Posts

अरे प्यार कर ले - Arey Pyaar Kar Le (Ayushmann, Bappi, Ikka, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: इक्का, वायु, अनजान Performed By: आयुष्मान खुराना, बप्पी लाहिड़ी, इक्का इट्स ए यूनिसेक्स सॉन्ग मेरी मर्ज़ी मेरा दिल जिसको दूँ तुझको क्या दुनिया वाले जो भी बोलें कहने दो मुझको क्या मैं खुल्लम खुल्ला आज ये इज़हार करता हूँ मैं आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ यार बिना चैन कहाँ रे प्यार बिना चैन कहाँ रे सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला अरे प्यार कर ले यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिये कोई मनचाहा दिलदार चाहिये प्यार को ज़माना कमज़ोर समझे आशिकों को दुनिया ये चोर समझे प्यार ना रुकेगा चाहे वॉर कर ले आयुष्मान भवः यार बिना चैन कहाँ रे...

मेरे लिए तुम काफी हो - Mere Liye Tum Kaafi Ho (Ayushmann, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: आयुष्मान खुराना तेरी मेरी ऐसी जुड़ गई कहानी के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी मुझे आगे तेरे साथ बहना है जाना तुम्हें तो है ये बात जानी के ये ज़िंदगी कैसे बनती सुहानी मुझे हर पल तेरे साथ रहना है तुम कुछ अधूरे से हम भी कुछ आधे आधा-आधा हम जो दोनों मिला दें तो बन जाएगी अपनी इक ज़िंदगानी ये दुनिया मिले ना मिले हमको खुशियाँ भगा देंगी हर ग़म को तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो एक आसमाँ के हैं हम दो सितारे के टकराते हैं टूटते हैं बेचारे मुझे तुमसे पर ये कहना है चक्के जो दो साथ चलते हैं थोड़े तो घिसने रगड़ने में छिलते है थोड़े पर यूँ ही तो कटते हैं कच्चे किनारे ये दिल जो ढला तेरी आदत पे शामिल किया है इबादत में थोड़ी खुदा से भी माफी हो मेरे लिए तुम काफी हो...

प्यार तेनु करदा गबरू - Pyaar Tenu Karda Gabru (Romy, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची Lyrics By: यो यो हनी सिंह, वायु, जे-स्टार Performed By: रोमी नखरा दिखाई फिरे दिन रात रुलाई फिरे दुनिया ते फिरदा ए दिल रुसवाई फिरे प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू कोई रोके तो हाँ रोक के दिखाए किसी तो नहीं डरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू तेरी मेरी जोड़ी को नामुमकिन तोड़ना जग छूट जावे मैंने हाथ नि छोड़ना वादा ऐ करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ज़िंदा है एक तेरे लई की तुझपे ही मरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू मुंडा दिल तो ये समझे ना दुनिया के तौर कोई दुनिया तो मेरी बस तू है नहीं और कोई तेरे लई लड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू छड्डा हूँ जग मैं तां सारा बस इक तैनू फड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ओ तेरे उत्ते मरदै गबरु प्यार बड़ा करदै गबरू...

चन्ना वे - Channa Ve (Akhil, Mansheel, Bhoot Part One: The Haunted Ship)

Movie/Album: भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप (2020) Music By: अखिल सचदेवा Lyrics By: अखिल सचदेवा Performed By: अखिल सचदेवा, मनशील गुजराल मेरे राँझणा, मेरे राँझणा क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे हाए हाए हाए क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे चन्ना वे, चन्ना वे कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे चन्ना वे, चन्ना वे कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे चन्ना वे हाए भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है हो भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है अँखियों में देखो मेरी, मेरी ही पुकार है तू मेरी दुआ में बसे इतनी सी गुहार है दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे चन्ना वे...

हाँ तुम हो - Haan Tum Ho (Arijit Singh, Shilpa Rao, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव हाँ तुम हो, ना तुम हो तुम हो ख़ामोशी मेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी मेरे रास्ते, को तुम चुरा के अब राह में, अपनी मिला दो जहाँ मिल सके, साया तुम्हारा वहीं साथ में, थोड़ी जगह दो तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा मैं यक़ीं हूँ तेरे, साथ ही रहूँगा तेरा हो के, तेरा बन के तुम हो तो मैं हूँगा रहनी ज़रूरत तेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी... तेरे साथ हैं मेरे साए वो ख़्वाब से तेरे साथ हैं मेरी ख़्वाहिशें हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे तुम हो तो मैं हूँगा...

धक धक - Dhak Dhak (Nikhita Gandhi, Akasa, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: निकिता गाँधी, अकासा इंटरनेट के ज्ञानी जाने कौन कबीरा रूमी है रब के फंडे संडे मंडे पढ़ के चकरी घूमी है नॉलेज सारी हो हर तैयारी हो पर जब आती है बारी तो कंपन बॉडी में हलचल जीने में और फिर सीने में जारी हो वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही नॉकिंग वही लॉकिंग वही टॉकिंग वही बक-बक वही धक-धक यही धक-धक चले धक-धक रुके धक-धक कहाँ तक-तक यहीं तक-तक कहाँ धक-धक यहीं धक-धक वही धक-धक रही धक-धक कयामत से कयामत तक इसी धक-धक में है जीना कोई बोले लव लेना है कोई बोले देना है डेफिनीशन इसके लाखों डेफिनीशन में ये ना है आर्टिफीशियल है या ऑरिजनल है उलझन सिंगल है सालों से एक दिन आएगा बच ना पायेगा अपने दिल की तू तालों से वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही अड़चन वही तड़पन वही फिसलन वही झक-झक वही धक-धक यही धक-धक जगी धक-धक लगी धक-धक कहाँ तक-तक...

और तन्हा - Aur Tanha (K.K., Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: के.के. तू ही तो है, तू ही तो है हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू तू ना जाने, तू ना जाने हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता इतना क्यूँ मुझको दूर लायी तू ना मैं वादा करता हूँ ना मैं भूला करता तू है तो सब रस्तों पे मैं क्या ढूँढा करता यूँ तेरा होना भी, और तन्हा करता तू ही तो है, तू ही तो है जो हँसते-हँसते आँखें भर सकती है अब इतनी तो पहचान हो गयी नहीं है तो, नहीं है तू अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको क्यूँ हर पल की मेहमान हो गयी मैं यूँ तन्हा जीता हूँ जैसे कोई मरता ये भी कोई होना है जो है आँखें भरता यूँ तेरा होना भी...