स्पेयर नि करदा तू ता साड्डी केयर नि करदा टाइम स्पेयर नि करदा वे मैं ही तेरे पीछे-पीछे औनियाँ मैं ही तैनू फोन मिलौनियाँ वे मैं ही तेरे पीछे-पीछे औनियाँ मैं ही तैनू फोन मिलौनियाँ साड्डे तू ता मेहर नि करदा तू ता साड्डी केयर नि करदा... तेरी हर बात को मैं सीरियस लेती हूँ तू करता है मुझे इग्नोर वे सच्ची सच्ची दस डू यू लव मी ऑर नो या तेरे दिल विच कोई होर वे तेरा कैसे लगता ओ जी ए हाय वे तेरे दिल विच की ए तेरा कैसे लगता ओ जी ए हाय वे तेरे दिल विच की ए साड्डे नाल तू शेयर नि करदा तू ता साड्डी केयर नि करदा... आई स्वेअर किसी लड़की को ना कभी शेयर करूँ ऐसी कोई मिली नहीं जिसे तुझे कंपेयर करूँ खाना खाने जो तू बैठे पीछे तेरी चेयर करूँ इससे ज़्यादा किसकी अब कितनी मैं केयर करूँ जो हुकुम करे वो सब मैं करूँ तेरे पीछे किस किससे लड़ूँ तो क्या मैं क्या करूँ अब तू ही बता किस गलती की मुझे देती सज़ा कभी मैंने पूछे कितने लड़के तेरे स्नेपचैट पे मै...

बसंती - Basanti (Danish Sabri, Payal Dev, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: पायल देव, दानिश साबरी ओ मेरे वीरू की जान फँसी है गब्बर की भयानक हँसी  है ओ मेरे वीरू की जान फँसी है गब्बर की भयानक हँसी है मैं तो तोड़ दूँगी पायल हो जाऊँगी घायल चाहे पैरों में चुभ जाए काँच बसंती आज, बसंती आज बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच बसंती आज, बसंती आज बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच तू देखे मेरी ओर तुझको कोई और ज़ुल्मी नज़र से देखता है बन के डियर मेरा, देखे फिगर मेरा अँखियों को तू सेकता है डांस ऐसा करुँगी, रोके से ना रुकूँगी चाहे सुबह के बज जाये पाँच बसंती आज... ओ मेरे वीरू की जान फँसी है...

मेरी तुम हो - Meri Tum Ho (Jubin Nautiyal, Ash King, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: जुबिन नौटियाल, ऐश किंग आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ पुल सा कोई बंधने लगा रिश्ता हुआ मेरी तुम हो दिल से मेरे, दिल तक तेरे रस्ता हुआ मेरी तुम हो उम्मीद जिससे न थी... Unplugged (ऐश किंग) आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल क...

हरदम हमदम - Hardum Humdum (Arijit Singh, Shilpa Rao, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव ये ली है मेरी आँखों ने क़सम ऐ यार रखेगी तुझे ख़्वाब में हमेशा हरदम, हर पल, हर शब हमदम हमदम ये ली है मेरी आँखों ने... कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले रहे हैं बस साथ हम तू रहे पास रखूँ मैं तुझे बाहों में हमेशा हरदम हर पल... फिल्मी संस्करण (अरिजीत सिंह) ये ली है मेरी आँखों ने क़सम ऐ यार रखेगी तुझे ख़्वाब में हमेशा हरदम हर पल हर शब हमदम हमदम ये ली है मेरी आँखों ने... कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले रहे हैं बस साथ हम तू रहे पास रखूँ मैं तुझे बाहों में हमेशा हरदम हर पल... दिल चाहे हर घड़ी, तकता रहूँ तुझे जब नींद में हो तू, जब तू सुबह उठे ये तेरी ज़ुल्फ़ जब, चेहरा मेरा छुए दिल चाहे उंगलियाँ, उनमें उलझी रहें सुन ऐ मेरे सनम सुन मेरी जाँ तू है एहसास में हमेशा हरदम हर पल... महिला संस्करण (शिल्पा ...

दिल जुलाहा - Dil Julaha (Darshan Raval, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: स्वानंद किरकिरे Performed By: दर्शन रावल हो, कैसे ताने बाने बुने मेरा दिल जुलाहा हाँ दिल जुलाहा ओये होये होये कभी फाड़े कभी सीये मेरा दिल जुलाहा हाँ दिल जुलाहा कभी लज्जा वाली चुनर कभी नफ़रत वाला मफ़लर कभी बुने प्यार का कोमल दुशाला कभी मस्ती वाला चद्दर कभी फँसती वाला स्वेटर नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा हो, कैसे ताने बाने बुने... हो पहले प्यार की इक चिड़िया चहकी मन की बगिया में चंदा से बरसी चाँदी कारी अंधेरी रतिया में हो, इश्क तराना छेड़ा है साँसों की हर मनिया ने रंग बिरंगा लागे सब बेरंगी सी दुनिया में कभी बहके कभी महके कभी थिरके कभी दहके कभी-कभी नाचे है दिल बेतहाशा कभी रेशम कभी मलमल कभी खद्दर कभी मख़मल नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा हो, कैसे ताने-बाने बुने... कभी लज्जा वाली चुनर...