Posts

Showing posts from April, 2022

वफ़ा ना रास आई - Wafa Na Raas Aayee (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: टी सीरीज़ (2021) Music By: मीत ब्रोस, निखिल-विनय Lyrics By: रश्मि विराग, योगेश Performed By: जुबिन नौटियाल, मीत ब्रोस, निखिल-विनय रोऊँ या हँसूँ तेरी हरकत पे या फिर तेरी तारीफ़ करूँ मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया अब जी ना सकूँ मर भी ना सकूँ तेरी ज़हर भरी दो आँखों की मुझे चाल समझ में ना आयी वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई सदियों ये ज़माना याद रखेगा यार तेरी बेवफाई वफ़ा ना रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आई... वादों की लाशों को, बोल कहाँ दफनाऊँ ख्वाबों और यादों से, कैसे तुमको मिटाऊँ क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका सच तेरे नहीं मैं जान सका तेरे नूर से जो रौशन था कभी उस शहर में आग लगाई वफ़ा ना रास आयी... जिस-जिस को मोहब्बत रास आयी वो लोग नसीबों वाले थे तकदीर के हाथों हार गए हम जैसे जो थे सुन यार मेरे ओ हरजाई हम थोड़े अलग दिल वाले थे पर जैसा सोचा था हमने तुम वैसे न थे तूने वार किया सीधे दिल पे और पलक भी ना झपकाई वफ़ा ना रास आयी...

रहने लगे तुम दिल में - Rehne Lage Tum Dil Mein (Stebin Ben, Aishwarya Pandit)

Movie/Album: रहने लगे तुम दिल में (2021) Music By: नईम-शबीर Lyrics By: अराफात महमूद Performed By: स्टेबिन बेन, ऐश्वर्या पंडित मेरी रूह की दहलीज़ पर तेरा नाम हर एक जगह है मुझे है खबर, मेरे हमसफ़र मेरे लिए तू बना है मेरे दिल को तू, लेता है छू जितनी दफ़ा भी मिला है मेरे प्यार की तू ज़िंदगी मुझे सिर्फ इतना पता है कुछ दिन से रहने लगे हो तुम धड़कन में आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से छीन के हमको ले गए हमसे पूछ ले चाहे जिस मौसम से तुम यारा हो रहने लगे तुम दिल में कसम से... मिलते ही तुझसे पहली दफ़ा में नींद भी गुम हुई ज़िंदगी से डूबा हूँ मैं तेरी आशिकी में बेहाल खुद को बना के आदत तेरी मुझको यूँ लगी है पागल सा ढूँढूँ तुझे हर गली में दिल मुस्कुराता है ये ख़ुशी से दीदार तेरा जो पाए तेरे लिए है मश्वरा जा तू कहीं और जा सौ दर्द हैं इश्क़ में ना तू मेरे पास आ बेचैनी बढ़ जाती है पास तुम्हारे आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से...

बारिश की जाए - Baarish Ki Jaaye (B Praak)

Movie/Album: बारिश की जाए (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक, सुनंदा शर्मा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे अगर उससे बातें करनी है तो फिर नज़र झुका के करे तो फिर नज़र झुका के करे (नज़र झुका के करे) तारे उसके हाथ में होने ही चाहिए जुगनू उसके साथ में सोने ही चाहिए ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए (सिफारिश की जाए) ऐ ख़ुदा तू बोल दे तेरे बादलों को ऐ ख़ुदा तू बोल दे तेरे बादलों को मेरा यार हँस रहा है बारिश की जाए यार हँस रहा है बारिश की जाए ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे अगर उससे बातें हैं करनी तो नज़रें झुका के करे हो ये सूरज से भी कह दो अपनी आग बुझा के करे गर उससे बातें करनी है तो नज़रें झुका के करे मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए ऐ ख़ुदा तू बोल दे... हाय आशिक हो जाने में कितना वक्त लगता है रब के घर में आने में कितना वक्त लगता है देखा उसे तो ये मालूम हुआ के जन्नत को पाने में कितना वक्त लगता है ये ज़माना जान...

किल छोरी - Kill Chori (Ash King, Nikhita Gandhi)

Movie/Album: फ्री फायर इंडिया ऑफिशियल (2021) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: ऐश किंग, निकिता गाँधी तू धोखा, तू धोखा जान का दिल रोका, पर रोका ना गया ओ तू धोखा, तू धोखा जान का हाय मैंने दिल को रोका, पर रोका ना गया हो नेहड़े ले के आ गयी नेहड़े आते तेरे शुरू बखेड़े वेख के ही स्नाइप करदी आ ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली धड़कनो में चले दीवाली फ्लेंक करके वाइप करदिया रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी फैन है ज़माना बेबी व्यूज़ की वेखे ट्रेंड करदी रेहंदी मेरी न्यूज़ टीवी ते फैन है ज़माना... ओ ड्रोन घुसा दिल के घर में फँस गया एक नज़र में स्ट्रैटजी आँखों से तैयार करदी नी चाहूँ मैं कहीं भी जाना तुझपे ही लगे निशाना टेम्परामेंट सेंटीमेंटल वॉर करदी नी बन के तू नशा है सर पे खाली दिल के इस पेपर पे नाम तेरा टाइप कर दिया ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली...

ओ दिलबर यारा - O Dilbar Yaara (Stebin Ben)

Movie/Album: ओ दिलबर यारा (2021) Music By: हरीश सगने Lyrics By: मीर Performed By: स्टेबिन बेन कितने वादे करते थे तुम सोचूँ तो दिल भर जाए आँखें फिर नम हो जाती हैं याद तेरी जब-जब आए नादाँ था जो बातों में तेरी आ के दिल को हार दिया जिस दिल ने चाहा था तुझको उस दिल पे क्यूँ वार किया ओ दिलबर यारा, ओ यारा ना मिलना दोबारा, दोबारा ओ दिलबर यारा, ओ यारा ना मिलना दोबारा, दोबारा अपनी बेशर्मी पे तुझको आती है क्या शर्म कभी बिछड़ने वाले मुझको बता तू सच में बिछड़ क्यूँ जाता नहीं नाम-ए-वफ़ा पे तूने यारा धूल है झोंका आँखों में सींचे थे जिनमें प्यार के पौधे आग लगा दी बागों में मीर तड़पता रह गया तेरे पैरों पे तू पलटा नहीं जितना अच्छा तू बनता है उतना भी तू अच्छा नहीं ओ दिलबर यारा... तारों भारी रातों में हम जो साथ तेरे रहते थे कभी जाने के भी बाद क्यूँ तेरे रात वो अब तक गुज़री नहीं तस्वीरें भी तेरी सारी मैंने जला तो डाली हैं कैसे करूँ मैं इश्क ये फिर से दिल में जगह ना खाली है या तो आ के मार दे मुझको या यादों से हो रुखसत होने लगी है दिल को मेरे तेरे चेहरे से नफ़रत ओ दिलबर यारा...

दिल गलती कर बैठा है - Dil Galti Kar Baitha Hai (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: दिल गलती कर बैठा (2021) Music By: मीत ब्रोस, शार्दूल राठौड़ Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, शार्दूल राठौड़, मीत ब्रोस ये हमने सोच रखा था मोहब्बत ना करेंगे हम किसी को दिल नहीं देंगे किसी पे ना मरेंगे हम ये हमने सोच रखा था... तुम्हारी मस्त आँखों ने ये कैसा हाल कर डाला के ये दिल चीज़ क्या है माँग लो तो जान देंगे हम पलट के इश्क की गलियों से जाना है बड़ा मुश्किल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा अब बोल हमारा क्या होगा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, ओ यारा बोल हमारा क्या होगा खामोशियाँ सुनते, कब तक रहेंगे हम मौका है होठों से, आज कुछ तो कहो बड़ी मुख़्तसर सी है, ये ज़िंदगी यारा ज़रा पास आ जाओ, सोचते ना रहो तुम अपना लो या ठुकरा दो तुम्हें हक फैसले का है हमें क्या पूछते हो तुम हमारे हाथ में क्या है के हम तो कर चुके जाना तुम्हें हर साँस में शामिल दिल ग़लती कर बैठा है... के पहले पहले हो गई हमसे दीदार की ग़लती दोबारा कर गए हम बेइरादा प्यार की गलती हमें ज़िद थी तुम्हारे इश्क में हम कत्ल हो जायें त...