Posts

Showing posts from February, 2022

जिया जाए - Jiya Jaye (Rituraj, Sagar Desai, Made In Heaven)

Movie/Album: मेड इन हेवन (2019) Music By: सागर देसाई Lyrics By: अमांडा सोढ़ी Performed By: ऋतुराज, सागर देसाई कम ऑन यो ना जिया जाए घूमते-घूमते, हाय रे ना जिया जाए ना जिया जाये घूमते-घूमते, दिल में ना जिया जाये रीती रिवाज़ (हाँ आ हाँ आ) बुरा ही हाल है (आ हाँ आ हाँ) पेग लगाऊँ, भूल जाऊँ ये सब तामझाम किसके है काम क्यूँ घूमते-घूमते दिल में न जिया जाये घूमते-घूमते न जिया जाये घूमते-घूमते दिल में न जिया जाये दुनिया गोल कुछ तो झोल है दरिया पास, पर ना प्यास मैं सोचा डूब जाऊँ कई बार, यार पर घूमते-घूमते, हाय रे ना जिया जाए ना जिया जाये घूमते-घूमते, हाय रे ना जिया जाये

ए री सखी मोरे - Ae Re Sakhi More (M.S.Nizami Brothers, Made In Heaven)

Movie/Album: मेड इन हेवन (2019) Music By: बालकृष्ण शर्मा Lyrics By: एम एस निज़ामी ब्रदर्स Performed By: एम एस निज़ामी ब्रदर्स आ नैना, आ नैना आजो मोरे नैनन में सो पलक ढाप तोहे लूँ ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ ए री सखी मोरे पिया घर आए ए री सखी मोरे पिया घर आए ए री सखी मोरे पिया घर आए भाग लगे इस आँगन को भाग लगे इस आँगन को ए री सखी मोरे पिया घर आए ए री सखी मोरे पिया घर आए भाग लगे इस आँगन को... मैं तो खड़ी थी आस लगाए मैं तो खड़ी थी आस लगाए मैं तो खड़ी थी आस लगाए मैं तो खड़ी थी आस लगाए काजल बिंदिया कंगना सजाये काजल बिंदिया कंगना सजाये हार गयी मैं तन-मन को हार गयी मैं तन-मन को ए री सखी मोरे पिया घर आए मोरे पिया घर आए मोरे पिया घर आए लाख माशूक़ नज़र आये सरापा जादू लाख माशूक़ नज़र आये सरापा जादू ऐसे-ऐसे के जिन्हें याद के सदहा जादू ऐसे-ऐसे के जिन्हें याद के सदहा जादू ना चला पर न चला मुझ पे किसी का जादू ना चला पर न चला मुझ पे किसी का जादू तेरी नज़रों ने किया जाने खुदा क्या जादू ए री सखी मोरे पिया घर आए... नि रे ग ग ग, नि रे म म म नि रे ग ग ग, नि रे म म म नि रे ग ग ग, नि रे म म म प म ग रे, ग म प ...

बारात कंपनी - Baraat Company (Rituraj, Made In Heaven)

Movie/Album: मेड इन हेवन (2019) Music By: सागर देसाई Lyrics By: प्रत्यूष प्रकाश श्रीवास्तव Performed By: ऋतुराज खैरात बंटे खुल्ला परजाई मिल गई ओये ये शकल टोन झल्ला पर भाई लक्की ओये हो फेस पे मोहल्ला शगुन रखदा पर फेस पीछे गॉसिप करे रे ये गुड फॉर नथिंग दूल्हा है ये झल्ला जी निठल्ला है घोड़ी पे बैठे चौड़ी छाती फुलाये इट्स सो स्ट्रेंज खोतेया जस्ट फॉर योर ब्लडी इन्फॉर्मेशन मैरिज ये अरेंज खोतया ना तेरा है टैलेंट इसमें तेरे माँ-बाप ने ढूँढा तेरी लॉटरी लग गयी ओये परजाई नीड्स अ कन्धा उनकी तो लग गयी ओये उस फेस पे मोहल्ला शगुन रखदा जिस फेस पे ना डॉगी थूके रे ये गुड फॉर नथिंग दूल्हा है ये लल्ला जी निठल्ला है पर फेस पीछे गॉसिप करे...

मैं बोला हे - Main Bola Hey (Karthik Rao, Kota Factory Season 1)

Movie/Album: कोटा फैक्ट्री (2019) Music By: कार्तिक राव Lyrics By: कार्तिक राव, अभिषेक यादव, मनीष चंदवानी, सौरभ खन्ना Performed By: कार्तिक राव मैं बोला हे, वो मानी तो आँखों से लोरी वो सुना दे तो सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको मैं बोला हे, वो आए तो दो पल साथ बिताए तो दिल के राज़ सुनाऊँगा, मुझको रोको हाँ तुम रोको पर हमको तुम रोको ना जब हम ऐसे खोए हों अपनी छोटी दुनिया में क्यूँ हमको तुम रोकोगे मैं बोला हे, वो मानी तो... मैं सोचूँ ये, तू माने तो चाँद पे घर बना के हम दुनिया ढलते देखेंगे, हाँ सोचो मैं सोचूँ ये, तू आए तो तारों को लुभा के हम हर लम्हा सजाएँगे, हाँ सोचो हाँ तुम सोचो तुम भी ऐसा सोचो ना जब हम ऐसे खोए हों तारों की उन गलियों में कैसे हमको ढूँढोगे मैं बोला हे, वो मानी तो...

तेरे बिना - Tere Bina (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू जो मेरे मन में है वो तेरे मन में है क्या, बोल दे क्योंकि मुझे बड़ी तकलीफ़ें होती हैं, बाद में कोई दारू ना दवा या फक़ीर की दुआ, काफ़ी है लगता है ज़िन्दगी में बस तेरी ही कमी, बाकी है तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना गोना हैव टू होल्ड ऑन वेन आई नो दैट यू आर द वनफॉर मी, वन फॉर मी, ओह तेरे बिना मेरे यार... तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना तेरे बिना मेरे यार (यू गोटा बी आउट) तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना तेरे बिना मेरे यार तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना तेरे बिना मेरे यार तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना...

तेरे प्यार में पागल - Tere Pyar Mein Pagal (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू तेरे प्यार में अंधे, तेरे प्यार में बहरे हो गए तेरे प्यार में लंगड़े, तेरे प्यार में कंगले हो गए तेरे प्यार में दुश्मन के ख़्वाहिश पूरे हो गए तेरे प्यार में बारिश के मौसम सूखे रह गए तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को थिंग्स विल वर्क आउट द वे दे शुड येह, वी डू द बेस्ट, जस्ट लाइक एनीवन वुड बट द रोड इज़ लॉन्ग, आई कैन ओनली बी स्ट्रांग इफ आई गेट यौर हेल्प टू कैरी ऑन थिंग्स विल वर्क आउट... तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे तेरे प्यार में दुश्मन के ख़्वाहिश पूरे हो गए तेरे प्यार में बारिश के मौसम सूखे रह गए तेरे प्यार में, तेरे प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल...

इश्क बिन कठिन - Ishq Bin Kathin (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू कहते हैं कि ये दिन इश्क बिन है कठिन ज़रा किस्मत आज़मा सही है ये रास्ता ऐसे ही दास्ताँ बनी नई ऐसे ही दास्ताँ बनी नई हम भी रह गए बेज़ुबाँ जब सारे गम ही बन गए अनकहे अफसाने हम भी रह गए बेज़ुबाँ... कहते हैं कि ये दिन...

Yeh Kya Hua Humain - ये क्या हुआ हमें (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू कह दे, ये कह दे मुझे ए ये क्या हुआ हमें, ये क्या हुआ हमें बस तू ये कह दे मुझे ए ये क्या हुआ हमें, ये क्या हुआ हमें मेहरबाँ, क़दरदाँ, मेरी जान-ए-जहां मेरे होने वाले छोटे-छोटे बच्चों की माँ जो भी तकलीफ़ें हैं तुझको मुझको सब दूर करने दे कभी हाँ, कभी ना कभी दोनों जहां कभी-कभी पागलों की तरह बातें करना जो भी तकलीफ़ें हैं तुझको मुझको सब दूर करने दे माना कि ये तकलीफ़ें मेरी वजह से हैं दुनियाँ के सारे मर्द गधे हैं कितनी बेवकूफ़ियाँ, तुमने सहे हैं सब खुल के कह दे माना कि ये तक़लीफ़ें... कह दे, ये कह दे मुझे... लगता है कहानी में एक ऐसा मोड़ भी आता है जब प्यार, इश्क़ और मोहब्बत से जहाँ ऐतबार मिट जाता है तेरा मन नहीं लगता है फिर मेरा मन भी सुलगता है ये नराज़गी आग ही ऐसी है जो होश और हवास जलाती है पर तू नसीब है मेरी ये ज़िन्दगी बिताने की तरकीब है मेरी बस तू ये कह दे मुझे...

दे मौका ज़िंदगी - De Mauka Zindagi (Nilotpal Bora, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: नीलोत्पाल बोरा Lyrics By: अविनाश चौहान Performed By: नीलोत्पाल बोरा दिल में जो चुभते थे रहते थे दुबके से गाने लगे पलकों की खिड़की पे अरमाँ वो चुपके से आने लगे परों को हवा दे कांधों को शबाशी देकर चल पड़े दे मौका ज़िंदगी इम्तेहानों से न हम डरें दे मौका ज़िंदगी खुले आसमाँ में हम चलें दे मौका ज़िन्दगी इम्तेहानों से न हम डरें दे मौका ज़िन्दगी खुले आसमाँ में हम चलें बीते हुए कल से मिले शिकवे सभी हम भुला ऐसे लगे फिर से गले जैसे कभी थे ना गिले फिर से दिए मुस्कुरा दे मौका जिन्दगी...