Posts

Showing posts from April, 2020

तेरे संग - Tere Sang (Arijit Singh, Akanksha Sharma, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: मिथुन शर्मा Lyrics By: मिथुन शर्मा Performed By: अरिजीत सिंह, आकांक्षा शर्मा हमसे तेरा रिश्ता क्या है शायद कोई समझेगा ना दिल से धड़कन रूह से जीवन सदियों का मौसम से जैसा इस बंधन को खोने ना दूँ सौ जन्मों तक इसमें जी लूँ तेरी खातिर जन्नत को भी हँसते-हँसते रूख्सत कर दूँ आसमाँ भी कम लगे मुझको इतनी उल्फत जो, तुमसे है मुझको जो खुदा भी माँग ले तुमको चाहे कुछ भी हो, ना मैं दूँ तुमको मर भी जाऊँगा, तो लौट आऊँगा बस तेरे संग जीने को कैसे मोहब्बत करूँ दो दिन की ज़िन्दगी में कैसे समन्दर भरूँ अपनी हथेलियों में अब तो खुदा से कहूँ मुझको कहीं ज़िंदगी दे जी भर के जी लूँ मैं प्यार कर लूँ मुझे ये खुशकिस्मती दे आसमाँ भी कम लगे मुझको... तेरे ही संग है मेरा सफर तेरी हुई मैं हमसफ़र तेरे सिवा ना कोई है मेरा तू सौ जनम की बात ना कर मुझे तू इतना तो बोल पर कि उम्र भर तू देगा साथ मेरा मर भी जाऊँगा...

ऐसा क्यों होता है - Aisa Kyon Hota Hai (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. ऐसा क्यों होता है, ऐसा क्यों होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है जान जाती है, प्यार होता है जब तुमपे गुज़रेगी, तब तुम ये जानोगे कहना मेरा यारों, तब तुम ये मानोगे नींद उड़ती है... क्या नज़ारे हैं, ये हमारे हैं, मस्तियों के दिन पल जो आयेंगे, बीत जायेंगे, उँगलियों पे गिन पढ़-लिख के सोचो करना भी क्या है फिरते रहेंगे बेकार हम छोड़ो ना छोड़ो, जाने दो यारों लड़की नहीं ये, बिजली से कम ऐसा क्यों होता है... क्या हसीन है, क्या जवान है, क्या कमाल है बोलो बोलो ना, इसके बारे में, क्या ख्याल है हर एक हसीना मरती है मुझपे करती है मुझपे दिल वो फ़िदा इतनी मोहब्बत, इतनी शरारत सबसे जुदा है, उफ़ ये अदा ऐसा क्यों होता है... चोरी चुपके से दिल जो मिलते हैं दिल पे चाहत के रंग खिलते हैं तन्हा अकेले ख़ामोश रहते हैं होंठों की बातें आँखों से कहते हैं ऐसा क्यों होता है...

क्या प्यार करोगे - Kya Pyaar Karoge (Alka Yagnik, Sadhana Sargam, Sonu Nigam, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, साधना सरगम दिल मेरा पूछ रहा है तुझसे क्या प्यार करोगे मुझसे आँखों में, नींदों में, ख्वाबों में तेरा ही चेहरा है अब तो सनम यादों पे, मेरे ख्यालों पे तेरा ही पहरा, तेरी कसम साँसों में, तू मेरी साँसों में बिन तेरे जान-ऐ-जान क्या ज़िन्दगी डरती हूँ हर पल मैं डरती हूँ तू छोड़ जाये ना मुझको कभी धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... जाने ना तू तो ये जाने ना कितना मेरे दिल ने चाहा तुझे दीवाने, मैंने तो अनजाने छुपके दुआओं में माँगा तुझे ये मर्ज़ी, ये मर्ज़ी रब की है जो मुझको जानेमन तू ना मिला छोड़ो भी, छोड़ो भी जाने दो मुझको ना तुझसे कोई गिला चाहत पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... हँसती है, ऐसे तू हँसती है जैसे बहारों में खिलती कली लगती है, तू मुझको लगती है थोड़ी मनचली पहले से मैं तुझ पे मरता था कहने से डरता था ये दास्ताँ आँखों में, ख्वाबों में, तू थी बसी ओ जाने जाँ धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे...

शेख़ जी - Sheikh Ji (Jagjit Singh, Face To Face)

Movie/Album: फेस टु फेस (1994) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर Performed By: जगजीत सिंह शेख़ जी थोड़ी-सी पी कर आइए मय है क्या शै फिर हमें बतलाइए शेख़ जी थोड़ी... आप क्यूँ हैं सारी दुनिया से जुदा आप भी दुश्मन मेरे बन जाइए शेख जी थोड़ी... क्या है अच्छा क्या बुरा, बन्दा नवाज़ आप समझें तो हमें समझाइए शेख जी थोड़ी... जाने दीजे अक्ल की बातें जनाब दिल की सुनिये और पीते जाइए शेख जी थोड़ी... उलझने दुनिया की सुलझा लेंगे हम आप अपनी ज़ुल्फ़ तो सुलझाइए शेख़ जी थोड़ी...

ना गोरिये - Na Goriye (B Praak, Harrdy Sandhu, Swasti Mehul, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक, हार्डी संधू, स्वस्ति मेहुल ओ कुड़ी मैनू केहन्दी (दी दी दी दी) ओ कुड़ी मैनू केहन्दी जुत्ती ले दे चूड़ियाँ ले दे ले दे मैनू हार वे इक तू मैनू ले दे बंगला ले दे नदियों पार वे जुत्ती ले दे... ओ कुड़ी मैनू केहन्दी मैनू जुत्ती ले दे सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये हो कन झुमके नु तरसदे रह गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये इक्को चीज़ मेरे कोळ प्यार बलिये ऐवें ना गरीबा नु तू मार बलिये इक्को चीज़ मेरे कोळ प्यार बलिये ऐवें ना गरीबा नु तू वे सारी दुनिया दे हाय बंगले पै गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये ओ कुड़ी मैनू केहन्दी मैनू जुत्ती ले दे सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये ओ कुड़ी मैनू केहन्दी... जुत्ती ले दे चूड़ियाँ ले दे... जे तू नखरे करने आ किसे होर कोळ कर जानी मैनू प्यार नि जे दे सकदी जा डुब के मर जा नी ओ जे तू करने है आ बेबी नखरे किसे होर कोळ कर जानी मैनू प्यार नि जे दे सकदी जा डुब के मर जा नी मेरे कोळ जानी सूट दो ही रह गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना ...

डोंट बी शाय अगेन - Don't Be Shy Again (Badshah, Gurdeep, Shalmali, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: बादशाह, मेलो डी Performed By: बादशाह, गुरदीप मेहंदी, शलमली खोलगड़े सुन मैं हूँ थोड़ा सनकी करूँ मन की बेबी गाना लगा दे थोड़ा फंकी नहीं मन की नहीं धन की ये बात है तेरे तन की पागल हो जाऊँ, जब तू हो रुबरु ना लम्बा ऊँचा गोरा चिट्टा फिर भी दिल में तू इश्क़ ने तेरे, किया है बेकाबू जैसा है वैसा ही पसंद मुझको तू जानू आई जस्ट वाना, फील यॉर बॉडी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी डोंट बी शाय माय हनी (सानु करे इशारे) आई वाना फील यॉर बॉडी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी डोंट बी शाय माय हनी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी फ्लाई माय हनी डोंट बी शाय माय हनी बेफिकर फ्लाई माय हनी डोंट बी शाय माय हनी मैं हूँ थोड़ा सनकी... कुछ भी बोले बिना, आँखों से तू बात करे ये शैतानी जाँ, बूझ के मेरे साथ करे तुझको देखे बिना, दिल मेरा अब कहीं लगे नहीं तेरे हुस्न पे आँखें सेक-सेक कर थके नहीं ऊपर से रात होती जा रही है नॉटी नॉटी नॉटी (नॉटी नॉटी नॉटी) डोंट बी शाय माय हनी आई वाना फील यॉर बॉडी...

ज़िंदगी - Zindagi (Papon, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: भार्गव पुरोहित Performed By: पैपॉन दिल की क्लास की, घंटी जो बजी आई यादें वो सारी दौड़ के क़िस्से फिर मिले, हाँ रख लूँ मैं उन्हें कुछ पन्ने किताबों के मोड़ के फिर से वो गली, है तू जो ले चली तो ठहरूँ मैं थोड़ा सा यहीं हूँ रुका हाँ हाँ ज़िंदगी तू बढ़ा हाँ हाँ ज़िन्दगी हूँ ग़लत तो बता ज़िंदगी दे दे सच का पता ज़िन्दगी हो, प्यारे थे भरम भी हम थोड़े बेशरम भी ना कोई थी शरारत आखिरी बचपने में जो सताए थे सामने पर भुलाए उन यारों से जेबें फिर भरी हो के रूबरू, अब आँखों में भरूँ वो लम्हें जो जीये थे कभी अब भले तू सता ज़िंदगी माफ़ तेरी ख़ता ज़िन्दगी ले मैं फिर से चला ज़िंदगी क्यूँ रुका था भला ज़िन्दगी

टकीला - Tequila (Sachin-Jigar, Divya Kumar, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: जिगर सरैया Performed By: सचिन-जिगर, दिव्य कुमार बाला भैया के सुभ विवाह की खुसी में पेस है सोनी बैंड की खास पेसकस सुनिए टकीला टकीला हो आज खुसी का दिन है आया बिल्कुल लल्लन टाप, टाप सोडा पानी नींबू के साथ क्या पीयेंगे आप टकीला बेटा अपना सूली चढ़ गया कल बन जाए बाप, बाप बाप के पैसों से कहिये क्या पीयेंगे आप टकीला मूड बना के, शॉट लगा ले नहीं तो चेपेंगे कंटाप टकीला अमा कुछ तो बोलीये मियाँ किस के हो लिए यारों से हाँ मुँह फेर के कहाँ को चल दिए टकीला शादी की ख़ुशी परमानेंट नहीं आज तो हँस के घोड़ी बैठे कल को रो लिए टकीला टाइम जाएगा, रिज़ल्ट आएगा के तेरी शादी हिट या फ्लॉप टकीला

प्यार तो था - Pyar Toh Tha (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: जुबिन नौटियाल, असीस कौर चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी फिरदी हवा ले आई केंदी वे दूर रेह्न्दी आ दिल विच रखिया मैं तेरी इश्कां दी गल्लाँ सारी पढ़-पढ़ दिन रात मैं तकियाँ प्यार तो था तब, प्यार ही है अब प्यार हमेशा ही रहेगा तू मेरा था तब, तू मेरा है अब मेरा हमेशा ही रहेगा जाने तू जाने, माने ना माने जाने तू जाने, माने ना माने इक दिन तू भी ये कहेगा प्यार तो था तब... प्यार छुपाये छुपता नहीं प्यार हुआ तो रुकता नहीं प्यार नसीबों से मिलता है प्यार सभी से होता नहीं प्यार तेरा, दर्द बन के मेरे दिल में रहेगा दर्द मेरा, प्यार बन के तेरा ही तेरा रहेगा दर्द तो था तब, दर्द ही है अब दर्द हमेशा ही रहेगा तू मेरा था... जाने तू जाने... चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी...