Posts

Showing posts from March, 2021

नया नया लव - Naya Naya Love (Bhoomi Trivedi, Harshit Saxena, Sunidhi Chauhan, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी, सुनिधि चौहान नया नया लव, नया नया लव नया नया लव, नया नया जोश है हार्ट बीट तेज़, हार्ट बीट तेज़ हार्ट बीट तेज़, अब नहीं होश है तू बड़ा हॉट, तू बड़ा हॉट तू बड़ा हॉट, ठंडा हो जाएगा बात मेरी मान, बात मेरी मान बात मेरी मान, वरना पछताएगा बाहों से क्यूटी, फ़रार हो जाएगी ढूँढते रहोगे, नज़र ना आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा देके जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा दे के जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी क्लब डिस्को में डेन्स करने कहेगी कहेगी बेबी टेक मी फ़ॉर अ लॉन्ग ड्राइव रोमेंस करने रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी... पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी तेरी जान जलाएगी नई वाली जब, नई वाली जब नयी वाली जब, बैंड बजाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, तुझे याद आएगी हाँ जी कौन मैं आपको जानता नहीं हम मिले...

भंगड़ा पा ले - Bhangra Paa Le (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले, राजेश रोशन Lyrics By : मैंडी गिल, इन्दीवर Performed By: मैंडी गिल, सुदेश भोसले, मोहम्मद अज़ीज़, साधना सरगम धक-धक करे दिल मेरा बीट पे यारा ऐदा हैं क्यूँ खड़ा नचले तू नचले तू नचले तू नचले कर गल पे गौर ज़रा सुन ले दोबारा ऐदा हैं क्यूँ खड़ा नचले तू नचले तू नचले तू नचले जान लगा के आज पूरी नचणा यारा है ज़रूरी तो आजा भंगड़ा पा ले, ले ले भंगड़ा पा ले, आजा आजा भंगड़ा पा ले, आजा आजा... नच-नच साहो सा होई कुड़ी बड़ी बेहाल होई ओहदा सुर्ख हो गया रंग गुलाबी स्टेप करे जिवें कोई शराबी करदी इशारे, गल पुछदी आँख दे नाल हो यारो मेनू लगदा, चोहदी जिंदड़ी दा साथ बोलो बोलो बोलो जिंदड़ी है कहाँ जिंदड़ी वहाँ तेरा संग है जहाँ ज़िंदगी मिली तो इसे मत खोना जीते जी जुदा हम से मत होना भंगड़ा पा ले, पा ले पा ले पा ले भंगड़ा पा ले, आजा आजा... कदे हूँ कर के कदे हाँ कर के कदे हूँ कर के, कदे हाँ कर के गेड़ा दे दे नि मुट्यारे लम्मी बाँह कर के गेड़ा दे दे नि मुट्यारे लम्मी बाँह कर के नि ओ चौंदा पर शरमोंदा नि तेनु समझ क्यूँ नहीं औंदा गल ओहियो जो तेरे दिल विच ओहदा दिल वि गोंडा कदे हूँ कर के,...

काला जोड़ा - Kala Joda (Romy, Shalmali, Raftaar, Manisha, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: आकाशदीप सेनगुप्ता Lyrics By: रफ्तार, श्लोक लाल, मनीषा Performed By: रोमी, शलमली खोलगड़े, रफ्तार, मनीषा ए रंग कदी नी पाया (ए रंग कदी नी पाया) ए पा के नई आज़माया (ए पा के नई आज़माया) आज काला जोड़ा पा मेरी गली तेरा आना जाना कभी मुझसे आँख, मिलाना मेरी गली तेरा... हूँ शहर की गोरी दिल किया चोरी जनता तो सारी देखो बावली होरी रख मुझ को संभाल के कीमती जैसे होती बंद तिजोरी काला रंग तुझ पे जचेगा कसम से टिप-टॉप लगेगा रे मेरी फरमाइश तू पूरी कर आज हाँ तभी तो माहौल बनेगा ऐ रंग कदी नी पाया पा के नई आज़माया आज काळा जोड़ा पा साड्डी फरमाइश ते ज़रा पा के सामने आ साड्डी फरमाइश ते आज काळा जोड़ा... आ आजा संग में तू थिर क ले तू तो बड़ी सोह्णी लगदी है मैं अदा हूँ, है हया तू अपनी ये जोड़ी तगड़ी है है अलग सी, ताल दिल की तूने जो बाहें पकड़ी हैं कह रहा तो मानती हूँ अपनी ये जोड़ी तगड़ी है तेरी तारीफ करता ज़माना है तू ही तो मेरा निशाना है जहाँ भी जाना हो कह दे तू सारा जहां ही घूम आना है ए रंग कदी नी पाया...

पेग शेग - Peg Sheg (Jonita, Akasa, Shashwat, A Bazz, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2019) Music By: ए बैज़, नीलोत्पल मुंशी Lyrics By: ए बैज़, श्लोक लाल Performed By: जोनिता गाँधी, अकासा, शाश्वत सिंह, ए बैज़ पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गॉट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस विच हो जा तू भी हाई बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गोट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस पीछे हो जा तू भी हाई बलिए बैठ के अपनी सीट पे तू टैप करें है फीट को क्यूँ फ़्लोर ते अपने मूव दिखा दे तू जो करे मैं रिपीट करूँ बैठ के अपनी सीट पे तू... नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू सीन गर्ल लाइक यू नेवर नेवर लाइक यू ये कमर तेरी जो लचके तो जाएँ कहाँ फिर बच के इग्नोर ही करना था तो क्यूँ निकली है तू सज-धज के पेग शेग ला ले बलिए... हवा में तूने घोला है क्या वोडका सर पे चढ़ के बोले इक्को तेरा नशा मुंडा हाँ मैं पंजाबी कुड़ी ता तू ऐ नवाबी बेबी कम एंड डांस विद मी ऑल नाइट जस्ट गो विद द फ्लो पेग शेग ला ले बलिए...

हो जा रंगीला रे - Ho Ja Rangeela Re (Shashwat Singh, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, शुभम शिरूले, यश नार्वेकर Lyrics By: यश नार्वेकर, श्लोक लाल Performed By: शाश्वत सिंह अंख तेरे नाळ लड़ गयी मेरे दिल दी बीट है बढ़ गयी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नचले आजा वे याई रे, याई रे ज़ोर लगा के नाची रे जदों मूव तू करदी लगदी मोरनी वर्गी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नच ले आजा वे चल मेरे संग संग ले ले दुनिया के रंग हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे ज़ोर लगा के नाची रे छोड़ के सब कुछ आ जाऊँ जे कह दे तू एक वारी नखरे वखरे छड के आजा नचले बारी बारी भूल जा दुनियादारी कर ले पक्की यारी नच के तेरे नाल बिताना दिन महीने साल तो आजा नच ले मेरे यार कर के आँखें चार हो जा रंगीला रे...