Posts

Showing posts from June, 2022

तक़दीर मेरी मेरे सामने है - Taqdeer Meri Mere Saamne Hai (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1961) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे तक़दीर मेरी मेरे सामने है तस्वीर तेरी मेरे सामने है तक़दीर मेरी... ख्यालों की दुल्हन, सपनों की साथी तड़पा के आती, तरसा के जाती तन्हाइयों में दीया सा जलाती दीया सा जलाती तक़दीर मेरी... झुकाऊँ न नज़रें, इसी डर के मारे कहीं खो न दूँ मैं, जनम के सहारे उतर आ ज़मीं पर, मेरे चाँद प्यारे मेरे चाँद प्यारे तक़दीर मेरी...

मज़ा - Mazaa (B Praak)

Movie/Album: मज़ा (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक मैं गैरों की बाहों में, देखा है सो के सच बताएँ मज़ा आ गया तू तू है मेरी जाँ, कोई तुझसा कहीं ना थी उनकी जो खुश्बू समझ आ गया मैं गैरों की बाहों में... भटक गये थे, हम एक शाम को किया है खराब, खराब तेरे नाम को क्यूँ दिल तेरा तोड़ा, ये पूछने कल तो सपने में मेरे खुदा आ गया मैं गैरों की बाहों में... दरिया ये दरिया, दरिया न होता न होता जो इसका किनारा अक्ल ठिकाने आई हमारी तुमसे बिछड़ कर ओ यारा रात को निकला था, तेरी गली से ठोकर मैं खा के सुबह आ गया मैं गैरों की बाहों में... ये आखिरी ग़लती थी आखिरी मौका दे दे दे ना मुझको तू साकी अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा जितनी भी ज़िंदगी है बाकी हो जानी के अंदर जो जानी आवारा था जानी वो खुद ही जला आ गया मैं गैरों की बाहों में...

दिल लौटा दो - Dil Lauta Do (Jubin Nautiyal, Payal Dev)

Movie/Album: दिल लौटा दो (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव जो हमसफर हम नहीं हैं तो यहीं पर छोड़ दो रहने दो सारे बहाने मुझे आकर बोल दो हम खुद ही जुदा हो जाएँगे कह दो बस इतना तुम कह दो प्यार नहीं, चले जाएँगे दिल लौटा दो दिल लौटा दो मेरा, चले जाएँगे चले जाएँगे माना बड़ा मुश्किल है मेरा तुम्हें भूल जाना जितना कभी पास थे हम उतना है अब दूर जाना जहाँ खुशबू तुम्हारी ना आये ना आये तेरी यादें कोई बता दो जगह चले जाएँगे दिल लौटा दो... ज़िंदगी ने साथ मेरे ऐसा मज़ाक किया है सुन के जिसे हम रोये और जहां हँसता है तेरा दिल ही बचा है पास मेरे गर ये भी तुझे दे दिया होकर के तन्हा कहाँ जाएँगे छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे दिल लौटा दो...

पानी पानी - Paani Paani (Badshah, Aastha Gill)

Movie/Album: पानी पानी (2021) Music By: बादशाह Lyrics By: बादशाह Performed By: बादशाह, आस्था गिल उसने मुझे छुआ भी नहीं ऐसा वैसा कुछ हुआ भी नहीं नज़र थी पैनी, हुई बेचैनी आँखों-आँखों में शैतानी हो गई सैयाँ ने देखा ऐसे मैं पानी-पानी हो गई मैं पानी-पानी हो गई मैं पानी-पानी हो गई चलेगी क्या ग्लास पड़ा है खाली भरेगी क्या साथ आये लौंडे से डरेगी क्या अन्दर की फीलिंग से लड़ेगी क्या हद हो गई, हद से आगे भी बढ़ेगी क्या नौ एकड़ में फारम, फारम पे घोड़े घोड़े पे चढ़ेगी क्या वन टू थ्री गाड़ी के बोनट से निकले परी लौंडे आगे कहीं टिकते नहीं पाते हैं गाड़ी मेरी लिख ले कहीं चल निकलें कहीं ऐसी हूँ खोयी, कभी खोयी ही नहीं आँखें मिली हैं जब से सोयी ही नहीं दुनिया से सुने हैं किस्से तेरे जाने क्या आएगा हिस्से मेरे इसी खयाल में दीवानी हो गई सैयाँ ने देखा ऐसे... इमेज खराब, काम गलत है न्यूज़ में नाम आता हर वीक फिर भी जहाँ से गुज़रूँ हर बंदी के मुँह से निकले चीख हाथ पकड़ पर दिल ना लगा जो कहती है कर के दिखा सुनने में आया है तू मरती है हमपे मरके दिखा रहने दे, मुँह बंद रख आँखें जो कहती हैं कहने दे बहुत रुकी है आज तू पानी बन के खुद...

नयन - Nayan (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali)

Movie/Album: नयन (2021) Music By: लीजो जॉर्ज-डीजे चेतस Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली मेरी ना सुने ये दिल मेरा तेरे पीछे पागल है रोके ना रुके ये दिल मेरा जाने कैसी हलचल है कि मेरी साँसों में तू, एहसासों में तू हर हँसी में मेरी बस तू नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे तुम्हीं तुम हो मेरी साँसों में हाँ हो ख्यालों में नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे कैसे तुमको ये बताएँ कैसे तुमको ये समझाएँ दर्द-ए-दिल का हाल क्या है कैसे तुमको ये बतलाएँ सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा तू ही है लिखा जो ज़ाहिर है सब पे वो यारा तुझे कैसे ना दिखा ज़िन्दगी मेरी तू, शायरी मेरी तू आशिकी है मेरी बस तू नयन ने नयन ने बन्ध राखिने... कैसे तुमको ये बताएँ...

बिन सावन नयन भरे - Bin Saawan Nayan Bhare (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1961) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे बिन सावन नयन भरे अब सावन में क्या होगा बरसेगी आग नई अँसुवन से बुझाना होगा बिन बोले जो तुमने दिया था लगता है अब वो सपना था सच तो ये है, सुख में लिपटा दुःख पाया था, सुख समझा था तुम क्या बदले, जीवन बदला क्या-क्या सहना होगा बिन सावन नयन भरे... दूर-दूर तक मौत है छाई मैंने बुलाया पास न आई लोक-लाज से डर कर शायद तेरी तरह वो हुई पराई जाने कब तक मौत से मिलने यूँ ही तरसना होगा बिन सावन नयन भरे...

बिरही नैना जोगी भए - Birahi Naina Jogi Bhaye (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1969) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे तुम हो कवि कविता हो तुम्हीं मैं पागल किस लायक हूँ तेरे प्यार की सुंदरता का एक अधूरा गायक हूँ बिरही नैना जोगी भए सुख दुःख भूल गए बिरही नैना जोगी भए... मन के मिलन से तन के मिलन को प्यार में जग ने जोड़ लिया है कैसे निभाऊँ प्रीत जगत की मैंने तो जग छोड़ दिया है बिरही नैना जोगी भए... जनम-जनम की ये है कहानी एक जनम में खत्म न होगी चलते रहेंगे प्रीत की राहें अपनी धुन में प्रीत के जोगी बिरही नैना जोगी भए...