Posts

Showing posts from March, 2022

तेरा नाम - Tera Naam (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: तेरा नाम (2021) Music By: मनन भारद्वाज Lyrics By: मनन भारद्वाज Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई माँगूँ कभी ना फिर तुझसे रिहाई बेड़ियाँ लगा दूँ तुझे इश्क की फिर चाहे जो भी दे तेरी गवाही छोड़ के तुझको जाना कहाँ है जहाँ है तू बस रहना वहाँ है बाँध लेना कसके मुझे मेरा नाम है लिखा वहाँ इक पेड़ पे तू भी लिख देना अपना साथ में हाँ मेरे नाम की कलम स्याही तेरे नाम की बस यही तू रखना हाथ में मेरा नाम है लिखा... आज कल खयालों में रहती हूँ मैं तेरे कहती हैं सहेलियाँ मेरी दिखता क्यूँ हर जगह तू बार-बार मुझको कैसी ये पहेलियाँ तेरी तेरे बिना नहीं है मेरा भी गुज़ारा तेरा-मेरा क्या अलग है, अब है हमारा जहाँ लिखा है नाम हमारा उसी जगह है एक किनारा मिलना वहीं पे मुझे तेरा नाम था पढ़ा मैंने इक पेड़ पे मैंने लिख दिया अपना साथ में तेरे नाम की कलम स्याही मेरे नाम की बस यही था मेरे हाथ में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में कान्हा मिले थे राधा जी को नदी किनारे पे कान्हा मिले थे राधा जी को नदी क...

जन्नत वे - Jannat Ve (Darshan Raval)

Movie/Album: जन्नत वे (2021) Music By: दर्शन रावल Lyrics By: निर्माण Performed By: दर्शन रावल जे तू अंख ते मैं आ काजल वे तू बारिश ते मैं बादल वे तू दिवाना मैं आ पागल वे सोणेया सोणेया जे तू जन्नत मैं आ तारा वे मैं लहर ते तू किनारा वे मैं आधा ते तू सारा वे सोणेया सोणेया तू जहाँ है, मैं वहाँ तेरे बिन मैं हूँ ही क्या तेरे बिन चेहरे से मेरे उड़ जाए रंग वे तुझको पाने के लिए हम रोज़ माँगें मन्नत वे दुनिया तो क्या चीज़ है यारा ठुकरा देंगे जन्नत वे तुझको पाने के लिए हम... ना परवाह मेनु अपणी आ ना परवाह मेनु दुनिया दी तेरे तो जुदा नहीं कर सकदी कोई ताक़त मेनू दुनिया दी दूर आ जावे तेरी ख़ुशबू अंखा हुण बंद तां वी वेख लवा तेरी गली विच मेरा औणा हर रोज़ तेरा घर जदो आवे मत्था टेक लवा निर्माण तुझको देख के आ जावे हिम्मत वे तुझको पाने के लिए हम...

फिलहाल 2 मोहब्बत - Filhaal 2 Mohabbat (B Praak)

Movie/Album: फिलहाल २ मोहब्बत (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक एक बात बताओ तो यादों में मरते हो क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो एक बात बताओ तो... तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना तुम जिनके हो... जानी ने रो रो कर समंदर भर दिए क्या तुम भी रो रो कर नदियाँ भरते हो एक बात बताओ तो... हो मेरी इस गल दा कोई, जवाब दे दे ना एह खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं वे खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं मैं प्यार कराँ ओहनु, जो प्यार करे मैनु या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं इतना फरक मेरी और उनकी मोहब्बत में हम तुमसे डरते थे तुम उनसे डरते हो एक बात बताओ तो... वो कौन है मुझसे पूछे मेरी हमसफर हर बारी हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी जो हम तेरे ना हुए उनके भी होंगे ना हम वादा करते हैं क्या तुम भी करते हो एक बात बताओ तो... इतना ना करो तुम याद के दिल तोड़ना पड़ जाए हम जिसके हैं अभी उसे छोड़ना पड़ जाए इतना ना करो...

सात समंदर पार - Saat Samundar Paar (Dev Negi, Nikhita Gandhi, Embee)

Movie/Album: सात समंदर पार (2021) Music By: विवेक कर, विजू शाह Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: देव नेगी, निकिता गाँधी, एनबी नाम को बस तेरे, हाँ शाम सवेरे लबों ने पुकारा लौट के ना जाना, अगर तुम आना जो मिलने दोबारा तुझको बुलाने, भेजी हैं शामें अब करना बहाना नहीं सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी आ गयी तेरी हर बात की मुझको है खबर और पास आना मैं बेसबर साथ तेरा ना छोड़ूँ नेवर मैं तेरा हमसफर, तू मेरी लवर मेरे पीछे चली आई है ये लड़की हर स्टेप मेरा फॉलो ये है करती सब कहे मुझ पे ये मरती सच कहूँ इसमें तेरी ना कोई ग़लती मस्त मगन मैं मस्त कलंदर फ्री कर दूँ तेरे लिए कैलेंडर दुनिया सारी जल जाए जब साथ मेरे तू सात समंदर तू सफ़र मेरा, असर मेरा है घर मेरा मैं ठिकाना तेरा, बहाना तेरा ज़माना हूँ तेरा मैं जहाँ पे रहूँ तू ही हो वो पता दूर तुझसे जो थी मैं तो थी लापता सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समंदर पार...

डांस मेरी रानी - Dance Meri Rani (Guru Randhawa, Zahrah S Khan)

Movie/Album: डांस मेरी रानी (2021) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: गुरु रंधावा, ज़हराह एस खान तेरी आँखों का इशारा समझे है दिल हमारा कभी ख्वाबों में आ के ज़रा मिल तेरे पीछे ये बेचारा फिरता है मारा-मारा मेरी साँसों की तू है मंज़िल फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी हाय वर्थ इट नशा तेरा कर करके करता रात ये पूरी बेबी स्लो है अब नींद नहीं आनी, नी नी नी डांस मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच डांस मेरी रानी तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार ना होगा जितनी कोशिश कर ले तू इनकार ही होगा खुद के ऊपर कर ले थोड़ी सी महरबानी तेरा होने को ये दिल तैयार ना होगा फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी टेक इट ऑर लीव इट बेटर है यू फॉरगेट इट गिमी योर हार्डर नाव ब्रेक इट मैं तो यार हाँ उड़ जानी नी नी नी डांस मेरी रानी...

बूम बूम - Boom Boom (Yo Yo Honey Singh)

Movie/Album: बूम बूम (2021) Music By: यो यो हनी सिंह Lyrics By: यो यो हनी सिंह, होमी दिल्लीवाला Performed By: यो यो हनी सिंह ओके ओके ओके एवरीबाडी वेलकम बैक अगेन हियर लेमी टॉक सम बिज़नेस बिज़नेस ए हबीबी ए हबीबी ए हबीबी सलाम आलेकुम सर आँखों सर आँखों सर आँखों पे तेरा हुकुम आ छुप के आ छुप के आ छुप के मैं और तुम आ करें थोड़ा, आ करें थोड़ा आ करें थोड़ा बूम बूम बूम बूम शाका लाका बूम बूम बूम बूम शाका लाका बूम बूम बूम बूम शाका लाका बूम बूम बूम बूम शाका लाका बूम ओके ओके ओके एवरीबॉडी एवरीबॉडी स्लो इट डाउन स्लो इट डाउन, स्लो इट डाउन लेमी से इट अगेन लेमी से इट अगेन मेरे नाळ नच्चो... होमी दिल्लीवाला बूम बूम बूम मेरी तरह गट-गट पियेगी ऐसा ट्रेन में कर दूँगा शैम्पेन पिला के दूर तेरी पेन मैं कर दूँगा तेरे मेरे बीच में आई दुनिया तो फिर देख लियो तू कैसे चैन खुली की मैन खुली की पैण मैं कर दूँगा अब नब्बे का नब्बे का पेग बना ले तू नब्बे का फिर टप्पे खा टप्पे खा सारी रात तू टप्पे खा अब ले लो इससे लिकर वर्ना ना बैठेगी टिक कर बॉडी पे तेरी आज बना दूँ होमी वाला स्टीकर बेबी बूम बूम बूम... केह्न्दी यो यो हणी सिंग तूने न...

प्यार करते हो ना - Pyar Karte Ho Na (Stebin Ben, Shreya Ghoshal)

Movie/Album: वीवाईआरएल ऑरिजिनल्स (2021) Music By: जावेद मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: स्टेबिन बेन, श्रेया घोषाल नज़र ना लग जाए तेरे मेरे इस प्यार को मन्नतों का तू धागा कोई बाँध ले सबर ना इस दिल को एक पल भी ना क़रार है बिन तेरे ना जियेंगे ये जान ले जितना मरते हैं तुम पे क्या तुम भी उतना मरते हो ना चलो अब सच बता दो प्यार हमसे करते हो न जुदा होने के खयालों से तुम भी डरते हो ना चलो अब सच बता दो प्यार हम से करते हो न जुदा होने के ख्यालों से तुम भी डरते हो ना तुझसे जुड़े हैं मेरे दिल के सारे रास्ते तुझको बनाया रब ने बस मेरे वास्ते आँखों से दिल में तेरे उतर जाऊँगी मैं तुझको दीवाना अपना कर जाऊँगी मैं मेरे बारे में तुम भी क्या खुद से बातें करती हो ना चलो अब सच बता दो... थोड़ा मरते हो ना प्यार करते हो ना थोड़ा डरते हो ना प्यार करते हो ना

पनघट - Panghat (Kanika Kapoor, Arindam Chakraborty)

Movie/Album: पनघट (2021) Music By: शारिब तोशी Lyrics By: मनोज यादव Performed By: कनिका कपूर, अरिंदम चक्रबर्ती नाचे पनघट पे प्रेमिका जंगल में नाचे जैसे मोर रे साँवरिया मोरे साँवरिया तू ही दिल का चोर रात है आधी रे सजन धुन लागी रे मैं उठ सुठ भागी रे भागी रे भागी रे साजन घर भागी रे चली मैं बिजली गिरा के बिजली गिरा के नाचे पनघट पे प्रेमिका नाचे पनघट पे प्रेमिका नाचे पनघट पे प्रेमिका नाचे नाचे नाचे नाचे नाचे... नाचे पनघट पे प्रेमिका जंगल में नाचे जैसे मोर रे साँवरिया मोरे साँवरिया तू ही दिल का चोर साँवरिया बीण बजा तू मुझको नाच नचा साँवरिया बीण बजा रे बीण बजा रे, बीण बजा रे बीण बजा रे, बीण बजा रे बीण बजा रे... दिल मेरा अटका दिल मेरा अटका दिल मेरा अटका तू मेरा हक लगती है तू गुड लक लगती है तू चुम्बक लगती है तू चली तू बिजली गिरा के बिजली गिरा के नाचे पनघट पे प्रेमिका नाचे रे पनघट पे प्रेमिका नाचे पनघट पे प्रेमिका... हाँ, घनघोर जवानी हूँ तेरी प्रीत पुरानी हूँ बाय बर्थ दीवानी हूँ चली मैं गदर मचा के गदर मचा के नाचे पनघट पे प्रेमिका...

स्लो स्लो - Slow Slow (Badshah, Payal Dev)

Movie/Album: स्लो स्लो (2021) Music By: बादशाह Lyrics By: मेलो डी Performed By: बादशाह, पायल देव नचे जा स्लो स्लो स्लो जो होता होने दो दो दो नि सुणदा नी नो नो नो बेबी लेट्स गो गो गो नचे जा स्लो स्लो स्लो... एक हाथ तेरी कमर पे मैं स्टेप्स करूँ हल्के-हल्के जो चलते रहें वो चलते मेरे हाथ से जाम न छलके एक हाथ तेरी कमर पे... बोतल जो मुँह के लगी तो खाली हो के हटती तेरे यार के गाने सारी दुनिया फिरती रटती बाकी जो रात बची वो बिन तेरे नहीं कटती दुनिया बकवास करे पर हाथ लगाने से फटती नचे जा स्लो स्लो स्लो... आशिक बनाया ओह जाना तेरी जानू मैं और किसी को न जानूँ मैं दुनिया फिरे ये बक-बक करती बातें पर तेरी मानूँ मैं ओह जाना तेरी जानू मैं... बस मेरा है लवर तू पर थोड़ा सा कर ले सबर तू सारी ज़िंदगी नाम है तेरे एक रात की बात न कर तू नचे जा स्लो स्लो स्लो... आशिक बनाया आशिक बनाया आशिक बनाया तेरे इश्क में हो गई फना मैं यारा वे तेरे इश्क में हो गई...

यारों - Yaaron (Ash King, Refresh)

Movie/Album: रिफ्रेश (2021) Music By: अजय सिंघा Lyrics By: महबूब Performed By: ऐश किंग यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िंदगी है कोई तो हो राज़दार बेगरज़ तेरा हो यार कोई तो हो राज़दार यारों, मोहब्बत ही तो बंदगी है ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िंदगी है कोई तो, दिलबर हो यार जिसको तुझसे हो प्यार कोई तो दिलबर हो यार तेरी हर एक बुराई पे डाँटे वो दोस्त ग़म की हो धूप, तो साया बने तेरा वो दोस्त नाचे भी वो, तेरी खुशी में अरे यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये ना हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िंदगी है कोई तो हो राज़दार बेगरज़ तेरा हो यार कोई तो हो राज़दार

पतली कमरिया - Patli Kamariya (Tanishk Bagchi, Sukh E Muzical Doctorz, Parampara Tandon)

Movie/Album: पतली कमरिया (2021) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची Performed By: तनिष्क बागची, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, परंपरा टंडन मछली की तरह तेरी ये बॉडी सबकी तूने वाट लगवा दी लड़की है आफ़त कहती थी दादी इन अदर वर्ड्स तू है बर्बादी हवा के जैसे तू उड़ाई गयी जो चैन मेरा तू चुराई गयी जो नैनों से नैना लड़वाई गयी परफ्यूम के जैसे महकाई गयी जो मटकी है दिल ये मेरा मारो ना कंकरिया पतली कमरिया ऊँची डगरिया इतना ना हिलो बेबी हिलेगा नगरिया पतली कमरिया ऊँची डगरिया इतना ना हिलो बेबी हिलेगा नगरिया गोरा-गोरा अंग मेरा ना रंग उड़ाओ जी सोबर सा है ड्रिंक मेरा ना भांग मिलाओ जी मेरी ये बात ज़रा तू मान तेरे हीरो को तू पहचान ना ऐसे ठुमक-ठुमक कर चल नियत बन जाएगी शैतान मटकी है दिल ये मेरा मारो ना कंकरिया पतली कमरिया ये दिन दुपहरिया इतना हिलूँगी राजा हिलेगा नगरिया पतली कमरिया ऊँची डगरिया इतना ना हिलो बेबी हिलेगा नगरिया