नया नया लव - Naya Naya Love (Bhoomi Trivedi, Harshit Saxena, Sunidhi Chauhan, Sab Kushal Mangal)
Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी, सुनिधि चौहान नया नया लव, नया नया लव नया नया लव, नया नया जोश है हार्ट बीट तेज़, हार्ट बीट तेज़ हार्ट बीट तेज़, अब नहीं होश है तू बड़ा हॉट, तू बड़ा हॉट तू बड़ा हॉट, ठंडा हो जाएगा बात मेरी मान, बात मेरी मान बात मेरी मान, वरना पछताएगा बाहों से क्यूटी, फ़रार हो जाएगी ढूँढते रहोगे, नज़र ना आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा देके जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा दे के जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी क्लब डिस्को में डेन्स करने कहेगी कहेगी बेबी टेक मी फ़ॉर अ लॉन्ग ड्राइव रोमेंस करने रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी... पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी तेरी जान जलाएगी नई वाली जब, नई वाली जब नयी वाली जब, बैंड बजाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, तुझे याद आएगी हाँ जी कौन मैं आपको जानता नहीं हम मिले...